हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पैसे डबल कर देने का लालच देकर ग्रामीणों से ठगी करने वाले ढोंगी बाबा को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर लात घुसों से पीटा। ढोंगी बाबा की ग्रामीणों द्वारा की जा रही पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
आपको बता दे हाथरस जिले के थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव महमुदपुर के ग्रामीणों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे ग्रामीण एक बाबा को लात घुसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे है। ग्रामीणों द्वारा बाबा को ढोंगी बाबा बताकर पीट रहे है। ग्रामीणों का आरोप है की ढोंगी बाबा ग्रामीणों के पैसे डबल कर देने का लालच देता है फिर पैसे ठग कर भाग जाता है। ग्रामीणों की पकड़ में आया ढोंगी बाबा पहले भी ग्रामीणों से पैसो का लालच देकर ठगी कर चुका है। वही इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी ने किसी भी तरफ से कोई तहरीर न आने की बात कही है।
लाखों की लागात से बनेगी नगला विश्नू आजाद नगर की गलियाॅ-मेयर नूतन राठौर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा नगर में कराये जा रहे विकास कार्य के चलते वार्ड नम्बर छः आजाद नगर, नगला विश्नू आदि क्षेत्र में आरसीसी गलियों को निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। क्षेत्रीय पाषर्द के साथ क्षेत्र की जनता भी मौजूद रही।
नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा नगर में कराये जा रहे विकास कार्य के चलते आज नगला विश्नू में क्षेत्रीय पार्षद राकेश यादव के साथ मिलकर लाखों की लागात से बनने वाली आरसीसी गलियों के निर्माण का भूमि पूजन श्रीफल तोड कर किया। क्षेत्रीय जनता द्वारा फूल माला पहनाकर महापौर का स्वागत भी किया। वही वार्ड नम्बर छः गुरू नगर आजाद नगर में भी भूमि पूजन किया गया। कल्लू के अमर सिंह के मकान से लेकर प्रभूदयाल के मकान से श्यामसुन्दर के मकान तक सीसी गलियों का निर्माण कार्य किया जायेगा। वही आजाद नगर बघेल गली से लेकर राठौर धर्मशाला तक सीसी सड़क निर्माण के साथ आस-पास की नालियों को भी सही कराया जायेगा। क्षेत्रीय पार्षद विधियाराम शंखवार के साथ क्षेत्रीय जनता आशीष यादव मुकुल गुप्ता के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।
स्मार्ट सिटी की शुरूआत शहर में लगने लगे स्टील के कूड़ेदान
जनता के सहयोग से बनाया जायेगा शहर का स्मार्ट सिटी- महापौर नूतन राठौर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दिन प्रदेश सरकार द्वारा फिरोजाबाद मथुरा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आदेश किये गये थे। इसी क्रम में नगर निगम फिरोजाबाद की महापौर ने स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम की शुरूआत नगर में स्टील के कूडेदान लगाने की शुरूआत कर दी।
इस मौके पर महापौर नूतन राठौर ने बताया कि अपने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जनता के सहयोग की बहुत आवश्यकता है। शहर की जनता चाहे तो स्मार्ट सिटी बना सकती है। वह चाहे तो स्मार्ट सिटी को इच्छानुसार कुछ भी कर सकती है। शहर को स्वाच्छता अभियान के चलते बैहतर बनाने के लिए स्वच्छता भारत मिशन के चलते आज नगर के गाॅधी पार्क चैराहा पर स्टील के कूडेदान रखे गये है। जिसमें सूखा कूडा, गीला कूडा डालने की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। नगर निगम क्षेत्र में लगभग सात सौ कूडेदान स्टील के लगवाये जायेगे। जिनकी देख रेख स्वंय जनता करेगी। उन्होने कहा कि सरकार योजनाओं के चलते आप के लिए कार्य करती है इस में आप का सहयोग अति आवश्यक है। कूडेदानों की सुरक्षा का जिम्मा भी जनता को लेना होगा। इस मौके पर पार्षद हरिओम वर्मा, रेखायादव, कासिम सिद्दकी, प्रमोद राजौरिया , आशीष यादव मुकुल गुप्ता के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे।
जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नसूपुर सजैती निवासी बृजेश कुमार का जमीन को लेकर पडोस के ही रवीन्द्र कुमार से विवाद हो गया। मारपीट के दौरान उक्त लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो लोगो को मौके पर पकड कर थाने ले गयी। वही दूसरी घटना में जसराना निवासी मुकेश कुमार का जमीनी विवाद राजेश उसके परिजनों ने चल रहा है। जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा है खेत जोतने को लेकर दोनो लोगो में मारपीट हो गयी।
करंट लगने से युवक की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव नगला सकटू में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव नगला सकटू निवासी भूपेन्द्र उर्फछोटे पुत्र जयवीर अपने घर पर कुछ काम कर रहा था। उसी दौरान उसको करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुचे थानाध्यक्ष खैरगढ़ जयेंन्द्र मौर्या ने बताया कि युवक की मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया हैै।
