Sunday, September 22, 2024
Breaking News

निराश्रित दिव्यांगजन के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र हेतु आवेदन आमंत्रित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला दिव्यांगजन सशाक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश में मानसिक मंदित तथा मानसिक रूप से रूग्ण निराश्रित दिव्यांगजन हेतु आश्रय गृह सह प्रशिाक्षण केन्द्रों के संचालन हेतु स्वैच्छिक संगठनों को सहायता प्रदान किए जाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है।
उन्होने बताया कि निःशक्त व्यक्ति (सामान्य अवसर, अधिकारों का संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अन्तर्गत पंजीकृत प्रदेश के स्वैच्छिक संगठन जो मानसिक मंदिता के क्षेत्र में अनुभव तथा उक्त योजना हेतु पात्रता रखते हों, दिव्यांगजन सशाक्तीकरण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट http:uphwd.gov.in से प्रशनगत योजना से सम्बंधित दिशाा-निर्देशा व आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

उपराष्ट्रपति ने विधायिकाओं के कामकाज में बाधाओं के खिलाफ आगाह किया

सदस्यों से नई शुरूआत करने का अनुरोध किया
सदस्यों से राज्यसभा में स्‍वत निरस्‍त हो जाने वाले विधेयकों पर सुझाव मांगे
वरिष्ठ सदस्यों के प्रतिनिधित्व वाली राज्यसभा को औरों के लिए रोल मॉडल बनना चाहिएः उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री एम. वेंकैया नायडू ने विधायिकाओं के कामकाज में आने वाली बाधाओं से देश में लोकतंत्र खतरे में पड़ने की बनती धारणा के खिलाफ सांसदों को आगाह करते हुए उन्हें अपने कामकाज के तरीकों और सोच में बदलाव लाने की सलाह दी है।
श्री नायडू ने आज सदन में कहा कि विधायिकाओं के कामकाज में लगातार बाधा उत्पन्न होने से इसे लेकर लोगों के बीच नकारात्मक धारणा बनने के बारे में वे पहले भी कई बार सदस्यों को आगाह कर चुके है। उन्‍होंने कहा कामकाज में बाधा आने से कार्यदिवसों का भारी नुकसान होता है जिसकी वजह से कई विधेयक पारित नहीं हो पाते तथा लोकसभा का कार्यकाल समाप्‍त हो जाने पर ऐसे विधेयक राज्‍य सभा में स्वतः निरस्त हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्न काल के व्यर्थ जाने वाले हर घंटे का मतलब होता है सरकार द्वारा लागू की जाने वाली नीतियों से जुड़े मुद्दों पर सदस्यों द्वारा सवाल पूछे जाने के अवसरों का खत्म होना।

Read More »

अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने रांची में सामूहिक योगाभ्‍यास का नेतृत्‍व किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रांची में सामूहिक योगाभ्‍यास में हिस्‍सा लिया। योगाभ्‍यास सत्र आरंभ होने के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमारा आदर्श वाक्‍य शांति, सद्भाव और प्रगति के लिए योग होना चाहिए।’
इस अवसर पर सभी का अभिवादन करते हुए उन्‍होंने योग के संदेश का प्रचार प्रसार करने में अहम भूमिका निभाने वाले मीडिया कर्मियों और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे आधुनिक योग के संदेश को शहरों से गांवो तक और गरीब और आदिवासी समुदाय के लोगों के घर तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्‍होंने योग को बीमारियों से सबसे ज्‍यादा तकलीफ उठाने वाले गरीब और आदिवासी लोगों के जीवन का अभिन्‍न अंग बनाए जाने पर जोर दिया।

Read More »

रसायन तथा उर्वरक मंत्रालय ने अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 2019 मनाया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रसायन तथा अर्वरक मंत्रालय तथा इसके अधीन सार्वजनिक प्रतिष्‍ठानों तथा संस्‍थानों ने आज अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 2019 मनाया। सभी सार्वजनिक प्रतिष्‍ठानों ने विशेषज्ञों और शिक्षकों के निर्देशन में विशेष आयोजन किया, स्‍पर्धा तथा सामूहिक रूप से योग अभ्‍यास किया। इसमें कर्मचारियों तथा उनके परिजनों ने सक्रिय भागीदारी की।
कर्मचारियों ने योग को जीवन का हिस्‍सा बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम में योगाभ्‍यास और ध्‍यान के साथ-साथ शरीर मस्तिष्‍क के बीच संतुलन बनाने, उत्‍पादकता बढ़ाने और सद्भाव स्‍थापना में योग के महत्‍व पर वार्ता का आयोजन भी किया गया। इसके अतिरिक्‍त योग के लाभकारी प्रभाव के बारे में लेखन, पोस्‍टर बनाना, ऑनलाईन क्‍विज़, नारा तथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Read More »

दिल्ली में रक्षा मंत्री ने योग दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 5वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के पास राजपथ पर हजारों लोगों के साथ सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रक्षा राज्य मंत्री श्री श्रीपद येसो नाईक के साथ मिलकर झारखंड के रांची में योग सत्र में भाग लेकर पूरे देश का योग दिवस पर नेतृत्व किया।
रक्षा मंत्री ने योग सत्र में भाग लेने आए उत्साहीजनों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि योग दिवस मानव सभ्यता का एक ऐतिहासिक दिन बन चुका है। यह समूची दुनिया को एक साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है। टोक्यो से लेकर सेन फ्रांसिस्को तक लोग उगते सूरज की किरणों का स्वागत योग के साथ कर रहे है।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2019 संसद में मनाया गया

