Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चार शातिर चोर गिरफ्तार

चार शातिर चोर गिरफ्तार

2017.03.21 13 ravijansaamnaमोबाइल, आला नकब छुरा तमंचा बरामद
कई जगहों की चोरी में शामिल होना किया स्वीकार
सासनी में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बना रहे थे योजना
हाथरस/सासनी जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान चार शातिर किस्म के चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इन चोरों से मोबाइल, छुरा, आला नकब, तमंचा कारतूस आदि सामान बरामद किया है। चोरों ने पूछताछ में कई चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढे ग्यारह बजे एसएसआई प्रवीन कुमार, एसआई संजय सिंह, एसआई डिप्टी सिंह कांस्टेबिल देवेन्द्र व सुनील कुमार के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें सेंट्रल बैंक के निकट चार संदिग्ध युवकों को देखा जो पुलिस के टोकने पर भागने लगे। पुलिस ने भाग रहे चारों युवकों को दबोच लिया फिर भी युवकों ने पुलिस से छूटकर भागने की कोशिश की मगर पुलिस ने बल प्रयोग कर युवकों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। पुलिस ने जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने युवकों से तीन मोबाइल, एक आला नकब, एक छुरा, एक तमंचा 315 बोर व चार जिंदा कारतूस, एक टार्च, आदि सामान बरामद किया। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को अन्य शहरों में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल होना स्वीकार किया है। एसएचओ ने बताया कि हसायन में हुई मोबाइल की दुकान में हुई चोरी, तथा हाथरस में हुई बंदूक की दुकान में असलाहों की चोरी की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। एसएचओ ने बताया कि चारों युवक शातिर किस्म के चोर है। जनपद के कई शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में माहिर रहे है। एसएचओ ने बताया कि पकडे गये शातिर चोर कालिया उर्फ अकरम पुत्र असरूद्दीन तथा जावेद उर्फ भूरा पुत्र निजामुद्दीन उर्फ चटना मोहल्ला भूखा पिलखना अकराबाद के रहने वाले हैं तथा जमालुद्दीन पुत्र माले खां थाना मडराक अलीगढ के धौलरा तिरपाल और रवि पुत्र गौरीशंकर बिहारी नगर थाना सासनीगेट अलीगढ का रहने वाला है। पुलिस ने कालिया से एक तमंचा 315 बोर तथा चार जिंदा कारतूस, जावेद से छुरा, जमालुद्दीन से आला नकब चाबी का गुच्छा व टार्च बरामद की है। वहीं रवि को गिरोह में शामिल होना बताया है। पुलिस कप्तान ने शातिर चोरों को गिरफ्तार करने पर पुलिस टीम को पुरस्कृत करने को कहा है।