Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

तमन्चाधारी यूवक गया जेल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भीतरगाॅव पुलिस चैकी इन्चार्ज संजय कुमार मौर्य ने शनिवार रात गस्त के दौरान पासीखेड़ा गाॅव के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे ग्राम खुचकीपुर निवासी रामकिशन यादव के पुत्र अरविन्द कुमार यादव उर्फ बिद्दा को पकड़ा दौरान तलाशी उसके पास 315 बोर का तमन्चा दो जिन्दा एवं एक मिस कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More »

अलगाववाद को प्रोत्साहन

Pankaj k singhनिश्चय ही कश्मीर मुद्दे पर अब भारत सरकार को निर्णायक कूटनीतिक कदमों की ओर आगे बढ़ना चाहिए। सरकार ने पर्यवेक्षकों के कामकाज की उच्चस्तरीय समीक्षा में पाया है कि पर्यवेक्षकों की अब कोई जरूरत नहीं है। उनकी मौजूदगी में भी ‘एलओसी’ (लाइन आॅफ कंट्रोल) पर लगातर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और खून-खराबा हो रहा है। जिस उम्मीद के साथ कभी ‘संयुक्त राष्ट्र’ के सैन्य पर्यवेक्षकों का कार्यालय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौते का पालन सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया गया था, उसमें वह खरा नहीं उतर सका है। कश्मीर मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र का रुख बेहद ढुलमुल रहा है। संयुक्त राष्ट्र कश्मीर मुद्दे को लेकर अमेरिकी नीतियों से प्रभावित रहता है। कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक प्रायः मूकदर्शक ही बने रहे हैं और आज तक उन्होंने कभी भी पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद और भारतीय सीमाओं में घुसपैठ के मुद्दे को संपूर्ण शक्ति के साथ मजबूत ढंग से नहीं उठाया है। भारत को इस संदर्भ में एक कठोर रुख अपनाने की आवश्यकता है। 

Read More »

छात्रों के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का जनपद में होगा संचालन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज के निर्धन व्यक्तियों के छात्र/छात्राओं को नवोदय विद्यालय के पैटर्न पर सीबीएससी बोर्ड के माध्यम से आवासीय एवं निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का जनपद में संचालन किया जाना है। जनपद में अभी तक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का संचालन न होने के कारण समाज के निर्धन व्यक्तियों के छात्र/छात्राओं का आवासीय निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध नही करायी जा सकी है। 

Read More »

जिला विकास योजना में जनहित संबंधी विकास कार्यो को अधिक करें समावेशः डीएम

2017.06.17 14 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि विकास योजना विशेष कर जब भी जिला विकास योजना तैयार करे उसमें जनहित संबंधी विकास कार्यो का अधिक से अधिक समावेश करे। जनपद की वर्ष 2017-18 की जिला योजना तैयार करने में विकास योजना तैयार करने से पूर्व ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं नगरीय निकायो की विकास योजनाये संरक्षित होगी, इस पर अवश्यकतायें जरूरत के साथ ही योजना रखने पर आकडो डाटा क्षेत्रफल आदि पर विशेष ध्यान दे। जिलाधिकारी ने कहा कि विकास योजना तैयार करने के लिए इस तरह के कार्य चिन्हित कर समावेश बनाया जाये ताकि उन योजनाओं के अन्तर्गत धनराशि की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो योजनाओं के क्रियावनयन के लिए भारत सरकार से भी सहयोग मिलता है अतः लाभपरक कल्याणकारी योजना संबंधी कार्यो को भी प्राथमिकता दे। 

Read More »

डीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाये जाने के दिये निर्देश

2017.06.17 13 ravijansaamnaसूचना विभाग की एलईडी वैन व होर्डिंग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग के प्रति जागरूकता का माहौल करेंगी तैयार: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तीसरी वर्षगांठ 21 जून को व्यापक स्तर पर मनाये जाने के लिए निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय योग दिवस स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि योग स्थल पर जो भी होर्डिंग बैनर विज्ञापन आदि लगाये जाये उनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का अनुमोदित लोगो व अन्य सूक्ति वाक्यों का प्रयोग अवश्य हो। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, सूचना निदेशक अनुज कुमार झा व राज्यमंत्री सूचना नीलकंठ तिवारी ने जनपदों में भव्य तरीके से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक विकास खंड व जनपदस्तर पर आयोजित कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए निर्देश दिया है। 

Read More »

जिलाधिकारी ने 21 जून को जिले में योग दिवस के आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा की

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में जिला, तहसील और ब्लाक स्तर पर योग कराने के लिये जिलाधिकारी ने समय से सभी आवश्यक बन्दोबस्त सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। डीएम ने जनपद के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, उद्योग-व्यापार एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और जागरूक लोगों का आव्हान किया है कि वह तृतीय अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित योग कार्यक्रम में बढचढ कर सहभागिता करें। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि आगामी 21 जून को तृतीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। 

Read More »

विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविरों का आयोजन 19 जून को

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 19 जून को विकास भवन सभागार में ब्लड बैंक टी0बी0 सपू्र चिकित्सालय एवं कलेक्ट्रेट संगम सभागार में ब्लड बैंक एस0आर0एन0 चिकित्सालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है।

Read More »

सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 19 जून को

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। सचिव सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण ने बताया है कि सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, इलाहाबाद की आगामी बैठक 19 जून, 2017 को पूर्वान्ह 11ः30 आयुक्त कार्यालय, इलाहाबाद मण्डल, इलाहाबाद में आहूत की गयी है।

Read More »

पंचम राज्य वित्त आयोग की मण्डलीय बैठक में सम्पन्न

2017.06.17 09 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। विकास की तस्वीर गावों के कैनवस पर बनाने की पहल उत्तर प्रदेश सरकार के अन्त्योदय संकल्प की झलक पंचम राज राज्य वित्त आयोग की मण्डलीय बैठक में दिखाई दी। इलाहाबाद सर्किट हाउस के सभागार में पंचम राज्य वित्त आयोग ने मिर्जापुर और इलाहाबाद मण्डलों की संयुक्त बैठक की। इस बैठक में राज्य वित्त आयोग ने विकास कार्यों की रूपरेखा तय करने की पहल ग्राम पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों के स्तर से शुरू की। राज्य वित्त आयोग की इस बैठक में वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री आनंद मिश्र एवं इलाहाबाद मण्डल के मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल, आयोग के सदस्य जगदेव सिंह के साथ इलाहाबाद और मिर्जापुर मण्डल के ग्राम प्रधान और ब्लाक प्रमुख भी बैठे थे। पंचम राज्य वित्त आयोग की मण्डल स्तरीय बैठक में राज्य के वित्तीय 

Read More »

शिकायतों का समाधान और सुविधाओं में वृद्धि पर मण्डलायुक्त का जोर

2017.06.17 08 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जन शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण और निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आख्या दस्तावेज के रूप में संरक्षित करने के लिये इलाहाबाद के मण्डलायुक्त ने एक बार फिर मण्डल के प्रशासनिक तंत्र को सचेत किया है। 16 जून शुक्रवार को अपने कार्यालय के सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने जन शिकायतों और जन सुविधाओं को ही केन्द्र में रखा। कमिश्नर डॉ आशीष कुमार गोयल शुक्रवार को गांधी सभागार में इलाहाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी तथा फतेहपुर के जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं अन्य सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा चिन्हांकित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक की। बैठक के प्रारम्भ में ही कमिश्नर ने कहा कि जनता को दी जाने वाली राहत सम्बन्धी राशि समयबद्ध ढंग 

Read More »