Friday, July 5, 2024
Breaking News

ईवीएम के खिलाफ याचिका पर जनता कर रही हस्ताक्षर

2017.03.22 04 ravijansaamnaआॅनलाईन याचिका में हजारों ने किए हस्ताक्षर सोशल मीडिया पर वायरल
लोकतंत्र बचाने को अपील, इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन को प्रतिबन्धित करने की मांग
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) के खिलाफ अब जनता लामबन्द हो गई है। प्रतिबन्धित करने की मांग को लेकर याचिका पर सैकड़ों लोग अपनी सहमति के साथ आॅनलाईन हस्ताक्षर कर चुके हैं। उनका कहना है कि यदि चुनाव में ईवीएम पर उंगली उठती है तो यह लोकतंत्र के लिए घातक है। इसलिए ईवीएम को प्रतिबन्धित किया जाना चाहिए और हाल ही में उत्तर प्रदेश सहित अन्य चार राज्यों मेें हुए विधानसभा चुनावों को पुनः मतदान कराया जाना चाहिए। दिल्ली के पत्रकार सत्येन्द्र मुरली की अगुवाई में ईवीएम पिटीशन पर हस्ताक्षर करने के लिए आॅनलाईन मुहिम छेड़ी गई है जिसपर हजारों लोगों ने अपनी सहमति के साथ हस्ताक्षर किए हैं।
ये है पिटीशन में

Read More »

मुरसान में पुलिस ने करायीं मीट की दुकानें बंद

हाथरस/मुरसान, जन सामना संवाददाता। उ.प्र. की नई भाजपा सरकार के प्रमुख एजेण्डे अवैध पशु कत्लखानों को बंद कराये जाने को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है और कस्बा में आज अवैध मीट बिक्री की आधा दर्जन दुकानों को पुलिस ने बंद कराया है और सख्त हिदायत भी दी है। थाना कोतवाली के एसआई प्रमोद कुमार व सुशील कुमार शर्मा ने आज कस्बा के हाथरस रोड, मौहल्ला रंगरेजान व स्टेशन केविन के पास संचालित करीब आधा दर्जन से अधिक अवैध मीट बिक्री की दुकानों को बंद कराया है। पुलिस की इस कार्यवाही से दुकानदारों में खलबली मच गई है वहीं पुलिस ने इन लोगों से लाइसेंस दिखाने को कहा है और सख्त हिदायत दी है कि बिना परमीशन दुकानें न खोली जायें।

Read More »

मीट की दुकानों में आग लगने से हड़कम्प

2017.03.22 02 ravijansaamnaआला अधिकारी पहुंचेः रिपोर्ट दर्ज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सरकार के प्रमुख एजेन्डा अवैध बूचड़खाने व मीट की दुकानों को बन्द कराये जाने को लेकर जहां प्रशासन हरकत में आ रहा है वहीं कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड स्थित काशीराम काॅलोनी के निकट मीट के तीन खोखों में बीती रात्रि को आग लग गई। आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। मुस्लिम समाज के खोखों में आग की खबर पर एसपी ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। सदर कोतवाली क्षेत्रांर्गत जलेसर रोड कांशीराम काॅलोनी के निकट मीट के खोखे हैं, जो कि मधुगढ़ी निवासी मोहम्मद शकील पुत्र अब्दुल, मोहम्मद सिंधी पुत्र अब्दुल मजीद, रहीस पुत्र सद्दीक के हैं। 

Read More »

दिन दहाड़े बैग छीनते 2 युवकों को भीड़ ने दबोचा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के व्यस्त इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक रिक्शा सवार महिला को अपना निशाना बना डाला। शोर-शरावा होने पर पब्लिक ने बदमाशों को दबोच लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और दोनों को थाने ले आई। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। शहर के मधुगढ़ी फाटक पर एक रिक्शा सवार महिला जा रही थी।

Read More »

