Wednesday, April 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाये जाने के दिये निर्देश

डीएम ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाये जाने के दिये निर्देश

2017.06.17 13 ravijansaamnaसूचना विभाग की एलईडी वैन व होर्डिंग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योग के प्रति जागरूकता का माहौल करेंगी तैयार: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तीसरी वर्षगांठ 21 जून को व्यापक स्तर पर मनाये जाने के लिए निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय योग दिवस स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि योग स्थल पर जो भी होर्डिंग बैनर विज्ञापन आदि लगाये जाये उनमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जी का अनुमोदित लोगो व अन्य सूक्ति वाक्यों का प्रयोग अवश्य हो। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, सूचना निदेशक अनुज कुमार झा व राज्यमंत्री सूचना नीलकंठ तिवारी ने जनपदों में भव्य तरीके से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस व पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत प्रत्येक विकास खंड व जनपदस्तर पर आयोजित कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए निर्देश दिया है। प्रमुख सचिव सूचना के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलास्तर कार्यक्रम पर रिर्बस लाइफ फीडिंग कार्यक्रम इसकी लीज लाइन की स्थापना बीएसएनएल करेंगा इसको देख ले। योग दिवस पर तहसील, मुख्यालय, जनपदस्तरों पर प्राइम स्थानों पर पूर्व कार्यक्रम की भांति हाल ही में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री, ज्वर मष्तिस्क अभियान की होर्डिंग जनपद में लगी है उसी के भांति योग दिवस पर भी सूचना विभाग लखनऊ मुख्यालय द्वारा लगवायी जायेगी। जिससे लोगों में योग के प्रति जागरूकता पैदा हो। उन्होंने निर्देश दिये कि योग दिवस पर टाटपट्टी, पानी का टैंक, मोबाइल टायलेट की व्यवस्था नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उचित व्यवस्था रखे। इसके अलावा योग स्थल पूरी तरह से साफ सुथरा रहे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रमुख सचिव सूचना द्वारा यह भी बताया गया है कि योगाचार्य योगा प्रोटोकाल की किताब में 11 आसान आसन बतायेे गये है जिन्हें प्रशिक्षक योग जान ले उसी के अनुसार योग करायें। योग आसन आसान हो जिन्हें आमआदमी आसानी से कर सकता है। योग दिवस को भव्य व जागरूक रूप देने के लिए लखनऊ मुख्यालय सूचना विभाग की एलईडी वैन जिला मुख्यालय पर एक दिन पहले ही योग का कार्यक्रम जगह जगह प्रदर्शन कर योग के प्रति जागरूकता का माहौल तैयार करेंगी। आसान मुद्रा वाले ही योग आसन उम्र को देखते हुए कराये जाने पर जोर दिया जाये ताकि किसी पर योग का अधिक दबाव न पडे। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिये है कि योग दिवस योग स्थल पर यादगार के रूप में बनाये जाने के लिए वृक्षारोपण भी कराया जाये। चिकित्सकों की योग स्थल पर टीम के साथ ही पानी की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, योग प्रशिक्षक की अतिरिक्त व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त रहे। मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए अलग से योग स्थल पर ही व्यवस्था करे ताकि वे अपना कवरेज आदि कर ले। प्रमुख विभाग विकास, डीआरडीए, स्वास्थ्य, वन, पुलिस, डूडा, कलेक्ट्रेट, शिक्षा, भूमि सुधार, विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण, नेडा, सिचाई, कृषि, खाद एवं रसद, सहकारिता, समाज कल्याण, विकलांग कल्याण, अल्प संख्यक कल्याण, बैंक, मनरेगा, डीपीआरओ, आबकारी, मनोरंजना विभाग आदि सरकार के 100 दिन पर किये गये महत्वपूर्ण कार्यालय के कार्यो विकास कार्यो आदि की जानकारी राज्य स्तर पर प्रकाशित होने वाली पुस्तक में समावेश आदि हेतु हार्ड एण्ड साफ्ट कापी मुख्य विकास अधिकारी सहित सहायक निदेशक सूचना को भी मुहैया करा दे। इसके अलावा जनपद में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर सभी विकास खंडों में अन्त्योदय प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है जो 25 सितंबर तक किया जायेगा। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद स्तरीय या ब्लाक स्तरीय एक पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर अन्त्योदय प्रदर्शनी व मेले का भव्य आयोजन जिलास्तर या अकबरपुर ब्लाक स्तर पर 30 जून से पूर्व करने की तैयारी भी कर ले। उन्होंने निर्देश दिये कि तीन दिवसीय अन्तयोदय मेला प्रदर्शनी में समाज के दलित, निर्धन, शोषित, उपेक्षित, वंचित, वर्ग की योजनाओं का अधिक से अधिक जानकारी देकर लाभाविंत करने के विशेष प्रबन्ध किये जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, डीडीओ आरआर मिश्रा, डीसी मनरेगा सुशील सिंह आदि भी बडी संख्या में जनपदस्तरीय अधिकारी, तहसीलदार आदि भी उपस्थित थे।