कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसी भी व्यक्ति द्वारा व्यवसायिक प्रयोजन हेतु मिट्टी खनन विशेष रूप से जे0सी0बी अथवा मशीनों का प्रयोग बिना खातेदार की शपथ पत्र पर लिखित सहमति तथा इस निमित्त जिलाधिकारी के स्तर से निर्गत अनुमति के बिना नही किया जा सकेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी खनन पंकज वर्मा ने बताया कि शासन द्वारा साधारण मिट्टी की रायल्टी शून्य कर दी गयी है। ग्रामीण आंचलों में किसी भूमि के खातेदार द्वारा अपने भूखण्ड से स्वयं के उपयोग हेतु मिट्टी उठाकर ले जाने हेतु खनन अनुज्ञा-पत्र (एम0एम0-10) की आश्यकता नही है। किन्तु व्यवसाय हेतु किये जाने वाले साधारण मिट्टी के खनन के लिए खनन अनुज्ञा पत्र प्राप्त करना आवश्यक है।
राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर को दीवानी न्यायालय परिसर में होगी आयोजित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन में मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के निर्देशन में माह सितंबर में दिनांक 14 सितंबर 2019 द्वितीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर, कानपुर देहात में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलकान्त गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 पराक्रय लिखित अधिनियम के वाद विद्युत एवं जल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवाद), राजस्व वाद, व्यवहारिक वाद, पारिवारिक वाद, उत्तराधिकार के वाद तथा अन्य वाद/प्रकरण अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किये जाने हेतु लिए जायेंगे।
शिक्षा की नीतियाँ शिक्षकों को बनाने दें – डॉ. दीपकुमार शुक्ल
व्यापक अर्थ में शिक्षा व्यक्ति की अंतर्निहित क्षमता तथा उसके व्यक्तित्व को विकसित करने वाली एक सतत एवं सोद्देश्य सामाजिक प्रक्रिया है। इसी प्रक्रिया के तहत व्यक्ति समाज में वयस्क की भूमिका निभाने के योग्य बन पाता है। शिक्षा शब्द शिक्ष धातु से बना है। जिसका अर्थ होता है सीखना और सिखाना। सीखने सिखाने की प्रक्रिया व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक अनवरत चलती रहती है। अनेक विद्वानों का यह भी मत है कि गर्भस्थ शिशु भी माँ के माध्यम से ज्ञान को आत्मसात करने का प्रयास करता है। इसकी प्रामाणिकता के लिए प्रायः लोग अभिमन्यु का उदाहरण देते हैं। गर्भवती स्त्रियों को महापुरुषों की कथाएँ तथा सदविचार सुनाने की परम्परा भारतवर्ष में प्राचीन काल से रही है। जिसका उद्देश्य गर्भस्थ शिशु में सदविचारों का प्रत्यारोपण करना होता था। जन्म के पूर्व से मृत्यपर्यन्त चलने वाली शिक्षा प्रक्रिया के इस व्यापक स्वरूप को किसी भी मनुष्य की जन्मजात शक्तियों के विकास, उसके ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि तथा व्यवहार में परिवर्तन के रूप में देखा जा सकता है। इससे पृथक शिक्षा प्रक्रिया का एक संकुचित स्वरूप भी है। जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को एक निश्चित समय व स्थान (विद्यालय आदि) पर सुनियोजित ढंग से एक निश्चित पाठ्यक्रम तथा निश्चित प्रक्रिया के तहत शिक्षित किया जाता है। परीक्षा उत्तीर्ण करके प्रमाण-पत्र प्राप्त करना इस प्रक्रिया का प्रमुख उद्देश्य होता है।
Read More »आर्थिक तंगी में कहीं दम न तोड़ दे नन्ही संजना कि प्रतिभा
हैपकिडो बॉक्सिंग में देश का नाम रोशन करना चाहती है फलवाले वाले की बेटी
