Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ

जनपद में स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। 5 से 14 वर्ष आयु के शत-प्रतिशत बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में वृहद स्तर पर स्कूल चलो अभियान संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। ‘‘स्कूल चलों अभियान-2022‘‘ का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावस्ती जनपद से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में परिवर्तन का आधार है। उन्होने अभिभावक, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि घर-घर जाकर स्कूल जाने लायक छात्र-छात्राओं का नजदीक के प्राइमरी स्कूल में नामांकन कराये। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत एक स्कूल को गोद लें तथा उसमें सोलर पैनल, लाइव्रेरी सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था कराये। उन्होंने कहा कि कोरोना अवधि के दो वर्ष के बाद पुनः स्कूल चलों अभियान संचालित किया जा रहा है। कोरोना से प्राथमिक शिक्षा ही सर्वाधिक प्रभावित हुई है। उन्होने कहा कि बच्चों के ड्रेस, जूता-मोजा, स्वेटर आदि के लिए धनराशि अभिभावक के खाते में भेजी जा रही है। अभिभावकों को प्रेरित करके छात्र-छात्राओं को ड्रेस तैयार कराना सुनिश्चित करें।जनपद रायबरेली के सभी 2294 परिषदीय विद्यालयों 16 कस्तूरबा विद्यालयों, 39 अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों द्वारा स्कूल चलो कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।
जनपद रायबरेली में मुख्य कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर में विधायक सलोन अशोक कोरी व जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित कर तथा मॉ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एवं स्कूल चलो अभियान के बैनर का रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक स्कूल चलों अभियान संचालित करके सभी बच्चों का नामांकन कराया जायेंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 02 वर्षाे से हम कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे थे जिस कारण स्कूल समय से नही खुल पाये। हमारा प्रयास रहेगा कि स्कूल में 100 प्रतिशत नामांकन हो और बेहतरीन शिक्षा दे सके। इसके पश्चात हम स्कूलों में कायाकल्प के माध्यम से स्कूल की व्यवस्थाये बेहतर बनाई गयी है। आने वाले समय में हमारा प्रयास रहेगा कि सभी स्कूलों में छात्रों के बैठने के लिए बेंच तथा अन्य सुविधाएं अच्छी रहेंगी। जिलाधिकारी ने समस्त अध्यापक/अध्यापिकाओं से अपील करते हुए कहा कि बालक/बालिकाओं को अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाये। जिससे कि भविष्य में अच्छे अधिकारी बनकर नाम रोशन करें।
विधायक अशोक कोरी ने कहा कि शिक्षा एक मात्र ऐसा साधन है जो एक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन कर सकता है। देश व प्रदेश तभी विकसित होगा जब यहां का हर व्यक्ति, हर बच्चा शिक्षित होगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत गांव या शहर के प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन किया जाए। एक भी बच्चा छूटने न पाए। सभी अभिभावक, अध्यापकगण इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लें और 30 अप्रैल तक चलने वाले अभियान के दौरान घर-घर दस्तक देकर प्रत्येक बच्चे का बेसिक स्कूलों में नामांकन कराना सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत व नगर निकाय के सभी जनप्रतिनिधिगण इस अभियान का हिस्सा बनेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर श्रावस्ती जनपद में आयोजित स्कूल चलो अभियान का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसी दौरान जिलाधिकारी ने 10 मेधावी छात्र/छात्राओं, 05 नये प्रवेश लेने वाले बच्चों तथा गत शैक्षिक सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले 03 बच्चो व उनके अभिभावकों का माल्यार्पण कर व बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, दहेज गीत तथा लघु नाटिका प्रस्तुत किये गये तथा पपेट नाटिका के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों को शिक्षा देने के लिए जागरूक किया गया। मीना मंच सुगमकर्ताओं द्वारा रंगोली बनाई गई तथा स्कूल चलो अभियान से सम्बन्धित स्टॉल लगाया गया। जिलाधिकारी ने मीना मंच द्वारा बनाई गई रंगोली व स्टालों का अवलोकन कर सेल्फी व स्कूल चलो अभियान माण्डल को हाथ में लेकर सराहना की गई। आयोजित कार्यक्रम का संचालन एस0एस0 पाण्डेय बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन द्वारा किया गया।
इसी दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व विधायक सलोन अशोक कोरी, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व मुकेश श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय चक अहमदपुर में बच्चों को दिये गये मीडे-मील के माध्यम से स्कूली बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया, एडीआईओ इंजेश सिंह, मो0 राशिद, प्रियंका सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर, डीसी सामुदायिक सहभागिता, डा0 संजीव गुप्ता, रेनू शुक्ला, पंकज द्विवेदी, सेवानिवृत्त निर्मला देवी, लक्ष्मीकान्त शुक्ला, शिव शरण सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।