पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान करने के लिए रायबरेली जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। तीर का पुरवा, गोकना घाट व गोला घाट, गेंगासो, डलमऊ समेत कई इलाकों में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना की। जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारियों व नगर पंचायत के कर्मचारियों ने घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की।
गोकना घाट के पुजारी पं० जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार की शाम से गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा होने लगा, रात भी घाट पर ही गुजारी और ब्रम्हमुहूर्त में गंगा स्नान किया। कार्तिक पूर्णिमा पर घाटों पर प्राचीन परम्पराओं का संगम भी देखने को मिलता है। प्रशासन की ओर से घाटों पर चेंजिंग रूम, सुरक्षा व्यवस्था, नाव नाविकों समेत सभी तरह की व्यवस्था की गई है।
Home » मुख्य समाचार » कार्तिक पूर्णिमा पर जिले के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी