Monday, October 7, 2024
Breaking News

शर्म और बेशमी का पर्दा हटाती सरकारी व्यवस्था

2017.07.29. 1 ssp mutralayकानपुर, अर्पण कश्यप। जहॉ एक और महिलाओं के सम्मान के लिये उनके अधिकार के सरकार अनेको नियम व कार्यक्रम आयोजित करती रहती है वही दूसरी ओर शहर की सरकारी व्यवस्था शर्म और बेशर्मी के बीच का पर्दा भी हटा रही है।
जिसका जीता जागता नजारा दिखता है किदवई नगर जैसे व्यस्तम चैराहे का। जहॉ पुरूषो के लिये सरकारी मूत्रालय बना हुआ है जहॉ कोई भी पर्दा नही है। सबसे बडी बात यह कि यहॉ आटो टैम्पो स्टैण्ड भी है।

Read More »

राजकीय नलकूपों का निर्माण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित होः मुख्य सचिव

portal head web news2परियोजनाओं एवं विभागीय कार्यों में होने वाले शासकीय धन का व्यय
पारदर्शिता के साथ धरातल पर दिखना अनिवार्यः राजीव कुमार
लखनऊ, पंकज सक्सेना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 02 हजार राजकीय नलकूपों का निर्माण कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं एवं विभागीय कार्यों में होने वाले शासकीय धन का व्यय पारदर्शिता के साथ धरातल पर दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिल्ट सफाई एवं अन्य कराये जाने वाले कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं आम जनता को वास्तविकता से अवगत कराने हेतु कार्य कराये जाने के पूर्व की स्थिति तथा कार्य सम्पन्न होने के उपरान्त की प्रगति का नवीनतम तकनीकी युक्त ड्रोन फोटोग्राफी कराये जाने हेतु योजना बनाई जाये ताकि सिंचाई विभाग की छवि आम जनता में और अधिक बेहतर बन सके।

Read More »

एक कंटेनर ट्रक भैसें बरामद चालक व दो लेवर हिरासत में

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर पतारा पुलिस चौकी इंचार्ज ने पतारा कस्बे से गुजर रहे कंटेनर ट्रक को संधिग्ध हालत में पकड़ लिया। दौरान तलाशी कन्टेनर के अन्दर से बत्तिस कीमती भैसें बरामद हुई है। पूंछताछ में ट्रक चालक महबूब निवासी मेरठ ने बताया कि वोह यह भैसें जबलपुर से लाद कर राजपुर (कानपुर देहात) जा रहा था। पुलिस ने ट्रक में सवार लेवर इमरान व शहनवाज को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि बुन्देलखण्ड से अन्य जानवरो को पकड़ कर कटने के लिए उन्नाव भेजे जाने का खेल जोर-शोर से चल रहा है।

Read More »

कोतवाली के नजदीक पच्चीस हजार की लूट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बाइक सवार बदमाशों ने भरी दोपहर कोतवाली के नजदीक छात्र को मार पीट कर लूट लिया और मौके से फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुजेला निवासी राजनारायन संखवार का पुत्र धर्मेन्द्र शनिवार दोपहर पंजाब नेशनल बैंक घाटमपुर पैसा जमा करने आया था। बैंक में हाफ डे होने के कारण पैसा जमा नही हो पाया। धर्मेन्द्र पैदल मूसानगर रोड स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय बी0ए0 में एडमीशन कराने जा रहा था। सचान गेस्ट हाउस के सामने गली में बाइक से आए दो बदमाशो ने धर्मेन्द्र के साथ मारपीट कर उसकी जेब में पड़े पच्चीस हजार रूपये व एण्ड्रायड मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से भाग गये। पीड़ित छात्र ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। समाचार लिखे जाने तक उसकी शिकायत दर्ज नही हुई थी।

Read More »

खेत में मिला युवक का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्रांर्गत एक खेत में पच्चीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक थाना टूण्डला क्षेत्रांर्गत गांव मुहम्मदाबाद स्थित एक खेत में एक पच्चीस वर्षीय युवक का शव पड़ा देख मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। पानी की टंकी के नजदीक मिले शव के बारे लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर शव की शिनाख्त नही होेने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

Read More »

जिला मुख्यालय पर धरना देते शिक्षामित्र

सरकार की ओर आशाभरी नजरों से देख रहे समायोजित शिक्षक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा समायोजन रद्द किए जाने के बाद जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे समायोजित शिक्षामित्रों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे सहायक अघ्यापक पद पर समायोजित शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार से उनका भविष्य सुनिश्चित करने की मांग की। शिक्षामित्रों के अनुसार सरकार उनके व उनके परिवार के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कोई ठोस कदम उठाए। शिक्षामित्रों को संबोधित करते हुए अजय कुमार ने कहा कि सरकार की लचर पैरवी के कारण सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए 

