फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में सीएम डैशबोर्ड के संबंध में बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ जिले के समस्त अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में जिलाधिकारी ने डीसीएनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के समूह बनाए जाए, ताकि महिलाएं सशक्त बन सकें और सरकार द्वारा चल रही इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि 200 बेड के संचालित अस्पताल में कुछ उपकरण खराब है, उनको शीघ्र ही सही कराये जिससे जनता को किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो। डेयरी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में ज्यादा से ज्यादा दुग्ध समितियां बनाई जाए। जिससे इसका उपयोग पशुपालक कर सकें। डीएम ने बैठक के अनुपस्थित रहने और कार्यो में शिथिलता बरतने वाले दुग्ध कोऑपरेटिव अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश दिए। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा समितियों का निर्माण कराया जाए। जिससे इन समितियों से लोगों की आय बढ़ाने में मदद मिल सके। जिलाधिकारी ने कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा दिव्यंता प्रमाण पत्र बनाए जाने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी इस बात पर खासे नाराज दिखे कि उनके काम की प्रगति अत्यंत ही धीमी है। साथ ही साथ जहां जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं वहां की सड़के अत्यंत खराब हो गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि अब इस तरह की शिकायत आई तो आप पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। साथ ही साथ लोकेशन पर जाने से पहले फाइल पर उस स्थान को अंकित करें और संपूर्ण कार्य फाइल पर उपलब्ध कराये। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।