Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भगवान महावीर की जयंती के उपलक्ष्य में होंगे भव्य कायक्रम

भगवान महावीर की जयंती के उपलक्ष्य में होंगे भव्य कायक्रम

कानपुर। श्री दिगम्बर जैन पंचायती पुराना गलीवाला मंदिर, पचकूंचा, जनरलगंज, कानपुर के प्रांगण में तीर्थकर भगवान महावीर जन्म कल्याणक एवं रथयात्रा महोत्सव’ के शुभ अवसर पर कानपुर जैन समाज के द्वारा प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन किया गया। महामंत्री त्रिभुवन चन्द्र जैन ने बताया कि 2 अप्रैल को स्थानीय मर्चेन्ट चेम्बर सभागार, सिविल लाइन्स में दोपहर 2 बजे ‘तीर्थकर महावीर जीवन दर्शन सम्मेलन’ आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलपति छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, मुख्य वक्ता योगभूषण जी महाराज, विशिष्ट वक्ता डॉ. राजतिलक, बालरोग विशेषज्ञ, दिनेश चन्द्र शुक्ला एवं पं. विषय प्रवर्तक पं. सुमित जैन शास्त्री ने भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित “आज की वैश्विक परिस्थितियों में पंचमहाव्रत की प्रासंगिकता” विषय पर अपने विस्तृत उद्गार व्यक्त करेंगे। मुख्य संयोजक सौरभ जैन ने बताया कि 3 अप्रैल 2023 को सुबह से सभी जैन मंदिरों में संगीतमय पूजन एवं सीसामऊ जैन मंदिर से भगवान महावीर की पालकी यात्रा सीसामऊ क्षेत्र में आयोजित होगी एवं प्रभातफेरी आनन्दपुरी क्षेत्र में होगी। साथ ही प्रातः 11 बजे नगर के सभी जैन मंदिर क्षेत्रों में जैसे-अहिंसा चौक, बादशाहीनाका, पी.रोड, सीसामऊ, आनन्दपुरी, आजाद नगर, रतनलाल नगर, काकादेव, लालबंगला में भगवान महावीर की जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ‘जन सामान्य वात्सल्य भोज’ एवं फूलबाग में स्व.रामचन्द जैन एवं स्व. शशि जैन की पुण्य स्मृति में अनुराग जैन के द्वारा वात्सल्य भोज आयोजित होगा। सभापति डॉ. अनूप जैन ने बताया कि 4 अप्रैल को प्रातःकाल 7ः 45 बजे रथयात्रा का शुभारम्भ जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा किया जायेगा। इस वर्ष रथयात्रा में 2 स्वर्ण रथ जिसमें एक रथ पर भगवान आदिनाथ एवं द्वितीय प्राचीन रथ पर भगवान महावीर विराजित हांेगे। साथ ही भगवान महावीर के जीवन दर्शन से सम्बन्धित 10 झांकियां इत्यादि निकलेगी। रथयात्रा जनरलगंज जैन मंदिर से प्रारम्भ होगी परम्परागत मार्ग से होती हुई श्री मंदिरजी जनरलगंज में सम्पन्न होगी सायंकालीन सभी कार्यक्रम मोतीझील लॉन में आयोजित होंगे। शाम को महाआरती के मुख्य अतिथि नन्दगोपाल गुप्ता श्नंदीश् केबिनेट मंत्री होंगे। जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान उनके द्वारा किया जायेगा। वार्ता में प्रमुख रूप से उपसभापति पवन जैन गंगवाल, मंत्री रोहन जैन, कोषाध्यक्ष रवि जैन चाँदूवाड़, भण्डार मंत्री सुनील जैन, अनूप जैन, मणिकान्त जैन, संजीव जैन, संजीव जैन, निखिल जैन, प्रदीप जैन, भूपेन्द्र जैन, मनीष जैन (मोनू) ,विनोद कुमार जैन, अजय जैन, जैनेन्द्र जैन, अम्बर सेन, सौरभ जैन , मनीष जैन, मधु जैन, एकता जैन, ममता जैन, नीलम जैन, शिखा जैन आदि उपस्थित रहे।