Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

चौथे स्तंभ पर समाज को है विश्वास, खरा उतरें पत्रकार : अमिताभ अग्निहोत्री

2017.06.04. 3 ssp sunil sahu2कानपुर, जन सामना ब्यूरो। देश के शीर्ष तीन स्तंभ संविधान के महत्वपूर्ण अंग है पर इनकी कार्यशैलियों से लोग परेशान होते देखे जा रहें है। जिसके चलते समाज का विश्वास लगातार चौथे स्तंभ यानि मीडिया पर बढ़ रहा है। ऐसे में पत्रकारों को खरा उतरने की सख्त जरूरत है और समाज के विश्वास को बनाए रखना है। यह बात के न्यूज इंडिया के प्रधान संपादक अमिताभ अग्निहोत्री ने कही।
कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप शिरकत करने आए के न्यूज इंडिया के संपादक ने अपने संबोधन में कहा कि शासन व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद मीडिया का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि हर गरीब न्याय पाने के लिए सबसे पहले यह सोचता है कि कोई पत्रकार मिल जाय जो हमारी सहायता कर दे।

Read More »

प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न

2017.06.04. 2 ssp sunil sahu1कानपुर, जन सामना संवाददाता। आज कानपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बेनाझाबर स्थित बी एन एस डी शिक्षा निकेतन के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने पत्रकारों को संबोधित किया और समाज में पत्रकारों से अपनी ताकत का अहसाह दिलाने की बात कही। इस मौके पर अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, उपाध्यक्ष सुनील साहू व नीरज अवस्थी, महामंत्री कुशाग्र पांडेय, सदस्य इब्ने हसन जैदी, चंदन जायसवाल, अमित यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली। कार्यक्रम को निवर्तमान अध्यक्ष सरस बाजपेई सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने संबोधित किया। 

Read More »

भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने किया शर्बत वितरण 

2017.06.04 10 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना संवाददाता। भाजपा (दक्षिण) महिला कार्यकर्ताओं द्वारा श्याम नगर में शर्बत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा दक्षिण मंत्री एवं श्यामनगर मंडल प्रभारी संजय कटियार ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर हजारों राहगीरों ने शीतल शर्बत का लुत्फ उठाया। शर्बत वितरण कार्यक्रम में मुख्यरूप से ममता यादवए, गुंजा साहू, रीना सिंह, लक्ष्मी शुक्ला, रंजना द्विवेदी, बबिता गुप्ता, शिवकली, सरोज, गिरिजा कटियार, मिथिलेश सैनी, शोभा ओझा, मंजू, बसन्ती, रानी, रमा ठाकुर, बीना मिश्रा, सिंपल, कीर्ति, उर्मिला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

उमा भारती ने अविरल, निर्मलता हेतु लोगों को शपथ दिलाई

2017.06.04 09 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री भारत सरकार उमा भारती द्वारा आज गंगा बैराज पर अविरल, निर्मलता हेतु आम लोगों को शपथ दिलाई गई। उमा भारती ने सर्किट हाउस से बिठूर में स्नान हेतु और गंगा के दर्शन हेतु जाते समय रास्ते में गंगा बैराज में भ्रमण के दौरान पहुंची थी साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करने का काम हम सब कार्यकर्ताओं का है। गंगा कमीशन बहुत बड़ा मिशन है यह मिशन आम जनता के सहयोग से पूर्ण किया जा सकता है। सरकार सरकार भी गंगा के मिशन को लेकर पूरी तरह गंभीर है। 

Read More »

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली राम भरोसे

2017.06.04 05 ravijansaamnaबाईक में साड़ी फसने से 2 महिला गम्भीर रूप से घायल
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के सहतावन पुरवा गाँव के समीप जैसे ही एक बाइक सवार पहुंचा बाईक में बैठी महिला की साड़ी फस जाने से महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। बाईक में बैठे और अन्य दो लोगों को भी मामूली चोटें आई। बाईक चालक अनीत पुत्र शिवराम सिह ने बताया कि वह अपनी माँ मुन्नी देवी व भाभी कविता के साथ जसा पूर्वा जा रहा था। जैसे ही वह सहतावन पूर्वा गाँव के पास पहुचां की भाभी कविता की साड़ी बाईक के पहिये में फस गयी जिससे बाईक अनियंत्रित होकर गिर गयी जिससे उसकी भाभी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। साथ मे मां मुन्नी देवी व स्वयं को मामूली चोटें आई है। मौके पर पहुँची एम्बुलेन्स ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी शिवली तक पहुंचाया। 

Read More »

ओवरटेक के चलते वैन खाई में पलटी

2017.06.04 03 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के नया पुरवा गांव के समीप गंगा स्नान कर बिठूर से लौट रहे श्रद्धालु की वैन डीसीएम से ओवर टेक करने के दौरान खाई में जा पलटी। वैन में सवार विनोद पुत्र आदराम 40 वर्ष श्याम कली पति सियाराम 45 वर्षीय शैलेश पुत्र विद्याराम 30 वर्ष चिराग पुत्र अखिलेश 14 वर्ष तथा चालक अशरफ पुत्र पप्पू खां सभी श्रद्धालु चित्र भवन इटावा निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गए। शैलेश ने बताया कि चालक तेजी से चला रहा था। अचानक से एक डीसीएम अज्ञात को ओवर टेक करने के चक्कर में वैन नम्बर यूपी78सीएम1732 अनियंत्रित होकर खाई में जा पलटी। मौके पर पहुँचे डायल 100 के कर्मी मोहम्मद समद व बी के दुबे ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली लाकर उनका उपचार कराया जा रहा है। 