मीट की दुकानों में आग लगाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान कुरैशी व आॅल इंडिया शेख समीअतुल अब्बास कमेटी के सदर डा. रईस अहमद अब्बासी के नेतृत्व में मुसलमानों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जलेसर रोड स्थित कांशीराम कालौनी के पास स्थित मीट की दुकानों में बीती रात को आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये। 

Read More »

पत्रकार देवेन्द्र शर्मा का निधन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अमर तनाव के सम्पादक व सम्पादक एकता परिषद के उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा का उनके निवास महमूदपुर ब्राह्मानान में निधन हो गया। श्री शर्मा के निधन पर सम्पादक एकता परिषद की शोकसभा परिषद के कार्यालय मुरसान गेट पर हुई। शोकसभा में श्री शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये मृतक की आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Read More »

कर्मचारी नामांकन के बारे में मांगी जानकारी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश दिवाकर ने लोकसभा में श्रम मंत्रालय से कर्मचारी नामांकन अभियान 2017 के सम्बन्ध में जानकारी मांगते हुये पूछा कि क्या सरकार ईपीएफओ, कर्मचारी नामांकन अभियान 2017 की शुरुआत करने कि योजना बना रही है। जिसके अन्तर्गत ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा लाभों से वंचित कर्मचारियों को अपना ब्योरा स्वैछिक रूप से घोषित करने का मौका मिलेगा, उक्त योजना के प्रचलन के लिए तथा घोषणा के तहत अंशदान के संग्रहण हेतु क्या कार्यविधि व कार्य प्रणाली अपनाई जा रही है और उक्त योजना प्रचलन में कब तक आने की संभावना है। 

Read More »

पेयजल के लिये प्रदर्शन

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। गर्मी शुरू होते ही पेयजल के लिये हायतौबा मचनी शुरू हो गई है। आज दोपहर क्षेत्र के गाॅव सिरोह व धौकलपुर की महिलाओं व पुरूषों ने ब्लाक कार्यालय पतारा में पहुंचकर हंगामा किया। गा्रमीणों ने बताया कि सिरोह व उसका मजरा धौकलपुर में कुल बीस हैण्डपम्प लगे हैं जिसमें 16 खराब हैं। ग्राम प्रधान सतीश का कहना है कि गाॅव में 120 फिट में पानी है। जल स्तर गिरने से पानी नहीं आ रहा है। रिबोर के लिये बी0डी0ओ0 से कहा गया था। जल निगम को शिकायत भेजी जा चुकी है। इस मौके पर हेमलता, सूरजकली, अनुराधा, महेश कुरील पप्पू मुन्ना गुप्ता आदि ग्रामीणी मौजूद रहे।

Read More »

तहसील दिवस में 81 प्रार्थना पत्रों में से 24 का मौके पर निस्तारण

2017.03.21 14 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद में आज डीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज 81 प्रार्थना पत्रों में से 24 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीड़ित लोगों को राहत दी गई। डीएम ने इस मौके पर 24 दिव्यांगजनों को विकलांग प्रमाणपत्र प्रदान कर राहत दी। आज सादाबाद में सम्पन्न तहसील दिवस में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी, एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। 

Read More »

चार शातिर चोर गिरफ्तार

2017.03.21 13 ravijansaamnaमोबाइल, आला नकब छुरा तमंचा बरामद
कई जगहों की चोरी में शामिल होना किया स्वीकार
सासनी में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बना रहे थे योजना
हाथरस/सासनी जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान चार शातिर किस्म के चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इन चोरों से मोबाइल, छुरा, आला नकब, तमंचा कारतूस आदि सामान बरामद किया है। चोरों ने पूछताछ में कई चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढे ग्यारह बजे एसएसआई प्रवीन कुमार, एसआई संजय सिंह, एसआई डिप्टी सिंह कांस्टेबिल देवेन्द्र व सुनील कुमार के साथ गश्त पर थे। 

Read More »