संतकबीरनगर। शुक्रवार को भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय का काफिला टेमा रहमत चौराहे पर जैसे ही जनपद की सीमा में प्रवेश किया तो वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव, विधायक अंकुर राज अनिल तिवारी, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, इन्द्रजीत मिश्र पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल पूर्व जिलाध्यक्ष सेतभान राय बद्री प्रसाद यादव विवेकानंद वर्मा रामललित चौधरी युवा नेता वैभव चतुर्वेदी के अलावा अन्य भाजपा नेताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं के स्वागत से अभिभूत दिखे क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए आगामी 2024 लोक सभा चुनाव मे भारी जीत के लिए जन संपर्क करने को कहा तथा निकाय चुनाव इस बार पुन बड़ी जीत के लिए सरकार की योजनाओ को घर घर तक पहुंचाने की अपील किया।
Read More »भगवान महावीर की जयंती के उपलक्ष्य में होंगे भव्य कायक्रम
कानपुर। श्री दिगम्बर जैन पंचायती पुराना गलीवाला मंदिर, पचकूंचा, जनरलगंज, कानपुर के प्रांगण में तीर्थकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक एवं रथयात्रा महोत्सव’ के शुभ अवसर पर कानपुर जैन समाज के द्वारा प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। महामंत्री त्रिभुवन चन्द्र जैन ने बताया कि 2 अप्रैल को स्थानीय मर्चेन्ट चेम्बर सभागार, सिविल लाइन्स में दोपहर 2 बजे ‘तीर्थकर महावीर जीवन दर्शन सम्मेलन’ आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलपति छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, मुख्य वक्ता योगभूषण जी महाराज, विशिष्ट वक्ता डॉ. राजतिलक, बालरोग विशेषज्ञ, दिनेश चन्द्र शुक्ला एवं पं. विषय प्रवर्तक पं. सुमित जैन शास्त्री ने भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित “आज की वैश्विक परिस्थितियों में पंचमहाव्रत की प्रासंगिकता” विषय पर अपने विस्तृत उद्गार व्यक्त करेंगे। मुख्य संयोजक सौरभ जैन ने बताया कि 3 अप्रैल 2023 को सुबह से सभी जैन मंदिरों में संगीतमय पूजन एवं सीसामऊ जैन मंदिर से भगवान महावीर की पालकी यात्रा सीसामऊ क्षेत्र में आयोजित होगी एवं प्रभातफेरी आनन्दपुरी क्षेत्र में होगी।
Read More »परीक्षा में सफल छात्र – छात्राओं को एसडीएम व तहसीलदार ने दी बधाई किया पुरस्कृत
♦सरस्वती विद्या मंदिर की अपनी अलग पहचान – उप जिलाधिकारी
ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर में आकर मुझे अपार खुशी है क्योंकि विद्या मंदिर की समाज में अपनी अलग और विशेष पहचान है। यह विचार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊंचाहार के वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित उप जिलाधिकारी ऊंचाहार आशीष कुमार मिश्रा ने व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि अजय कुमार गुप्ता, तहसीलदार ऊंचाहार ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर भारतीय संस्कृति और अनुशासन के ध्वज वाहक हैं। दोनों अतिथियों ने परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दिया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया। इसके साथ ही विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष आर.पी. बाथम एवं वरिष्ठ सदस्य गया प्रसाद गुप्ता के माध्यम से पुष्प गुच्छ, रामचरितमानस देकर तथा अंगवस्त्र पहनाकर सभी को सम्मानित किया।
अपराध करने वाले अपराधी होंगे सलाखों के अंदरः थाना प्रभारी
♦ अतर्रा थाना प्रभारी मनोज शुक्ला ने जताई अपनी मंशा
अतर्रा (बांदा)। कस्बे में मनोज शुक्ला ने बीते दिनों अतर्रा थाना प्रभारी का चार्ज ग्रहण किया था। जिसके बाद शुक्रवार को उनके द्वारा पत्रकार परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमे उनके द्वारा साफ शब्दों में अपराध और अपराधियो के प्रति अपनी मंशा जाहिर कर दी। उन्होंने साफ तौर पर अपनी मंशा जाहिर करते हुए बताया कि कस्बा क्षेत्र में अपराध करने वाले अपराधी सलाखों के अंदर होंगे।
थाना परिसर में हुए पत्रकार परिचय सम्मेलन में उन्होंने ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियो के प्रति अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया की थाने के अंदर किसी भी फरियादी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण किया
हरचंदपुर, रायबरेली। अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा देर शाम थाना हरचन्दपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया व थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष, पेयजल की व्यवस्था, भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की तथा स्टोर व हवालात का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हरचन्दपुर को रात्रि चेकिंग, पिकैट ड्यूटी, बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
Read More »कुनाल गौ उत्पाद बिक्री केंद्र का शुभारंभ
