Thursday, November 28, 2024
Breaking News

जनपद में स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। 5 से 14 वर्ष आयु के शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर स्कूल चलो अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। ‘‘स्कूल चलों अभियान-2022‘‘ का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती जनपद से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में परिवर्तन का आधार है। उन्होने अभिभावक, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि घर-घर जाकर स्कूल जाने लायक छात्र-छात्राओं का नजदीक के प्राइमरी स्कूल में नामांकन कराये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत एक स्कूल को गोद लें तथा उसमें सोलर पैनल, लाइव्रेरी सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था कराये। उन्होंने कहा कि कोरोना अवधि के दो वर्ष के बाद पुनः स्कूल चलों अभियान संचालित किया जा रहा है। कोरोना से प्राथमिक शिक्षा ही सर्वाधिक प्रभावित हुई है। उन्होने कहा कि बच्चों के ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर आदि के लिए धनराशि अभिभावक के खाते में भेजी जा रही है। अभिभावकों को प्रेरित करके छात्र-छात्राओं को ड्रेस तैयार कराना सुनिश्चित करें।

Read More »

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 से सपा प्रत्याशी ने की शिकायत

– जिला प्रशासन मंत्री के दबाव में कर रहा काम
– बिना अनुमति सरकारी भवन बैठक का कामला
– जिले के उच्चाधिकारियों से मुकदमा लिखाये जाने की मांग
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व सपा के एमएलसी प्रत्याशी इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि ष्हम आह भी भरते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वे कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती। भले ही यह लाइने किसी अन्य कवि की हैं लेकिन वर्तमान की परिस्थितियों पर सटीक बैठती हैं। उपरोक्त लाइने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष व सपा के एमएलसी प्रत्याशी इं. वीरेंद्र यादव ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कही।
समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने कहा कि लालगंज ब्लाक के अधिकारियों द्वारा मेरे व मेरे साथियों पर झूठा मुकदमा लिखा गया है लेकिन भाजपा एमएलसी प्रत्याशी व उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, हरचन्दपुर के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दर्जनों प्रधान व बीडीसी एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ सताँव विकास खण्ड के कृष्णपुर ताला ग्राम पंचायत सचिवालय में सरकारी भवन में बैठक की लेकिन ब्लाक के किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा इस असंवैधानिक बैठक का संज्ञान लेकर मुकदमा नहीं लिखाया गया।

Read More »

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक

कानपुरः अखिलेश सिंह। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज संचारी रोग व दिमागी बुखार पर नियंत्रण एवं सही उपचार के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मान्यवर काशीराम जिला संयुक्त चिकित्सालय से फीता काटकर किया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा अभियान से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए दायित्व पालन करने के लिए शपथ दिलाई। शपथ दिलाने के बाद जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर 39 वाहन को जनपद में फॉगिंग हेतु रवाना किया। कार्यक्रम में नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी तथा अन्य सभी विभागों के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बंधित लोग उपस्तिथ रहे।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद में आज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 15 अप्रैल से घर-घर दस्तक अभियान का शुभारंभ होगा और इसमें मेडिकल टीमें घर-घर जाकर संक्रामक रोगों से ग्रस्त मरीजों की पहचान करेंगी। जिला अधिकारी जनपद वासियों से अपील की कि घर के सामने जलभराव न होने दें, कूलर के पानी को बदलते रहें, टायर, ट्यूब, गमलों के पानी को खाली कर दें, गड्ढों को मिट्टी से ढंक दिया जाए, पूरे बांह वाले कपड़े, पैंट और मोजे पहने, मच्छरदानी का उपयोग करें, खुले में शौच न करें, शौचालय का उपयोग करें, चूहे और छछूंदर से बचाव के उपाय करें।

Read More »

सड़क किनारे गड्ढे में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली । गदागंज थाना क्षेत्र के मुतवल्ली पुर गाँव स्थित ईट भट्ठे के पास गड्ढे में ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग के शव को देखा है। उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।
थाना क्षेत्र के सैदलीपुर मजरे नसीरनपुर गांव निवासी सुरेंद्र सिंह 75 वर्ष रविवार की शाम घर से साइकिल लेकर जमुनापुर चौराहे के लिए निकले थे। देर तक घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू दी। लेकिन रात भर उनका कोई पता नहीं चल पाया था। सोमवार की सुबह मुतवल्ली पुर स्थित ईट भट्ठे के पास गड्ढे में ग्रामीणों ने उनके शव को पड़ा हुआ देखा। थोड़ी ही देर में लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई ।और सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की पहचान की। उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है ।आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई हैं। मृतक की पत्नी राज श्री देवी ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है।

Read More »

मकान निर्माण में अड़ंगा व पट्टे का दस्तावेज फाड़ने का लगाया आरोप

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के कालका नगर मजरे मिर्जापुर एहारी निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगों पर मकान निर्माण में अड़ंगा लगाने व पट्टे के दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।
गांव निवासी कपुरीलाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि उनके पिता हरीलाल के नाम 34 वर्ष पूर्व आवासीय पट्टे का आबंटन हुआ था और लेखपाल द्वारा चिन्हित भूमि पर वो परिवार के साथ मकान बनाकर निवास करता था। बरसात के कारण कुछ दिन पूर्व उसका मकान गिर गया, उसी स्थान पर वो मकान निर्माण कर रहा है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा निर्माण में अड़ंगा लगाते हुए धमकी दी जा रही हैं। एक दिन पट्टे के दस्तावेज को जब उसने उन लोगों को दिखाया तो उसे भी उन लोगों द्वारा फाड़ दिया गया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय से स्कूल चलो अभियान का किया शुभारम्भ

