नगला सिंघी और पचोखरा थाने के सात घरों में चोरी
पचोखरा में ग्रामीणों के भय से बाइक छोड भागे चोर
टूंडला, जन सामना संवाददाता। रविवार रात्रि चोरों ने क्षेत्र में आतंक मचाया। नगला सिंघी और पचोखरा क्षेत्र के सात घरों को चोरों ने निशाना बनाया। पचोखरा में अपने आप को घिरता देख चोर बाइक छोडकर भाग गए। नगला सिंघी में विरोध करने पर एक महिला की पिटाई कर दी।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव ठार हीरा सिंह में रविवार रात्रि चन्द्रपाल का परिवार घर के आंगन में सो रहा था। रात में दीवार फंदाकर चोर कमरे में प्रवेश कर गए। घर में रखी अलमारी से एक जंजीर, करधनी व 40 हजार की नगदी व पास में ही चिरंजीलाल के घर से एक अंगूठी, तोडियां व 12000 की नगदी ले गए। रात करीब साढे बारह बजे चंद्रपाल लघुशंका के लिए उठा तो घर का नजारा देख दंग रह गया।
बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, एवं स्वच्छ-भारत अभियान के तहत 686 मेधावियों का हुआ सम्मान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आदर्श विकास संस्थान एवं जन संरक्षण संस्थान द्वारा मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन निगम के पाॅलीवाल हाॅल में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे। इस अवसर पर 686 मेधावियों को सम्मानित किया गया।
मेधावी सम्मान समारोह डा. रजनी यादव की अध्यक्षता में माँ शारदे के तेल चित्र पर संयुक्त रूप से अभिषेक मित्तल, आचार्य हरिओम शर्मा संस्था अध्यक्ष राजेश दुबे, डा. मयंक भटनागर एवं डा. विक्रान्त शास्त्री ने दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया।
राष्ट्रपति से मिलने जिले से 51 सदस्य कल शाम बस द्वारा रवाना होंगे
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैंथानी ने बताया 18 जुलाई की सुबह 10ः30 से 2ः30 बजे तक राष्ट्रपति भवन एवं शाम 5ः00 बजे डॉ. जोशी जी के साथ, 6 बजे रायसीना रोड उनके आवास पर सभी के साथ चाय पर भेंट और चर्चा होगी। गृहमंत्री राजनाथ सिंह से 19 जुलाई सवेरे 9ः00 बजे मिलने का समय तय हुआ है। तत्पश्चात 12ः00 बजे से 2ः00 बजे तक लोकसभा की कारवाई देखने के लिए अनुमति प्रदान हुई है। उसके बाद नितिन गडकरी से कानपुर के जुड़े हुए हाईवे योजना के लिए एवं स्मृती ईरानी से लाल इमली को चलाने हेतु आग्रह के लिए समय मिला है।
फिर भारतीय जनता पार्टी का नया केंद्रीय कार्यालय, 6, डॉ. दीनदयाल मार्ग पर स्थित कार्यालय का भ्रमण होगा वहीं पर अमित शाह और रामलाल राष्ट्रीय संगठन महामंत्री से मिलने का समय मांगने का अनुरोध किया गया है संभावना है उनसे भेट संभव होगी।
आज की बैठक में सुरेंद्र मैंथानी, सुनील बजाज, पूनम कपूर, रंजीता पाठक, शोभा श्रीवास्तव, सीमा तिवारी, दीपक सिंह, प्रमोद त्रिपाठी, अवधेश सोनकर, जगदीश तिवारी, आशा पाल, किरन तिवारी, सतेंद्र पांडे आदि लोग थे।
घर में अकेली किशोरी से नशेबाज ने किया दुष्कर्म का प्रयास
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम इस्माइलपुर कदीम के घर में किशोरी को अकेला देख नशेबाज ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर ग्रामीणों को आता देख नशेबाज अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर भाग निकला, जिसे रेवना पुलिस चौकी में जमा कर दिया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार रेवना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर कदीम में महिला कृषि कार्य के चलते खेतों में गई थी। तथा उसकी 17 वर्षीय पुत्री घर में अकेली थी अपराहन करीब 3ः00 बजे गांव के भूरा सोनकर का पुत्र निर्देश शराब के नशे में बाइक लेकर पीड़िता के घर पहुंचा और अकेली किशोरी को पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी किशोरी को जान से मारने की धमकी देता हुआ मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर भाग निकला। जिसे ग्रामीणों ने रेवना पुलिस चैकी में जमा करवा दिया। पीड़िता की शिकायत पर स्थानीय कोतवाली में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।
Read More »
पॉलीथिन बंदी के आदेश के बाद स्थानीय पालिका प्रशासन ने चलाया अभियान
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। उत्तर प्रदेश शासन से पॉलिथीन बंदी के आदेशों के चलते आज अपराहन स्थानीय नगर पालिका प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहा से अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों ने मुख्य चौराहा से रोडवेज बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस रोड में अभियान चलाकर सब्जी विक्रेताओं, आम विक्रेताओं, ठेलिया, परचून दुकानो आदि में जाकर पालिथिन तलाश की और जप्त की कार्यवाही की गई। टीम ने करीब 5 किलो पॉलिथीन जप्त करने की बात कही है। पालिका प्रशासन की ओर से दुकानदारों को चेतावनी दी गई है, कि पॉलिथीन का इस्तेमाल कतई ना करें पकड़े जाने पर ₹50000 का जुर्माना व निर्धारित सजा से दंडित किए जाएंगे पॉलिथीन के विरुद्ध चलाए गए अभियान से छोटे दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
Read More »दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन/परीक्षण18 जुलाई से
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एडिप योजना (विशेष) के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डों तथा जनपद मुख्यालय पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण लि0 (एलिम्का), कानपुर के अधीन दिव्यांगजनों को उपकरण दिये जाने हेतु विकास खण्डवार चिन्हांकन/परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने देते हुए बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, वाकिंग, ब्लाइण्ड स्टिक आदि की आवश्यकता है विकस खण्डवार आयोजित चिन्हांकन शिविर में पहुंच कर अपना पंजीकरण करवाकर उक्त योजना का लाभ उठाये।