संदिग्ध हालत में युवक झुलसा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के भीकनपुर में एक युवक संदिग्ध हालत में झुलस गया। जिसको उपचार के लिए इलाका पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के भीकनपुर निवासी 30 वर्षीय बन्टू पुत्र छोटेलाल आज सुबह संदिग्ध हालत में झुलस गया। जिसको मौके पर पहुंची इलाका पुलिस द्वारा उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाॅं उसका उपचार किया।
सड़क हादसों में पांच लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।
थाना उत्तर के सत्यनगर निवासी 23 वर्षीय बौबी पुत्र मानीराम अपने साथ 35 वर्षीय कलावली पत्नी मोहनलाल, 17 वर्षीय कु0 शिवानी पुत्री मोहनलाल को बाइक पर बिठाकर कहीं जा रहा था। उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। जिससे बाइक सवार उक्त तीनों लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। दूसरी घटना में थाना लाइनपार क्षेत्र के ओमनगर निवासी 28 वर्षीय अमित पुत्र हरगोविन्द भी सड़क हादसे में घायल हो गया। जिसका भी सरकारी अस्पताल में उपचार किया गया। वही जसराना क्षेत्र के अतुर्रा निवासी गोरेलाल की 14 वर्षीय पुत्र कु0 विनीता भी सड़क हादसें में घायल हो गयी।
गिर्राज प्रसाद गुप्ता ने लेखा महानियंत्रक का पदभार संभाला
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गिर्राज प्रसाद गुप्ता ने आज यहां राष्ट्रीय राजधानी में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के रूप में पदभार संभाला हैं। श्री गिर्राज प्रसाद गुप्ता 1983 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) अधिकारी हैं। इससे पहले सरकार ने इन्हें वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में महानियंत्रक लेखा नियुक्त किया था। श्री गुप्ता को केंद्र सरकार में काम करने का व्यापक अनुभव है। उन्होंने सीबीडीटी, ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा वित्त मंत्रालय में कुछ पदों पर काम किया है। श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन संस्थान (एनआईएफएम) फरीदाबाद के निदेशक के रूप में भी काम किया है। लेखा के अतिरिक्त महानियंत्रक के रूप में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के विकास और कार्यान्वयन के रूप में उनके काम को काफी सराहा गया है। श्री गुप्ता प्रत्यक्ष लाभ हस्तांत्रण के लिए सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचा तथा भारत सरकार के अन्य वित्तीय प्रबंधन मॉड्यूल की रीढ़ रहे हैं। उन्होंने भूटान में संयुक्त उद्गम मेगा हाइडिल पावर प्रोजेक्ट के निदेशक (वित्त) के रूप में भी काम किया है।
Read More »कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया गया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक, लोक, शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री श्री जितेन्द्र सिंह ने आज नई दिल्ली में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में अनुकम्पा आधार पर चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक सुधार तथा लोक शिकायत तथा पेंशन विभाग के सचिव श्री के वी ईअपेन और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। चुने गए 9 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस अवसर पर डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि अनुकम्पा आधार पर नियुक्तियों के लिए सरकार की एक प्रणाली है, जिसमें सेवा निवृत्ति से पहले जिस सरकारी कर्मचारियों का निधन हो जाता है उसके आश्रितों को रोजगार दिया जाता है। उचित आवेदकों की नियुक्ति उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर की जाती है और आजीविका को समर्थन देने के लिए की जाती है।
लाखों की लागत से बनी सालेपुर पानी टंकी का ट्रांसफार्मर फुंका
पानी को लेकर एक एक बूंद को तरसे ग्राम वासी
प्रधान व ग्रामीणों के शिकायत के बाद भी नहीं लगा नया ट्रांसफार्मर पानी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
पानी टंकी का ट्रांसफार्मर फुंक जाने से तीन दिनों से सूखी पड़ी टोटी पानी के लिए हाहाकार
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की नए ट्रांसफार्मर लगवाने की अपील की
करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। करारी थाना क्षेत्र के सालेपुर गाँव में बनी लाखों की लागत से पानी टंकी का ट्रान्सफार्मर तीन दिनों से फूंका हुवा है। जिससे गाँव की टोंटियों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और लोग पानी के लिए एक एक बूंद को तरस रहे है। जबकि ट्रान्सफार्मर जल जाने की शिकायत सालेपुर भाजपा नेता मो. अजमल शाह उर्फ बाबा जी ने उच्च अधिकारियों से की पर कोई भी सुनवाई नहीं हो सकी। इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। उक्त समस्या से निदान के लिए ग्रामीणों ने कौशाम्बी जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी टंकी में नए ट्रान्सफार्मर लगवाने की अपील की है।