Read More »

पुलिस नहीं उगलवा सकी लापता होने का रहस्य

संजीव गुप्ता लापता कांड-
बरामदगी के बाबजूद फिलहाल अपहरण कांड पर सस्पेंस बरकरार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गत 22 जूलाई से लापता हुआ उद्योगपति व कथित रूप से बीसी का कारोबार करने वाला संजीव गुप्ता की वापिसी आम जन के लिए एक रहस्य सरीखी साबित हो रही है। वहीं पुलिस ने भी विवेचना जारी होने और गोपनीयता प्रभावित होने की आड लेते हुए संजीव गुप्ता लापता कांड की मिस्ट्री को साफ करने की जगह गोलमोल कहानी पेश की ऐसे में सुहागनगरी का यह बहुचर्चित कांड फिलहाल आम जन के लिए रहस्य बना हुआ है। वहीं पुलिस ने प्रारम्भिक पूछताछ के बाद कथित बीसी किंग को उसके परिजनों की सुपुदर्गी में दे दिया। 

Read More »

युवक की हत्या कर शव चरी के खेत में फेंका

थाना क्षेत्र के एफएच मेडिकल काॅलेज के पीछे खेत में मिला शव
शव की अभी तक नहीं हो सकी शिनाख्त, मौके से डंडे बरामद
टूंडला, जन सामना संवाददाता। युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर शव को एफएच मेडिकल काॅलेज के पीछे फेंक दिया गया। शनिवार सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। खोजबीन के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। मौके से पुलिस को खून से लथपथ डंडे भी बरामद हुए हैं। आज शनिवार सुबह बन्ना गांव के ग्रामीणों को एफएच मेडिकल काॅलेज के पीछे खून से लथपथ युवक का शव पडा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर थाना प्रभारी एके सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए जेबों की तलाशी ली लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी। 

Read More »

गायब छात्र को वैदपुरा पुलिस ने किया बरामद

2017.07.29 04 ravijansaamnaमाँ के डांटने से घर से हुआ था गायब परिजनों को थी अपहरण की आशंका
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। थाना बैदपुरा के अंतर्गत नगला छत्ते गांव के गायब एक 13 वर्षीय छात्र को पुलिस ने बरामद कर सफलता प्राप्त की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को बधाई दी। थानाध्यक्ष बैदपुरा सतेंद्र सिंह यादव को कल शाम सूचना मिली कि नगला छत्ते निवासी बलराम राजपूत का 13 वर्षीय पुत्र कल शाम 6 बजे से गायब है शायद अपहरण हो गया है। इस सूचना पर तुरन्त सतेंद्र यादव ने उपनिरीक्षक होरीलाल, कांस्टेबल विपिन, नितिन, रिंकू चौधरी के साथ आसपास के खेतों में व अन्य जगह तलाशी ली। बाद में यह सोचकर पुलिस टीम इटावा बस अड्डा और स्टेशन पर भी गयी कि कही अपहर्ता उसे लेकर बस ट्रेन का इंतजार न कर रहे हो। 

Read More »

तहसील दिवस अब सम्पूर्ण समाधान दिवस के रूप में मनाया जायेगा: डीएम

2017.07.29 02 ravijansaamnaडेरापुर तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस 1 अगस्त को
सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य आने वाले आवेदनों का प्रभावी गुणवत्तापूर्ण एवं समयवद्ध निस्तारण व शिकायतों का प्रभावी अनुश्रवण: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तहसील दिवस का नाम बदल कर अब सम्पूर्ण समाधान दिवस कर दिया गया है। जो कि पहले की तरह प्रत्येक माह के पहले व तीसरे मंगलवार को 10 से 2 बजे तक आयोजित होगा। जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, एडीएम, मुख्य विकास अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को सम्पूर्ण समाधान दिवस के संदर्भ में शासन के सभी निर्देशों को अवगत कराते हुए निर्देश दिये है कि शासन के सम्पूर्ण समाधान दिवस के संबंध में दिये गये निर्देशों का कडाई से पालन करें तथा अपने अधीनिस्थों को भी सम्पूर्ण समाधान दिवस के संबंध में भेजे गये निर्देशों को भलीभांति अवगत करा दे। 

Read More »