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में स्मार्ट कार पार्किंग सर्विसेज एवं वैले सर्विसेज का शुभारंभ किया। इसके अलावा कान्हा उपवन नगर निगम लखनऊ में संरक्षित गौवंश के गोबर और गौमूत्र से निर्मित उत्पादों की बिक्री के कुनाल गौ उत्पाद बिक्री केंद्र का शुभारंभ व मोबाइल वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वच्छ मशाल मार्च में भी प्रतिभाग किया। इस मार्च का उद्देश्य शहर को साफ एवं सुन्दर बनाने के लिए लोगों को जागरूक करना है।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने लखनऊ वासियों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जयंती की शुभकामनायें देते हुये कहा कि उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इस पवित्र दिन मल्टीलेवल पार्किंग में स्मार्ट कार पार्किंग सर्विसेज एवं वैले सर्विसेज का शुभारंभ हो रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में हजरतगंज को संवारा गया था। मेट्रो आने से और ज्यादा सुधार हुआ, लेकिन पार्किंग का उपयोग नहीं हो रहा था। इस पार्किंग को स्मार्ट सिटी के कांसेप्ट पर शुरू जा रहा है। स्मार्ट सिटी का कांसेप्ट लोगों की जिंदगी में सुगमता ‘ईज ऑफ लिविंग’ लाना है।
रामनवमी पर रामचरितमानस का पाठ का आयोजन
ऊंचाहार, रायबरेली। वासंतिक चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर गोकना घाट के महादेव मंदिर में दूसरे दिन भी रामचरितमानस पाठ का आयोजन हुआ। मानस पाठ के आयोजन में अभिलाष चंद्र कौशल क्षेत्रीय मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा अवध क्षेत्र ने विधि विधान से हवन पूजन एवं मां गंगा में दीपदान कर दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया और उक्त अवसर पर कहा रामचरितमानस श्री राम का चरित्र चित्रण है, श्रीराम ने अपने पिता, माता , विमाता, भाई ,गुरु, मंत्री प्रजा, दुश्मन और जीव जंतुओं अर्थात् सभी के साथ संतुलित व्यवहार किया। इसलिए रामचरितमानस हम सबके जीवन के लिए अनमोल धरोहर है। इस पर हम सबको किसी भी प्रकार का अनुचित विचार नहीं आना चाहिए। इसलिए प्रभु श्री राम हम सब के आदर्श हैं। इस मानस पाठ के आयोजन में हरीश चंद गुप्ता खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार भी उपस्थित रहे। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवदी ने विधि विधान से रामचरितमानस पाठ पूर्ण कराया। हवन पूजन और मां गंगा में दीपदान कराया।
Read More »श्री देवी असहाय सेवा संस्थान में शतचंडी पाठ का आयोजन
मथुरा। श्री देवी असहाय सेवा संस्थान के तत्वावाान में सरस्वती कुंड के निकट माँ दुर्गा मंदिर में नवरात्रि पर्व पर शतचंडी पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चड कर भाग लिया। दुर्गा नवमी एवं राम जन्मोत्सव पर स्वामी महेशानंद सरस्वती के सानिध्य में शतचंडी महायज्ञ के हवन में देवी माँ के भक्तो ने पूर्ण आहुति दी। इसके पश्चात पुजारी द्वारा देवी माँ की महाआरती की गई। महाआरती के उपरांत कन्याओं – लांगुरिया का पूजन कर लगभग 300 बच्चों को प्रसाद गृहण करा कर उपहार भेंट की। कार्यक्रम के अन्त में महिलाओ द्वारा भजन कीर्तन किया गया। जिसमें महिलाओ द्वारा बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, सबसे बड़ा तेरा नाम है शेरावाली, शक्ति दे माँ भक्ति दे माँ आदि भजनों की प्रस्तुति दी गयी। जिसमें उपस्थित भक्तगण नृत्य करने पर मजबूर हो गए।
Read More »किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बोला हमला
नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिर से हमला बोला, जब जर्मन विदेश मंत्रालय ने संसद से उनकी अयोग्यता पर उनकी टिप्पणी पर निशाना साधा है।
दरअसल जर्मन विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने के यह कहे जाने के बाद विवाद भड़क गया कि राहुल गांधी के मामले में ‘मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत’ लागू होने चाहिए, जिन्हें मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से अयोग्य घोषित किया गया है। जर्मन विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने भारतीय विपक्षी नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रथम दृष्टया के फैसले और साथ ही उनके संसदीय जनादेश के निलंबन पर ध्यान दिया है। हमारी जानकारी के अनुसार, श्री गांधी इस फैसले के खिलाफ अपील करने की स्थिति में हैं।’
जर्मनी को उम्मीद है कि ‘न्यायिक स्वतंत्रता के मानक और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत’ इस मामले में लागू होंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में, अमेरिका ने कहा कि वह राहुल गांधी मामले को देख रहा है और वे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर भारत सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।
नव दुर्गा अष्टमी पर दुर्गा सप्तशती का किया गया पाठ
ऊंचाहार, रायबरेली। वासंतिक चैत्र नवरात्रि में नव दुर्गा अष्टमी दिवस पर गोकना घाट महादेव मंदिर में प्रथम दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ। जिसमें तहसीलदार ऊंचाहार अजय कुमार गुप्ता की उपस्थित रही। तहसीलदार ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर दुर्गा सप्तशती के पाठ का प्रारंभ किया। नवदुर्गा माता रानी की कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रारंभ किया । इस धार्मिक आयोजन में हरीश चंद गुप्ता खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार भी मौजूद रहे। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवदी ने बताया कि आज प्रथम दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया और कल दिनांक 30 मार्च 2030 को रामचरितमानस के सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।
Read More »