कानपुर, महेंद्र कुमार। “”लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती”” यह कविता इस नन्ही खिलाडी की ज़िंदगी पर बिलकुल सही बैठती है क्योंकि कुछ इसी तरह का जज्बा इस नन्हीं प्रतिभा संजना के अंदर नजर आता है जो अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए गरीबी और मुफलिसी का सामना करते हुए हैपकिडो में जोरदार प्रदर्शन कर अपने घरवालो और गुरु के साथ ही देश का नाम भी रोशन करने का ख़्वाब अपने मन में संजोये हुए है। डबल पुलिया चौराहे पर फल का ठेला लगाने वाले जयप्रकश नगर काकादेव निवासी फूलचन्द और उनकी पत्नी लक्ष्मी जो की इस बच्ची के माता-पिता है। उनकी ख्वाहिश है कि उनकी बेटी पढाई के साथ ही खेल की दुनिया में आसमान चूमे वंही बेटी भी उनके सपने को पूरा करने के लिए दिनरात पसीना बहाने में जुटी हुई है।
श्रमिकों को टीबी के प्रति जागरूक करने की मुहिम शुरू
भ्रांतियों को दूर कर जागरुकता लाने के लिए एम्प्लाई एलईडी मॉडल पर काम
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सन 2025 तक देश से क्षय रोग यानि टीबी के पूरी तरह से खात्मे के संकल्प को साकार करने में जहां तमाम सरकारी विभाग आगे आए हैं वहीं अब उद्योगपतियों ने भी खुले मन से इस बीमारी को खत्म करने में पूर्ण सहयोग देने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत आज आरएसपीएल के घड़ी डिटर्जेंट फैक्ट्री, चौबेपुर से हुई, जहाँ जिला क्षय रोग अधिकारी, डॉ जीके मिश्रा ने फैक्ट्री में काम कर रहे सभी कर्मचारियों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया डॉ जीके मिश्रा ने कहा कि टीबी रोग को लोग छिपाने का प्रयास करते हैं, जबकि अन्य संक्रामक रोग की तरह टीबी भी एक संक्रामक रोग है जो मरीजों के खाँसने और थूकने से फैलता है । अगर आपको दो हफ़्ते तक खांसी आ रही है तो इसे नजरअंदाज ना करें और जांच करवायें क्योंकि ये टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इलाज का पूरा कोर्स करने से टीबी की बीमारी आसानी से सही हो सकती है। अक्सर लोग पूरा कोर्स नहीं करते हैं, जिससे टीबी रोग बढ़ता जाता है। उन्होंने कहा की जो लोग भी भी प्राइवेट इलाज करवा रहे हैं और आगे का इलाज करवाने में असक्षम हैं वो हमारे साथ जुड़कर मुफ्त लाभ पा सकते हैं।
दबंगों ने किया गरीब परिवार की जमीन पर कब्जा
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिरहाई रहने वाले एक गरीब परिवार की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई दिखाई दे रही है दबंगों ने गरीब परिवार की जमीन पर कब्जा करने के लिए गेट लगा दिया है। जिसके बाद गरीब परिवार अपनी शिकायत करने बकेवर थाने पहुंचा। लेकिन पुलिस ने गरीब परिवार की कोई मदद नहीं की जिसके बाद दबंग लगातार गरीब परिवार को टॉर्चर कर रहे हैं और उनको धमकी दे रहे हैं कि अपनी जमीन छोड़कर चले जाए गरीब परिवार ने कई बार एसडीएम और क्षेत्राधिकारी से शिकायत की लेकिन किसी भी अधिकारी ने कोई भी मदद नहीं की जिसके बाद आज गरीब परिवार अपनी फरियाद लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचा जहां उसने बताया कि पुलिस और दबंगों द्वारा मिलकर हम पर दबाव बनाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि आप अपनी जमीन छोड़कर चले जाएं और अगर आपने अपनी जमीन नहीं छोड़ी तो अंजाम बहुत बुरा होगा। जिसके बाद से पीड़ित परिवार काफी परेशान है और एसएसपी से अपनी परेशानी की गुहार लगा रहे हैं।
Read More »ढोंगी बाबा की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पैसे डबल कर देने का लालच देकर ग्रामीणों से ठगी करने वाले ढोंगी बाबा को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर लात घुसों से पीटा। ढोंगी बाबा की ग्रामीणों द्वारा की जा रही पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
