Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तमन्चाधारी यूवक गया जेल

तमन्चाधारी यूवक गया जेल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भीतरगाॅव पुलिस चैकी इन्चार्ज संजय कुमार मौर्य ने शनिवार रात गस्त के दौरान पासीखेड़ा गाॅव के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे ग्राम खुचकीपुर निवासी रामकिशन यादव के पुत्र अरविन्द कुमार यादव उर्फ बिद्दा को पकड़ा दौरान तलाशी उसके पास 315 बोर का तमन्चा दो जिन्दा एवं एक मिस कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।