Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

भूजल सप्ताह में आयोजित होंगे विभिन्न सांस्कृति एवं निबंध प्रतियोगिता कार्यक्रम

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में भूजल सप्ताह की प्रस्तावित तैयारी बैठक परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण इलाहाबाद की अध्यक्षता में की गयी। बैठक का संचालन अधिशाषी अभियन्ता, भूगर्भ जल विभाग के द्वारा किया गतया। बैठक में जनपदीय अधिकारियों के साथ 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह के आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गयी। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि प्रत्यके वर्ष की भांति जनपद में भूजल सप्ताह के आयोजन हेतु मुख्य सचिव के निर्देशो के क्रम में भूजल सप्ताह में परिचर्चा और संवाद, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जायेगा। 

Read More »

रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मनाया जश्न

2017.07.21 09 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण जिला मंत्री सरन तिवारी ने रामनाथ कोविंद के भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर वार्ड-48 धारीपुरवा बस्ती में मिष्ठान वितरण कर धूम-धाम से जश्न मनाया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री वैभव शुक्ला, सर्वेश पाण्डेय, सचिन सिंह, ज्ञानेन्द्र, लक्ष्मी बाजपेयी, पप्पू गुप्ता, कार्तिक, संजीव पाण्डेय, रोहित खंडेलवाल, रोहित शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। छायाकारः श्यामू वर्मा।

Read More »

आपकी बातः भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं!

sanjay katiyarउत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रथम दिन से ही ऐलान किया था कि अब प्रदेश में भूमाफियाओं की खैर नहीं होगी। इसी ऐलान के तहत प्रदेश की सरकारी मशीनरी जैसे विकास प्राधिकरण, नगरनिगम, नगरपालिका और ग्राम पंचायतों आदि ने ज्यादातर जिलों में भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ दिया था। अभियान की सफलता और असफलता अथवा उसके औचित्य पर यदि ईमानदारी से आकलन किया जाये तो एक जो तस्वीर दिखाई देती है वह यह है कि असली भूमाफिया और उनसे जुड़े वो सरकारी कर्मचारी, अधिकारी जिनकी सरपरस्ती पर भूमि की अवैध बिक्री और अवैध कब्जे करके आमजनता के लोगों को धोखे से कूट रचित अभिलेख बनाकर बिक्री करके जनता की जीवनभर की गाढ़ी कमाई पर डाका डाला गया। उनपर कोई भी कार्यवाही नहीं होती दिखाई देती, जबकि भूमाफियों ने अधिकारियों से मिलकर जनता से करोड़ों रुपये लूटकर अपने घर तो भर लिये और अब जब सरकार भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने की बात कर रही है तब बेचारे वो निम्न मध्यम वर्ग की जनता, गरीब जनता परेशानी में आ रही है जिसने किसी प्रकार से मेहनत की गाढ़ी कमाई से भूमि का एक टुकड़ा खरीदकर अपने सपनों का एक छोटा सा घर बनाया था।

Read More »

शिक्षा का गिरता स्तर

शिक्षा का स्तर सुधारने में सरकारें असफल होती रहीं नतीजन लगभग सभी प्राथमिक विद्यालय सिर्फ नाम के विद्यालय रह गए। यह कहने में जरा भी संकोच नहीं रहा कि सरकारी शिक्षालय हमारे बच्चों को मजदूर जरूर बना रहे हैं और जिनसे आशा है कुछ वो हैं निजी शिक्षण संस्थान, जो शिक्षा को खुलेआम बेंच रहे हैं और सरकारें शिक्षा की बिक्री को रोकने में असहाय दिख रहीं हैं। शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने की बात तो मोदी सरकार कर रही है लेकिन कोई ठोस कदम उठाने में लाचार दिख रही है और स्पष्ट नहीं दिख रहा नजरिया इस ओर।
एक तरफ बच्चों को भविष्य का निर्माता कहा जाता है। लेकिन उनके साथ दुराभाव भी सरकार द्वारा ही किया जाता है। एक तरफ सभी सरकारें अच्छी शिक्षा दिलाने की वकालत करती है लेकिन शिक्षा के प्रति किसी भी सरकार का नजरिया स्पष्ट नहीं है।