आपको बता दे हाथरस जिले के थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव महमुदपुर के ग्रामीणों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे ग्रामीण एक बाबा को लात घुसों से पीटते हुए दिखाई दे रहे है। ग्रामीणों द्वारा बाबा को ढोंगी बाबा बताकर पीट रहे है। ग्रामीणों का आरोप है की ढोंगी बाबा ग्रामीणों के पैसे डबल कर देने का लालच देता है फिर पैसे ठग कर भाग जाता है। ग्रामीणों की पकड़ में आया ढोंगी बाबा पहले भी ग्रामीणों से पैसो का लालच देकर ठगी कर चुका है। वही इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी ने किसी भी तरफ से कोई तहरीर न आने की बात कही है।
लाखों की लागात से बनेगी नगला विश्नू आजाद नगर की गलियाॅ-मेयर नूतन राठौर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा नगर में कराये जा रहे विकास कार्य के चलते वार्ड नम्बर छः आजाद नगर, नगला विश्नू आदि क्षेत्र में आरसीसी गलियों को निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। क्षेत्रीय पाषर्द के साथ क्षेत्र की जनता भी मौजूद रही।
नगर निगम की महापौर नूतन राठौर द्वारा नगर में कराये जा रहे विकास कार्य के चलते आज नगला विश्नू में क्षेत्रीय पार्षद राकेश यादव के साथ मिलकर लाखों की लागात से बनने वाली आरसीसी गलियों के निर्माण का भूमि पूजन श्रीफल तोड कर किया। क्षेत्रीय जनता द्वारा फूल माला पहनाकर महापौर का स्वागत भी किया। वही वार्ड नम्बर छः गुरू नगर आजाद नगर में भी भूमि पूजन किया गया। कल्लू के अमर सिंह के मकान से लेकर प्रभूदयाल के मकान से श्यामसुन्दर के मकान तक सीसी गलियों का निर्माण कार्य किया जायेगा। वही आजाद नगर बघेल गली से लेकर राठौर धर्मशाला तक सीसी सड़क निर्माण के साथ आस-पास की नालियों को भी सही कराया जायेगा। क्षेत्रीय पार्षद विधियाराम शंखवार के साथ क्षेत्रीय जनता आशीष यादव मुकुल गुप्ता के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।
स्मार्ट सिटी की शुरूआत शहर में लगने लगे स्टील के कूड़ेदान
जनता के सहयोग से बनाया जायेगा शहर का स्मार्ट सिटी- महापौर नूतन राठौर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दिन प्रदेश सरकार द्वारा फिरोजाबाद मथुरा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आदेश किये गये थे। इसी क्रम में नगर निगम फिरोजाबाद की महापौर ने स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम की शुरूआत नगर में स्टील के कूडेदान लगाने की शुरूआत कर दी।
इस मौके पर महापौर नूतन राठौर ने बताया कि अपने शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जनता के सहयोग की बहुत आवश्यकता है। शहर की जनता चाहे तो स्मार्ट सिटी बना सकती है। वह चाहे तो स्मार्ट सिटी को इच्छानुसार कुछ भी कर सकती है। शहर को स्वाच्छता अभियान के चलते बैहतर बनाने के लिए स्वच्छता भारत मिशन के चलते आज नगर के गाॅधी पार्क चैराहा पर स्टील के कूडेदान रखे गये है। जिसमें सूखा कूडा, गीला कूडा डालने की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। नगर निगम क्षेत्र में लगभग सात सौ कूडेदान स्टील के लगवाये जायेगे। जिनकी देख रेख स्वंय जनता करेगी। उन्होने कहा कि सरकार योजनाओं के चलते आप के लिए कार्य करती है इस में आप का सहयोग अति आवश्यक है। कूडेदानों की सुरक्षा का जिम्मा भी जनता को लेना होगा। इस मौके पर पार्षद हरिओम वर्मा, रेखायादव, कासिम सिद्दकी, प्रमोद राजौरिया , आशीष यादव मुकुल गुप्ता के साथ कई अन्य लोग मौजूद थे।
जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में दो लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नसूपुर सजैती निवासी बृजेश कुमार का जमीन को लेकर पडोस के ही रवीन्द्र कुमार से विवाद हो गया। मारपीट के दौरान उक्त लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो लोगो को मौके पर पकड कर थाने ले गयी। वही दूसरी घटना में जसराना निवासी मुकेश कुमार का जमीनी विवाद राजेश उसके परिजनों ने चल रहा है। जमीन का विवाद न्यायालय में चल रहा है खेत जोतने को लेकर दोनो लोगो में मारपीट हो गयी।