Saturday, November 16, 2024
Breaking News

ननिहाल में रह रही महिला पर हमला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना जंक्शन क्षेत्र के कस्बा मैण्डू निवासी एक महिला का मकान हडपने की नीयत से कुछ आरोपियों द्वारा उस पर बीती रात्रि को हमला बोल दिया गया और मारपीट करने के साथ उसका गला दबाने की कोशिश भी की गई और महिला के गले पर इसके निशान हैं।
बताया जाता है करीब 28 वर्षीय श्रीमती सुमन पत्नी हरदीप सिंह निवासी गांव आयरखेडा थाना राया मथुरा की कस्बा मैण्ड में ननिहाल है और वह अपने परिवार के साथ पिछले कुछ वर्षो से कस्बा मैण्डू स्थित अपनी ननिहाल में रह रही है और उसने अपना मकान भी बना लिया है। बताते हैं कुछ लोगों को उसका मकान रास नहीं आ रहा है और उसके मकान को कब्जाने की नीयत से कुछ आरोपियों द्वारा बीती रात्रि को उस पर हमला बोल दिया और उसके साथ मारपीट कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया और महिला का गला दबाने की भी कोशिश की गई। घटना की शिकायत थाना पुलिस से किये जाने पर पुलिस ने पीडिता को उपचार हेतु बागला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Read More »

पुलिस कार्यालय पर युवक हुआ बेहोश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस कप्तान कार्यालय पर आज अपने किसी कार्य से आये एक युवक के बेहोश होकर गिर जाने से पुलिस कार्यालय पर खलबली मच गई और पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल युवक को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बताया जाता है एक करीब 23 वर्षीय युवक सर्वेश कुमार पुत्र मुकन्दीलाल निवासी गांव खेमगढी अगसौली सिकन्द्राराऊ आज अपने किसी कार्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आया था लेकिन युवक अचानक ही चक्कर खाकर गिर पडा और बेहोश हो गया जिससे पुलिस कार्यालय पर भारी खलबली सी मच गई और युवक को पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। साथ ही युवक की तबियत बिगडने की सूचना परिजनों को दे दी गई।

Read More »

जर्जर हालत बिल्डिंग में चल रहा स्कूल डीएम से शिकायत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। चामड़ गेट डिब्बा गली स्थित विद्यालय की जर्जर अवस्था मे बिल्डिंग होने के कारण कभी भी कोई बडी अनहोनी हो सकती है और तो और जर्जर बिल्डिंग के कमरों में शिक्षा ग्रहण कर रहे मासूम बच्चों पर बडा हादसा हो सकता है।
डिब्बा गली के साथ खातीखाना स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में मोहन माँण्टेसरी स्कूल के संचालन को लेकर श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन समिति के तत्वावधान में जैन समाज के लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार को ज्ञापन सौंपकर स्थानकवासी जैन समिति ने डीएम को बताया कि मोहन माण्टेसरी स्कूल डिब्बा गली स्थित वैश्य अग्रवाल लोहिया जैन श्वेताम्बर पंचायती धर्मशाला में चलाया जा रहा है। यह बिल्डिंग जर्जर अवस्था मे होने से हादसे की आशंका बनी हुई है। सौ वर्ष पुरानी बिल्डिंग का यदि कोई भी हिस्सा गिरा तो बडा हादसा हो सकता है। समिति ने डीएम को यह भी बताया कि स्कूल मे बच्चों व शिक्षकों व कर्मचारियो के लिए न तो कोई शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की गई है और न ही खेलकूद का मैदान है।

Read More »

भाजपा के सदस्यता अभियान में दलित समाज ने लिया भाग

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत आज सिकन्द्राराऊ विधानसभा क्षेत्र के गांव सी ग्रेड बूथ सं. 273 अन्डौली में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा अनुसूचित मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर सिंह भैयाजी के मुख्य आतिथ्य में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया और दलित समाज के लोगों द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई।
विधानसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति जाटव समाज बाहुल्य गांव अन्डौली में भाजपा के सदस्यता अभियान में सभी लोगों ने बढ चढ़कर भाजपा की सदस्यता में भाग लिया और ग्राम प्रधान पति शेर सिंह ने स्वंय भाजपा की सदस्यता मिस कॉल कर ग्रहण की तथा गांव के धनपाल सिंह, चुन्नी लाल, अमर सिंह, सुनील कुमार, मनोज कुमार, सन्तोष कुमार, सुरजीत कुमार, योगेश कुमार बन्टी, सोहन सिंह, विनोद कुमार, देवेन्द्र कुमार, मोमराज सिंह आदि दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता मिस्ड काॅल देकर ग्रहण की।

Read More »

खाद्य विभाग की सब्जी विक्रेताओं पर छापेमारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग द्वारा शिकंजा कसने के क्रम में खाद्य विभाग की टीम द्वारा अब सब्जी विक्रेताओं व आढतियों पर छापेमारी की जा रही है जिससे कि कैमिकल युक्त व रंग चढी हुई सब्जियों की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसकर कार्यवाही की जा सके और इसी के तहत आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा हाथरस, सासनी आदि स्थानों पर थोक व फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी कर सब्जियों के सैम्पल भरे गये हैं। खाद्य विभाग की छापेमारी से सब्जी विक्रेताओं में खलबली मच गई है।
शासन व खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी के आदेश पर आज खाद्य विभाग की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा शहर के अलीगढ रोड स्थित नवीन सब्जी मण्डी व अलीगढ रोड पर तथा नवीन सब्जी मण्डी सासनी व कोतवाली चौराहा सासनी आदि स्थानों पर स्थित सब्जी के आढतियों थोक व फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर औचक छापेमारी की गई

