Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

हाथरस। सोमवार को पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन मे बीएलएस इण्टरनेशनल स्कूल, अलीगढ़ रोड के प्रांगण में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा यातायात माह 2024 का शुभारंभ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात रामप्रवेश राय व एआरटीओ लक्ष्मण प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक यातायात सुभाष कुमार तथा बीएलएस इण्टरनेशनल स्कूल के चेयरमैन व प्रधानाचार्य, स्कूल स्टाफ तथा स्कूल के बच्चे आदि मौजूद रहे।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित छात्र, छात्राओं व स्कूल स्टाफ व अन्य लोगो को यातायात माह का मुख्य उद्देश्य व प्रतिवर्ष यह माह क्यों मनाया जाता है के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पम्पलेट वितरित किए जिस पर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख तथा सभी से इस यातायात माह को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की गई तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।