Read More »

इस सीजन ऐसे होंगे ब्राइड के नए लुक

shalini guptaइन: ग्लिटर्स ब्राइड मेकअप-आने वाले सीजन में मेकओवर से लेकर ड्रेस सेन्स तक में कलर्स का बोलबाला रहेगा। पर्पल, आॅरेंज, रस्ट, पैरट ग्रीन, ब्लू जैसे कलर्स मेकअप किट का पार्ट बनेंगे। मेकअप के सारे प्राॅडक्ट्स नेचर से इंस्पायर्ड होंगे। आने वाले समय में ब्राइट कलर्स छाए रहेंगे। फ्लोरल कलर्स, जैसे पिंक, रोज और ट्यूलिक इन होंगे। आंखों के लाइनर से लेकर आई शैडो तक में एमरल्ड ग्रीन खूब देखने को मिलेगा।
अमूमन लेडीज रेड और आॅरेंज लिपस्टिक का यूज करने से डरती हैं, लेकिन आने वाले समय में ये कलर्स लिप्स की खूबसूरती बढ़ाएंगे।
आउट: हैवी मेकअप- हैवी मेकअप ट्रेंड से बाहर होगा।
इन: सिंपल और शोवर हेयर स्टाइल-आने वाले समय में सिंपल और शोवर हेयर स्टाइल्स की डिमांड बढ़ेंगी। ऐसे स्टाइल डिमांड में रहेंगे जो बिना किसी मेहनत के आराम से बन जाएं। बालों को कलर करवाने पर जोर रहेगा। बालों में एक्सेसरीज के तौर पर ओरिजिनल फ्लावर्स आर्किड, रोज, लिली यूज किए जाएंगे। ज्यादातर हेयर स्टाइल्स विक्टोरियन लुक और सेंटर पार्टिंग लुक से इंस्पायर्ड होंगे। हेड गियर का खूब यूज किया जाएगा, तो विंटेज लुक पर भी जोर रहेगा।
आउटः रेट्रो स्टाइल लुक- 60-80 के हेयर स्टाइल आने वाले समय में ज्यादा पसंद नहीं किए जाएंगे। फंकी लुक भी काफी हद तक बाहर होजाएगा। फ्रेंच स्टाइल की चोटी और ऊंचे जूड़े भी आने वाले समय में खास डिमांड मे नहीं रहेंगे।

Read More »

शौच के लिए निकली महिला नाले में गिरी, मौत

2017.07.20. 2 ssp jamunaकानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के सी ब्लाक में गन्दा नाला के किनारे बसी हुई बस्ती में रहने वाली महिला शौच करने निकली थी लेकिन पैर फिसले के कारण खुले नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु शव विच्छेदनगृह भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय जमुना के पति शेखर मजदूरी का काम करते हैं। शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी दोनो के कोई संतान न हुई जिस कारण आपसी सहमति से शेखर ने अपनी साली गंगा से शादी कर ली इसके बाद दोनों बहनें एक साथ शेखर के ही साथ रहने लगी। गंगा के तीन बेटे और 1 बेटी है। गुरूवार की सुबह 8 बजे जमुना घर से नाले के किनारे खुले मे शौच करने गई थी। नाले के किनारे बनी बाउंड्री वाल टूटी पड़ी है। कुछ दूरी पर कई स्कूल व अस्पताल मौजूद पर पर क्षेत्रीय पार्षद सिर्फ पार्क चमकाने मे लगे रहे इस और इिस नाले की ओर ध्यान ही नहीं दिया।

Read More »

