Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक कंटेनर ट्रक भैसें बरामद चालक व दो लेवर हिरासत में

एक कंटेनर ट्रक भैसें बरामद चालक व दो लेवर हिरासत में

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर पतारा पुलिस चौकी इंचार्ज ने पतारा कस्बे से गुजर रहे कंटेनर ट्रक को संधिग्ध हालत में पकड़ लिया। दौरान तलाशी कन्टेनर के अन्दर से बत्तिस कीमती भैसें बरामद हुई है। पूंछताछ में ट्रक चालक महबूब निवासी मेरठ ने बताया कि वोह यह भैसें जबलपुर से लाद कर राजपुर (कानपुर देहात) जा रहा था। पुलिस ने ट्रक में सवार लेवर इमरान व शहनवाज को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। ज्ञात हो कि बुन्देलखण्ड से अन्य जानवरो को पकड़ कर कटने के लिए उन्नाव भेजे जाने का खेल जोर-शोर से चल रहा है।