Saturday, November 2, 2024
Breaking News

विश्व युद्ध की तरफ बढ़ती इजराइल हमास जंग

इजराइल तथा फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के बीच जारी जंग को तीन सप्ताह पूरे होने वाले है। दोनो तरफ से जारी युद्ध में अब तक भयंकर रुप से जन धन का नुकसान हो चुका है। इस लड़ाई में 25 अक्टूबर तक इजराइल के 1400 लोग मारे जा चुके हैं और 222 लोगों को हमास ने बंधक बना रखा है। वहीं दूसरी तरफ इजराइल के आक्रमण से 6546 फिलिस्तीनी लोगों की जान जा चुकी है। इसमें 2404 बच्चे बताए जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि हमास द्वारा इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया गया था। इजराइल से हमदर्दी, सहयोग और एकजुटता दिखाने के लिए अमेरिकी राश्ट्रपति जो बाइडेन, जर्मनी के चांसलर ओलाक स्कोल्ज, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तथा ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल का दौरा कर चुके हैं।

Read More »

जिले में 28 केन्द्रों पर होगी PET की लिखित परीक्षा, कंट्रोल रूम सहित आवश्यक नंबर जारी

रायबरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग, लखनक के माध्यम से प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) की लिखित परीक्षा दिनांक 26 एवं 29 अक्टूबर 2023 (शनिवार एवं रविवार) को 04 पालियों (प्रत्येक दिवस दो पाली) प्रथम पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00 बजे से 05.00 बजे तक जनपद के 28 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा का सफल आयोजन, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दिनांक 28 अक्टूबर प्रातः 05:00 बजे से सम्बन्धित कार्यवाही समाप्त होने तक जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम नं0 9454418979 स्थापित करते हुए कई अधिकारियों की तैनाती की गयी है।

Read More »

शहीद स्मारक स्थल पर मनाया गया मेरी माटी मेरा देश पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम

रायबरेली। मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत, मेरी माटी मेरा देश सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने दीप प्रज्वलित करके किया। उससे पहले विभिन्न स्थानों से ले गए मिट्टी कलश को कार्यक्रम स्थल पर रखा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने स्मारक स्थल पर शहीदों को पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग और विभिन्न विद्यालयो के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

Read More »

NTPC: आयुर्वेद पर आधारित व्याख्यानमाला में डॉ. सिंह ने योग वेदांतम् का समझाया मर्म

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। सामान्य जीवन को स्वस्थ रखने एवं खानपान और दिनचर्या को संतुलित बनाए रखने में वनस्पति, मोटे अनाज, अनेक तरह के प्राकृतिक जड़ी-बूटियों का विशेष महत्व है। यह विचार विशिष्ट आयुर्वेदाचार्य एवं योग ट्रेनर डॉ. रवि प्रताप सिंह ने एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
बता दें कि एनटीपीसी ऊंचाहार में जीवन ज्योति चिकित्सालय के सौजन्य से आयुर्वेद पर आधारित एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। आयोजित इस व्याख्यानमाला का विषय था-’जीवनशैली रोगों का आयुर्वेदिक पद्धति से कैसे निदान किया जाए?’ इस व्याख्यानमाला में अतिथि प्रवक्ता के रूप में विशिष्ट आयुर्वेदाचार्य एवं योग ट्रेनर डॉ. रवि प्रताप सिंह ने सामान्य जीवन को स्वस्थ रखने के महत्व को समझाया।

Read More »

डिप्टी सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप अधिक बढ़ गया है, जिसके कारण कुछ मौतें भी हुई हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने ऑडिट करने के लिये महराजगंज कस्बे में पहुंचा। जहां पर नगर विकास मंच के पदाधिकारियों व सपा नेताओं से तीखी नोकझोंक भी हुई। डिप्टी सीएमओ रामशंकर ने मौजूद मीडिया कर्मियों को बताया कि कस्बा में बीमारी से हुई मौत की जांच हेतु ऑडिट करने के लिये टीम आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जो भी समस्या है उसको दुरुस्त करने के लिये निर्देश दिया गया है, संसाधन का अभाव नहीं रहेगा।

Read More »

नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन

रायबरेली। जिले की सदर विधानसभा से विधायक अदिति सिंह के नेतृत्व में आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य भी मौजूद रहीं। सम्मेलन कार्यक्रम में सदर विधानसभा क्षेत्र की हजारों की संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया। बता दें कि केन्द्र सरकार ने महिलाओं के हितों में 33 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण दियें जाने हेतु नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल को मंजूरी दी गयी है। इस अधिनियम के लागू होने से देश एवं प्रदेश में 33 प्रतिशत सीटों को मातृशक्ति हेतु आरक्षित किया गया है। उक्त अधिनियम के पास होने के उपरान्त अधिनियम के प्रचार – प्रसार हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

अमृत महोत्सव पर आधारित चलचित्र प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मथुरा। मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का जनपद स्तरीय कार्यक्रम सेठ बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के ग्राउण्ड में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अमृत कलश का आगमन, पंच प्रण की शपथ, शहीद परिवारों का सम्मान, मेरी माटी मेरा देश एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित लघु चलचित्र प्रदर्शन, स्वतंत्रता संग्राम एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित प्रदर्शनी एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अन्तर्गत जनपद की समस्त विकास खण्डों, नगर निकाय, ग्राम पंचायत आदि से अमृत कलश में मिटटी लाकर देश के प्रति प्रेम एवं एकता का संदेश दिया गया।

Read More »

मुख्यमंत्री योगी ने दी बागपत को 311 विकास परियोजनाओं की सौगात

बागपत। उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बागपत को बड़ी सौगात दी। यहां उन्‍होंने लगभग 351 करोड़ की 311 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टैबलेट/स्मार्टफोन/प्रमाण पत्र वितरित किए। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत के नांगल भगवानपुर गांव पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि को नमन करते हुए कहा कि चौधरी सहाब ने हमेशा इस बात का ध्यान दिया कि भारत के विकास की आधारशिला भारत के गांव में है, और भारत के विकास की धूरी गांव के विकास से प्रारंभ होती है।

Read More »

जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट कर किया शुभारंभ

चंदौली। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, कृषि विज्ञान अधिकारी एवं अन्य महत्वपूर्ण लोगों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।
प्रदर्शनी कार्यक्रम शुभारंभ पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शनी में बहुत ही अच्छे ढंग से दर्शाया गया है। प्रदर्शनी आम जनमानस के लिए बहुत ही उपयोगी है।

Read More »

विकास कार्यों को पूर्ण करने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

हाथरस। नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतों में 14वें/15वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्राप्त प्रस्तावों की स्वीकृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए स्वीकृत कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने तथा नये स्वीकृत कार्यों की टेंडर प्रक्रिया ससमय कराते हुए निर्माण विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रस्ताव जनसामान्य की आधारभूत सुविधाओं से सम्बन्धित हैं यथा जल निकासी, नाली, सीवर, सी.सी./इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण, कायाकल्प एवं विकास से संबंधित कराये जाने वाले कार्याे को जनसामान्य की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये कुछ प्रस्तावों को छोडकर शेष प्रस्तावों को सर्वसहमति के आधार पर नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की गयी। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों के स्वीकृत कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने एवं स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष चल रही कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूर्ण न करने वाली कार्यदायी सस्थाओं के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Read More »