Read More »आपदा से निपटने के लिए रखे पूरी तैयारी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबन्धन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एसडीएमसी के अन्तर्गत जनपद में स्कूल सेफ्टी प्लान की समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों में डीआईओएस, सीएमओ, पुलिस विभाग, स्वयं सहायता समूहों आदि के माध्यम से स्कूल आपदा प्रबंधन की योजना, नीति निर्धारण, आपदा से पूर्व और पश्चात स्कूल सुरक्षा के न्यूनतम मानकों का निर्धारण आदि पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्य आदि को बता दिया जाये कि जिन विद्यालयों, स्कूलों के आस पास बाढ/पानी़ पिछले सालों में समस्या आयी है वहां पहले से ही पूरी तरह से इंतजाम कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को आपदा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु व्यवस्था किया जाये। जिला आपदा प्रबन्धन योजना में स्कूल सुरक्षा को भी सम्मलित किया जाये। उन्होंने अग्निसमन अधिकारी से कहा कि आपदा के लिए अपनी तैयारी पूरी तरह से सुदृढ रखे जिस पर अग्निसमन अधिकारी ने बताया कि अग्नि की समस्या हेतु पहले डायल 101 नम्बर था जो अब डायल 100 नम्बर पर भी अग्निसमन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।
Read More »जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल सम्वर्धन पर दे विशेष ध्यान: राकेश कुमार सिंह
भूजल सप्ताह के दौरान लोगों में जागरूकता पैदा करने के साथ रैली, संगोष्ठी आदि के माध्यम से आमजन को करें जागरूक: डीएम
जल ही जीवन है, जल है तो कल है, जल का कोई विकल्प नही, जल संरक्षण, जल संचयन, जल सम्वर्धन पर दे विशेष ध्यान: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने भूल सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक जनपद स्तरीय भूजल गोष्ठी की बैठक करते हुए कहा कि डीआईओएस व बीएसए 17 जुलाई को समस्त स्कूल कालेजों में साइकिल रैली, परेड आदि का आयोजन करेंगे तथा इसी दिन नगर पंचायत व नगर पालिका में ईओ द्वारा भी रैली आदि का भी आयोजन किया जाये तथा रैली में सरकार द्वारा पालीथीन बंद कर दी थी है इसका भी प्रचार प्रसार किया जाये तथा बच्चों को बताया जाये कि बडों को टोके कि पालीथीन के उपयोग से क्या क्या नुकसान है।
कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
प्रदेश के शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मिशन योजनान्तर्गत प्राविधिक विद्यालयों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां हों सुनिश्चितः मुख्य सचिव
प्रदेश में इनवेस्टर को आवश्यकतानुसार मैनपावर उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कराया जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
लगभग हुये 1075 एम0ओ0यू0 के उद्यमियों से भी सम्पर्क स्थापित कर उनकी आवश्यकतानुसार प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कराने हेतु चलाया जाये अभियानः मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के शिक्षित युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत प्राविधिक विद्यालयों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में भी आवश्यकतानुसार तकनीकी प्रशिक्षण दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनवेस्टर को आवश्यकतानुसार मैनपावर उपलब्ध कराने हेतु कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु हुये लगभग 1075 एम0ओ0यू0 के उद्यमियों से भी सम्पर्क स्थापित कर उनकी आवश्यकतानुसार प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षित कराने हेतु अभियान चलाया जाये।
प्रधानमंत्री आवास 4 लाख भवनों के निर्माण हेतु आगामी 15 दिन में चिन्हित कराना अनिवार्यः मुख्य सचिव
प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (शहरी) के अन्तर्गत दुर्बल आय वर्ग के लक्षित 4 लाख भवनों के निर्माण हेतु आगामी 15 दिन में चिन्हित भूमि प्राधिकरणों एवं विकास परिषदों को उपलब्ध कराना अनिवार्यः मुख्य सचिव
उपयुक्त भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में समिति का गठन मण्डलायुक्तों को प्रत्येक सप्ताह भूमि की उपलब्धता तथा भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर शासन को आख्या देना अनिवार्यः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित आवास निर्माण कार्य को एक मिशन के रूप में लेकर निर्धारित लक्ष्य को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना अनिवार्यः मुख्य सचिव
वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक आवास विकास परिषद द्वारा 1.20 लाख तथा सम्बन्धित विकास प्राधिकरणों द्वारा 2.80 लाख अर्थात कुल 4 लाख दुर्बल आय वर्ग के भवनों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित मुख्य सचिव ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों को दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिये आवास (शहरी) के अन्तर्गत दुर्बल आय वर्ग के लक्षित 4 लाख भवनों के निर्माण हेतु आगामी 15 दिन में चिन्हित भूमि प्राधिकरणों एवं विकास परिषदों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि निर्मित भवनों के लिये चिन्हित भूमि प्राधिकरणों को उनकी सीमा के अन्तर्गत तथा यथावश्यकता आवास विकास परिषद को भूमि उपलब्ध कराये जाने पर आवश्यकतानुसार विचार किया जा सकता है।