योग स्मरण शक्ति पर प्रवीणता हासिल करने की चेतन प्रक्रिया है. प्रह्लाद जोशी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, अन्य मंत्री और सांसद भी शामिल हुए। श्री जोशी ने महार्षि पतंजलि उद्धृत करते हुए कहा, “योग स्मरण शक्ति पर प्रवीणता हासिल करने की चेतन प्रक्रिया है।

Read More »

डॉ. जितेन्‍द्र सिंह 5वें अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम में शामिल हुए

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्‍द्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री, कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन, परमाणु उर्जा तथा अंतरिक्ष राज्‍य मंत्री डॉ. ‍जितेन्‍द्र सिंह आज नई दिल्‍ली में 5वें अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम में शामिल हुए।
डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने नई दिल्‍ली में नारायणा के सत्‍या पार्क, लोहा मंडी में योग कार्यक्रम का नेतृत्‍व किया। दैनिक जीवन में योग के महत्‍व पर बल देते हुए उन्‍होंने कहा कि योग अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य बनाये रखने में मदद देता है, विशेषकर आजकल जीवनशैली और गैर-संक्रामक बीमारियों में वृद्धि को ध्‍यान में रखते हुए।
डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने नार्थ ब्‍लॉक में कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी योग किया। कार्मिक तथा प्रशिक्षण विभाग के सचिव डॉ. सी. चन्‍द्रमौली तथा विभाग के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।

Read More »

देश के 91 प्रमुख जलाशयों के जलस्तर में एक प्रतिशत तक की कमी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 20 जून, 2019 को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के 91 प्रमुख जलाशयों में 27.265 बीसीएम जल संग्रह हुआ। यह इन जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता का 17 प्रतिशत है। 13 जून, 2019 को समाप्‍त सप्ताह में जल संग्रह 18 प्रतिशत के स्तर पर था। 20 जून, 2019 को समाप्त सप्ताह में यह संग्रहण पिछले वर्ष की इसी अवधि के कुल संग्रहण का 92 प्रतिशत तथा पिछले दस वर्षों के औसत जल संग्रहण का 93 प्रतिशत है।
इन 91 जलाशयों की कुल संग्रहण क्षमता 161.993 बीसीएम है, जो समग्र रूप से देश की अनुमानित कुल जल संग्रहण क्षमता 257.812 बीसीएम का लगभग 63 प्रतिशत है। इन 91 जलाशयों में से 37 जलाशय ऐसे हैं जो 60 मेगावाट से अधिक की स्थापित क्षमता के साथ पनबिजली लाभ देते हैं।

Read More »

करे योग रहे निरोग, का नारा लेकर एक लघु योग प्रशिक्षण कार्यक्रम

इटावा, जन सामना ब्यूरो। इटावा के आर०के० योग प्रशिक्षण संस्थान का योगा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम एवं इटावा के ही नारायण कालेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के विशाल परिसर में आज प्रातः 5 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें इटावा के ही इटावा योगा एसोसिएशन से सम्बद्ध आर०के० योग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों डॉ राहुल दत्त तिवारी, धर्मेंद्र, अमित, सुरेंद्र, स्वाति दुबे, आयुषी चतुर्वेदी, आरती, अनंत चतुर्वेदी व रविकांत राजपूत ने ऑक्सफोर्ड जूनियर हाईस्कूल शिवा कॉलोनी मैनपुरी फाटक के परिसर में संस्थान के कई छात्र छात्राओं ने सामूहिक रुप से योगा करके योगासन के साथ प्राणायाम व विभिन्न प्रकार के योग मुद्राओं को सीखने के साथ ही योग के द्वारा स्वस्थ रहने की कई जानकारियां प्रशिक्षुओं द्वारा प्राप्त की।
इस लघु योग शिविर में भाग लेने वालों में मुख्य प्रशासक इंजी0 अंकित तिवारी, प्रिंसीपल एनसीएसए, डॉ धर्मेंद्र शर्मा, बीटीसी संकाय प्राचार्य डॉ योगेश दुबे, चीफ एडवाइजर डॉ0 श्वेता तिवारी व अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Read More »

सोलर इंस्टालेशन से ग्राहक खुशहाल: बिजली बिल में 100% की बचत

भारत में सौर ऊर्जा तेजी से विकसित होता हुआ उद्योग है। एक रिपोर्ट के अनुसार, देश की स्थारपित सोलर क्षमता 31 मार्च 2019 तक 28.18 गीगावाट तक पहुंच गई है। शुरू में भारत सरकार ने 2022 के लिए 20 गीगावाट का लक्ष्य रखा था, जिसे चार साल पहले ही हासिल किया गया। 2015 में, लक्ष्य को 100 गीगावाट सौर ऊर्जा तक बढ़ा दिया गया था, जिसमें 2022 तक रूफटॉप सोलर इंस्टाकलेशन से हासिल किया जाने वाला 40 गीगावाट शामिल है, जिसके लिए 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। तो इससे यह स्पतष्टश है कि सोलर अब हमारा भविष्य बनने जा रहा है और भारत में इसका उपयोग बढ़ने जा रहा है। आम आदमी के लिए सौर उर्जा कल्याणकारी है। एक रिपोर्ट बताती है कि रूफटॉप से मिलने वाली सौर ऊर्जा से 3.4 गीगावाट बिजली मिलती है, जिसमें से 70% औद्योगिक या कमर्शियल होती है। बड़े पैमाने पर ग्रिड से जुड़े सोलर फोटोवोल्टिक (पीवी) पहल के अलावा, भारत स्थानीय ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऑफ-ग्रिड सौर ऊर्जा विकसित कर रहा है। सोलर लालटेन और सोलर कुकर जैसे सौर उत्पादों ने ग्रामीण जरूरतों को पूरा करने में मदद की है।

Read More »