Thursday, May 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » करे योग रहे निरोग, का नारा लेकर एक लघु योग प्रशिक्षण कार्यक्रम

करे योग रहे निरोग, का नारा लेकर एक लघु योग प्रशिक्षण कार्यक्रम

इटावा, जन सामना ब्यूरो। इटावा के आर०के० योग प्रशिक्षण संस्थान का योगा प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम एवं इटावा के ही नारायण कालेज ऑफ साइंस एंड आर्ट्स के विशाल परिसर में आज प्रातः 5 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें इटावा के ही इटावा योगा एसोसिएशन से सम्बद्ध आर०के० योग प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षकों डॉ राहुल दत्त तिवारी, धर्मेंद्र, अमित, सुरेंद्र, स्वाति दुबे, आयुषी चतुर्वेदी, आरती, अनंत चतुर्वेदी व रविकांत राजपूत ने ऑक्सफोर्ड जूनियर हाईस्कूल शिवा कॉलोनी मैनपुरी फाटक के परिसर में संस्थान के कई छात्र छात्राओं ने सामूहिक रुप से योगा करके योगासन के साथ प्राणायाम व विभिन्न प्रकार के योग मुद्राओं को सीखने के साथ ही योग के द्वारा स्वस्थ रहने की कई जानकारियां प्रशिक्षुओं द्वारा प्राप्त की।
इस लघु योग शिविर में भाग लेने वालों में मुख्य प्रशासक इंजी0 अंकित तिवारी, प्रिंसीपल एनसीएसए, डॉ धर्मेंद्र शर्मा, बीटीसी संकाय प्राचार्य डॉ योगेश दुबे, चीफ एडवाइजर डॉ0 श्वेता तिवारी व अन्य विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।