Read More »

लापता किशोर मिला मौसा के घर

हसायन/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गांव नगला सकत से कल लापता हुए किशोर को थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही व खोजबीन करते हुए उसे उसके मौसा के घर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। किशोर के लापता होने पर उसके परिजनों द्वारा अपहरण की आशंकायें व्यक्त की जा रही थीं।
उक्त सम्बंध में थाना हसायन प्रभारी जगदीश चन्द्र ने आज प्रेस को बताया कि पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 31 जुलाई की रात्रि को घर से लापता हुए करीब 16 वर्षीय किशोर प्रियांशु पुत्र धीरेश कुमार निवासी गांव नगला सकत की कल डायल 100 पर अपहरण की सूचना दी गई थी जिस पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए व हमराही पुलिस बल के सहयोग से प्रियांशु को उसके मौसा मनोज तौमर निवासी गांव पिवारी थाना मारहरा एटा के यहां से सकुशल बरामद कर शिकायतकर्ता उसके चाचा अखण्ड प्रताप सिंह एड. एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रभा तौमर निवासीगण नगला सकत हाल निवासी अईयापुर कला हाथरस के सुपुर्द किया गया है।

Read More »

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरदोई में आज एक युवक ने ग्रहक्लेश के चलते फांसी के फन्दे पर झूलकर आत्महत्या कर ली और घटना की खबर से परिजनों में कोतवाली मच गया और घटना की सूचना पाकर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव बहरदोई निवासी करीब 24 वर्षीय एक युवक राजेश पुत्र सुल्तान सिंह ने आज ग्रहक्लेश के चलते अपने घर पर ही फांसी के फन्दे पर झूलकर आत्महत्या कर मौत को चूम लिया तथा युवक की मौत की खबर से पूरे गांव में भारी सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। घटना के सम्बंध में कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि आपसी विवाद में मानसिक तनाव के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

Read More »

युवा उद्योग व्यापार मंडल की विधानसभा इकाईयां गठित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. युवा उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में राष्ट्रीय व प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार संगठन विधानसभा ईकाईयों के गठन की घोषणा के साथ ही संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अरुण कुलश्रेष्ठ व जिला महामंत्री ललतेश गुप्ता ने बताया कि हाथरस विधानसभा का अध्यक्ष अनुज कुमार संत, सादाबाद विधानसभा अध्यक्ष अवधेश गहलौत, सिकन्द्राराऊ विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता को नामित किया गया है।
वही हाथरस नगर अध्यक्ष पद पर योगेश वार्ष्णेय सानू, जिला कोषाध्यक्ष पर सिकन्द्राराऊ से शुभम माहेश्वरी, सासनी नगर अध्यक्ष पद पर धीरज कुमार दीक्षित, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय जैसवाल, दिनेश वार्ष्णेय डैनी, मदनगोपाल वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय, कृष्ण कुमार अग्रवाल को उपाध्यक्ष, अवधेश शुक्ला, अंकुर अग्रवाल को जिला संगठन मंत्री, विजेन्द्र सिंह वर्मा, रुपकिशोर जीके, विश्वनाथ आर्य को जिला सचिव नामित किया गया।

Read More »

उन्नाव की बेटी व वकील के स्वास्थ्य लाभ के लिये हवन यज्ञ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उन्नाव की बेटी और उनके वकील जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए अपना घर आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें परमपिता परमात्मा से कामना की बेटी और वकील को जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिले और वह अपने हक की लड़ाई लड़ सकें। पूरे भारत की हर व्यक्ति उस बेटी के साथ खड़ा है और उसकी न्याय की गुहार केंद्र व प्रदेश सरकार से कर रहा है।
इस अवसर पर मदनलाल वाष्र्णेय, ओमप्रकाश गुप्ता, चमनेश कुमार राजपूत, राकेश कुमार अग्रवाल, डॉ. संजीव अग्रवाल, रामगोपाल दीक्षित एवं प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य मौजूद थे। आश्रम के अलावा शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक इंदिरा गांधी पार्क रवि कुंज में अविनाश पचौरी की अध्यक्षता व संजय कप्तान के संचालन में हुई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार एक बेटी के साथ एक जनप्रतिनिधि द्वारा घिनौना कृत्य किया गया और उसका नामोनिशान मिटाने का काम किया गया, लेकिन कोई कुछ भी कर ले भाजपा अपनी ताकत का कितना भी गलत इस्तेमाल कर ले, परमपिता परमात्मा उस बेटी के साथ अन्याय नहीं होने देगा और पूरी कांग्रेस पार्टी के लोगों ने परमपिता से कामना की कि उसे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें एवं उसे इतनी मजबूती दें कि वह अपनी लड़ाई को लड़ सकें।

Read More »

गर्भवती गाय की मौत, ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला सिंह में एक गर्भवती गाय की जंगलों में विचरते वक्त मौत हो गई। जिसके शव का ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार कर दिया। गांव नगला स्रिंह में एक आवारा गाय घूमती थी। ग्रामीणों ने बताया कि गाय गर्भवती थी। किन्ही कारणोंवश गाय की मौत हो गई। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वह जंगलों को गये और मृत गाय के शव को विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ दूसरी जगह ले जाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान सैकडों ग्रामीणों ने मृत गाय के शव पर कपडा, नमक आदि डालकर पूजा अर्चना कर मृत गाय और उसके पेट में पल रहे शिशु की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की।

Read More »