सड़क पर टैम्पों चलाओगे तो पुलिस की बात माननी होगी…

बिना भाडा दिये ही पुलिस सुबह से सांय तक करती है परेशान- टैम्पो चालक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। टैम्पों चालकों को पुलिस की दबंगई जिला अस्पताल में देखने को मिली। जब टैम्पों चालक टैम्पों छोड़ कर भाग निकला। बताते चले कि आये दिन थानों से अभियुक्तों को जिला अस्पताल डाक्टरी परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया जाता है। उक्त अभियुक्तों को पुलिस सड़कों पर दौडने वाले टैम्पों चालकों को रोक कर पकड़ने के बाद उसको दोपहर से साय तक इधर से उधर घुमाते है। लेकिन काम होने के बाद उनको बिना पैसे दिये ही चलता कर देते है। ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला जब थाना रसूलपुर के सिपाही गरीब सिंह नया रसूलपुर निवासी 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सरबन लाल को थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश करने के लिए निकले तो एक टैम्पों चालक को रोकने के बाद उसको जिला अस्पताल ले गये। 

Read More »

खेत पर सोते हुए किसान की गला दबा कर निर्मम हत्या

2017.07.20 11 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सहपऊ थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर सोते हुए किसान की गला दबा कर निर्मम हत्या कर दी। किसान की ह्त्या की जानकारी जब उसके परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। ह्त्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुट कर हत्या के कारणों की जाँच कर रही है। सहपऊ के गांव महरारा के किसान दिगम्बर सिंह 55 वर्ष अपने खेतो को जानवरो से बचाने के लिए खेत पर ही सोते है।  कल शाम को भी वह खाना खाकर खेत पर सोने आ गए। आज सुबह जब वह अपने घर रोज के टाइम पर घर नही पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। तभी किसी ने फोन से दिगम्बर सिंह की ह्त्या की खबर उसके बेटे को दी। हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन खेत की ओर दौड़ लिए। किसान की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Read More »

स्वच्छता को देखते हुए सीडीओ ने ग्रामीणों को कूड़ादान किये भेंट

2017.07.20 09 ravijansaamnaस्वच्छता के अभाव के कारण अनेक प्रकार की जल जनित बीमारियों की समस्या होती पैदा: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने मलासा ब्लाक के ग्राम पंचायत अहरियामऊ के ग्राम मकरंदापुर में एक विद्यालय में आयोजित चैपाल कार्यक्रम में विकास कार्यो का ग्रामीणों के मध्य सत्यापन किया। चैपाल में सम्पर्क मार्ग, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, विधवा प्रेंशन, वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, हैंडपंप आदि का भी सत्यापन किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्यो के लिए ग्रामीणों को सम्मान व स्मृति चिन्ह आदि भी प्रदान किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पर्यावणीय पेयजल स्रोतो की स्वच्छता तथा पेयजल के भण्डारण एवं उपयोग में स्वच्छता के अभाव के कारण अनेक प्रकार की जल जनित बीमारियों की 

Read More »

बैंकर्स डाटा फीडिंग का कार्य समयवद्ध तरीके से पूरा करना करें सुनिश्चित: डीएम

2017.07.20 08 ravijansaamnaफसली ऋण मोचन योजना के लाभ के लिए किसान आधार कार्ड बनवाने की कार्यवाही कर डाटा फीडिंग में कराये लिंक: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किसान फसली ऋण मोचन योजना समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे फसली ऋण मोचन योजना वाले किसानों के हित के प्रदेश सरकार के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को गंभीरता से ले। उन्होंने समिति के सदस्यों विशेष कर बैंकर्स से कहा कि वे रूचि लेकर मेहनत व लगन से डाटा फीडिंग का कार्य समयवद्ध तरीके से पूरा करे अन्यथा कार्यो में रूचि न लेने असहयोग रवैया अपनाने को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों को दंडात्मक कार्यवाही के लिए संस्तुति कर दी जायेगी जिसके जिम्मेदार बैंकर्स होंगे या संबंधित अधिकारी होगा। 

Read More »