कानपुरः प्रभात गुप्ता। अभियान के अन्तर्गत अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे किया जाये और बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये।
उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज प्रदेश के समस्त जनपदों में स्कूल चलो अभियान को शुरू किया गया, उपरोक्त कार्यक्रम का मुख्यमंत्री द्वारा जनपद श्रावस्ती से शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जनपद कानपुर नगर में स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद के परिषदीय विद्यालयों में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया। स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सजारी कानपुर में छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी ने विद्यालय में स्मार्ट क्लास हेतु स्क्रीन का प्रोजेक्टर तथा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत भीतरगांव के पासी का डेरा विद्यालय की छात्राओं व अध्यापिकाओं के सहयोग से तैयार किये गये डीजी छात्र बुलेटिन का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास व डीजी छात्र बुलिटिन एक अच्छी मुहिम शुरू की गई है, जिससे बच्चों को और बेहतर रूप से शिक्षा मिलेगी तथा उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Read More »

घर-घर सर्वे कर अधिक से अधिक बच्चों का नामाकंन प्राथमिक विद्यालयों में करायें: मुख्य सचिव

लखनऊ/हरदोई। प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने आज ब्लाक भरावन (जनपद हरदोई) के संविलियन विद्यालय अतरौली में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार घर-घर सर्वे कर अधिक से अधिक बच्चों का नामाकंन प्राथमिक विद्यालयों में करायें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और प्राथमिक विद्यालयों से ज्ञान प्राप्त कर बच्चों को आगे बढ़ने की क्षमता मिलती है, इसलिए समस्त प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि एक-एक विद्यालय को गोद लेकर उन विद्यालय की आधारभूत जरूरतों को पूरा कराकर उन्हें आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करायें।
मुख्य सचिव ने विगत वर्षों में स्कूल चलो अभियान एवं ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में करायें गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार विगत वर्षों में जनपद में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कराये गये है उन्हें भविष्य में और आगे बढ़ायें तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत बच्चों का नामाकंन विद्यालयों में कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि स्कूल चलो अभियान 04 से 30 अप्रैल, 2022 तक चलेगा। इस दौरान सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक करें और बच्चों की शिक्षा के प्रति की जा रही गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श करें तथा बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के प्रति प्रेरित करें।

Read More »

उप्रः सरकार व सरकारी तन्त्र को पत्रकारों से इतनी नाराज़गी क्यों ?

उप्र में सरकार अथवा सरकारी तन्त्र के खिलाफ खबरें चलाने के चलते पिछले दो-तीन वर्षो में अनेक पत्रकारों के खिलाफ मुक़दमे दर्ज कराए गए हैं। शासन-प्रशासन की आलोचना करने के जुर्म में जिन पत्रकारों के खिलाफ़ एफ आई आर दर्ज करवाई गई थीं। उन मुक़दमों के बाद कई पत्रकारों की गिरफ़्तारियाँ भी हुई थीं, जिन्हें कुछ समय हिरासत में रहने के बाद ज़मानत भी मिल गई थी, कुछ मामलों की सुनवाई भी जारी है। बिगत कुछेक वर्षो पर नजर डालें तो अनेक पत्रकारों के खिलाफ मामले दर्ज करवाकर पत्रकारों के बीच भय व्याप्त करने का माहौल तैयार किया गया। ऐसा नहीं कि ऐसा माहौल पिछली सरकारों में नहीं रहा, रहा लेकिन तुलनात्मक आकड़ों के अनुसार वर्तमान में कुछ ज्यादा ही है। पत्रकारों के खिलाफ दर्ज करवाये गये मामलों पर अगर नजर डालें तो जो मामले प्रकाश में आ चुके हैं उन्हें प्रस्तुत कर रहा हूं।
अगस्त 2019 में मिर्ज़ापुर में सरकारी स्कूल में व्याप्त अनियमितता और मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी खिलाए जाने से संबंधित ख़बर चलाने पर पवन जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रताड़ित किया गया। पीसीआई द्वारा मामला संज्ञान लेने पर पवन जायसवाल का नाम एफ़आईआर से हटाया गया। मिर्ज़ापुर में मिड डे मील में कथित धांधली की ख़बर दिखाने वाले पत्रकार पर दर्ज हुई एफ़आईआर के बाद सरकार की काफ़ी किरकिरी हुई थी। इस घटना का दिलचस्प पहलू ज़िले के कलेक्टर का वह बयान था जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘प्रिंट मीडिया का पत्रकार वीडियो कैसे बना सकता है? इस मामले में प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया को हस्तक्षेप करना पड़ा था।

Read More »

संस्थान ने पहले कराई पढ़ाई फिर कैंपस में ही दिलाई मनमाफिक नौकरी

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में रविवार को को केंपस ड्राइव मेले का उद्घाटन नगर सभासद संजय सिंह ने फीता काट कर किया। उसके बाद प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण करके किया। जैसा कि पिछले दिनों आईटीआई की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया था कि आज कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज जिला सेवायोजन कार्यालय के द्वारा आए हुए सर्वेश कुमार राय ने सभी प्रतिभागियों के काउंसलिंग का सत्र रखा जिसमें सभी को जीवन की सफलता के सूत्र भी बताए गए। आज मदरसन सुमी कंपनी गुजरात के द्वारा प्रशिक्षार्थियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें लगभग 171 प्रशिक्षर्थियों ने भाग लिया।

Read More »

एसएसपी ने तीन आरक्षियों को किया निलंबित

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा रविवार को तीन आरक्षियों को निलंबित किया गया। बताया जाता है कि थाना रसूलपुर पर तैनात आरक्षी हरवीर सिंह, नकुल कुमार एवं लोकेश कुमार द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रुप से हिरासत में लेकर मारपीट करने व रूपये लेने के आरोप में निलंबित किया गया है।

Read More »