Read More »

बर्रा में मकान सहित बीयर बार में हुई चोरी

2017.06.04 01 ravijansaamnaकानपुर बर्रा थाना क्षेत्र के मालवीय बिहार गुलाबी बिल्डिंग चौराहे पर स्थित बीयर बार में हजारों का माल गायब
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा बी ब्लाक के रहने वाले राम अवतार कुशवाह जो सिविल ठेकेदारी का काम करते है। वही उनका बेटा राहुल एक प्राईवेट बैंक में कार्यरत है। जिसकी शादी पिछली फरवरी में हुयी थी। राहुल की शादी में मिला सारा सामान दूसरे मकान जो कि मालवीय बिहार गुलाबी बिल्डिंग चौराहे पर स्थित है, में रखा हुआ था। इसी मकान में काफी पुरानी बीयर शाप की दुकान भी खुली है। बीयर शाप के मालिक संदीप बाजपेयी ने बताया कि दुकान में काम करने वाले यशोदा नगर निवासी रानू व मैनेजर गोलू रात 11 बजे शाप बंद कर के चले गये थे। 

Read More »

ऐसी पुलिस कार्यवाही देख खुश हुए लोग

2017.06.03 08 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर पुलिस एक वो नाम जिससे अपराधी कम सामाजिक लोग ज्यादा दहशत गर्द हो जाते है क्योकि इसी विभाग में ऐसे लोग भी है। जो अपने अच्छे व बुरे कर्मों के लिये जाने जाते है उन्ही अच्छे लोगों में एक नाम है। तुलसी राम पाण्डे हा, जो कि पूर्व बर्रा एस.ओ. पद पर भी रह चुके है। जिनकी कार्य प्रणाली से क्षेत्र के अपराधी तो हमेशा दहशत में रहते थे। वही क्षेत्रीय लोग खास तौर पर सीनीयर सिटीजन तो राह चलते इनसे बात कर लेते थे वही जिंदादिली की बात करे तो त्योहारों में सबसे पहले गरीब बच्चों के साथ त्योहार मनाते थे। बर्रा क्षेत्र की एक भयावह घटना जिसमे बेटे की मौत के सदमे में मॉ के मर जाने से पूरा क्षेत्र गमगीन था मरे हुये बेटे के भरे पूरे परिवार जिसमे तीन बेटियॉ ही थी के परिवार को सबसे पहले आर्थिक मदद पहुचाने में भी सबसे पहले इन्ही का नाम आया था पर कहते है अच्छे लोग जहॉ रहते है। वहॉ अच्छे काम ही करते है ऐसा ही कुछ आज महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहॉ इलाहाबाद से कानपुर की तरफ एक तेज रफ्तार ट्राले ने इनोवा व वैगन आर कार में टक्कर मार दी जिसमे दोनों वाहनों में सोलह लोग सवार थे। 

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में लगायी फांसी

2017.06.03 07 ravijansaamnaकानपुर, अर्पण कश्यप। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले मनीष त्रिपाठी पिता स्व० कैलाश त्रिपाठी अपने परिवार पत्नी तारा, बड़ी बेटी 10 भूमिका व पूर्वी 4 वर्ष के साथ रहते थे। वही मकान के निचले स्थल पर बड़ा भाई चिंकी अपने परिवार के साथ रहता है। चिंकी के मुताबिक मनीष की पत्नी करीब दस दिन पहले बच्चों के साथ ननिहाल गयी हुयी थी। वही सुबह काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर ऊपर जाकर दराज से देखा तो पैरो तले जमीन खिसक गयी मनीष कुंडे के सहारे साड़ी से लटका हुआ था। किसी तरह दरवाजा तोड़ कर अन्दर पहुचा व आनन फानन में मनीष को उतारा पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वही सूचना पर पहुंचे गोविन्द नगर थानाध्यक्ष ने शव की जॉच पड़ताल की तो एक सुसाइड नोट मिला जिसमे किसी 13 ब्लाक गोविन्द नगर निवासी मनोज कुमार का जिक्र किया 

Read More »

बैकर्स वसूली के साथ ही ऋण जमा अनुपात में वृद्धि लायेः डीएम

बैकर्स की बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी की अनुपस्थिति पर डीएम गंभीर, स्पष्टीकरण प्राप्त करने व अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का दिया निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिलास्तरीय पुनरीक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में समिति के सदस्यांे को निर्देश दिये कि बैकर्स ऋण जमा अनुपात 49 प्रतिशत है जिसे आरबीआई के मानको के अनुरूप ऋण जमा अनुपात 60 प्रतिशत होना चाहिए। जिसमें पीएनबी, कैनरा बैंक, बैंक आफ इंडिया, यूको बैक आदि का ऋण जमा अनुपात 40 प्रतिशत से कम है अतः बैकर्स ऋण जमा अनुपात में विशेष ध्यान देकर ऋण जमा अनुपात में वृद्धि लाये। इसके अलावा शाखा प्रबन्धक वसूली पर भी ध्यान दे आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसका निस्तारण सुनिश्चित करें तथा सरकार की लाभपरक योजनाओं की जानकारी आमजन को देकर उसे लाभांवित कर सामाजिक जिम्मेदारियों को भी पूरा करने में आगे आये। 

Read More »