Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सपा नेता ने स्कूटी सवार को रौंदा

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। कैंट थाना क्षेत्र के पोलो मैदान के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने स्कूटी सवार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत। स्कॉर्पियो में बैठे लोग उतर कर भागने में सफल रहे। सपा का झंडा लगा काले रंग की इस गाड़ी के नंबर प्लेट पर छात्रसंघ अध्यक्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय लिखा है। राहगीरों के अनुसार स्कूटी सवार तकरीबन 35 वर्षीय युवक हाई कोर्ट से सर्किट हाउस की तरफ जा रहा था। तभी पोलो मैदान के पास पीछे से बेहद तेज रफ्तार में सपा का झंडा वाली काली रंग की स्कार्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मारकर युवक को रौंद डाला। कैंट थाना प्रभारी संजय द्विवेदी के मुताबिक युवक की मौत हो गई उसके स्कूटी नंबर के जरिए यह पता चला है कि वह देवरिया की है। जानकारी के अनुसार इस गाड़ी से देवरिया निवासी अवनीश यादव चलाता रहा है वह पूर्व इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुका है। पुलिस जांच में जुट गई है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

मंदिर में चलता है विद्यालय

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के पंखे व क्षेत्र में एक मंदिर में आज भी विद्यालय चलता है यहां पुजारी ही शिक्षक के पद पर बच्चों को देते हैं शिक्षा, शिक्षक ने बताया कि वह मंदिर में पूजा पाठ भी करते हैं और बच्चों को शिक्षा भी देते हैं। मंदिर में 21 बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। जिन से हर महीने ₹25 फीस ली जाती है वहीं सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा की ओर ध्यान नहीं देने की वजह से बच्चे मंदिर में जाकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा मंदिर में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है उस पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया वही मंदिर की दीवारें जर्जर होती जा रही हैं और जिस से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Read More »

जुलूस ए मोहम्मदी के स्वागत में बिछी पलकें

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मजहबे इस्लाम के संस्थापक और पूरी दुनिया को नेकी व अमन चैन का रास्ता दिखाने आए हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस रविवार को कस्बे व क्षेत्र में धूम धाम के साथ मनाया गया। कस्बे के मोहल्ला कटरा स्थित बगिया मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी बाद नमाज जोहर निकाला गया। जो कस्बे के मोहल्ला कजियाना, जनता इंटर कॉलेज मूसा नगर रोड नगर पालिका रोड,सदर बाजार, नई पानी की टंकी कल्लू होटल से होता हुआ पुनः बगिया मैदान में पहुंचकर मेले में तब्दील हो गया जहां बच्चों ने झूलो आदि का आनंद लिया। जुलूस में नातो इंतखाब के साथ दरूदशरीफ और सलाम का जिक्र होता रहा। मौलाना लियाकत साहब,व शहर पेश इमाम मौलाना सरताज रजा नूरी ने कहा कि हमें ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हम सब को मनाना चाहिए। क्योंकि यह रहमतुल आलमीन की पैदाइश का दिन है। इस दिन ज्यादा से ज्यादा खुशियां मनाना चाहिए। हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के फरमाया है कि हमें यतीमों, गरीबों, बेसहारा, मजलूमों, से मोहब्बत करना चाहिए।मौलाना ने कहा के जुलूस को अदब और एहतराम के साथ उठाना चाहिए और एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए। जुलूस ए मोहम्मदी का रास्ते भर लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया, जगह-जगह शरबत पानी नाश्ता बिस्कुट फल बिरयानी आदि तमाम चीजों से जुलूस में चल रहे लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें पेश की गई। जुलूस में मुख्य रूप से मौलाना लियाकत हुसैन तैफूरी। शहर पेशइमाम मौलाना सरताज रजा नूरी, कमर अंसारी नदीम खलीफा नफीस कुरेशी साबू कुरेशी अजमेरी कुरेशी इस्लाम कुरेशी सलीम बादशाह अंसार अहमद आदि लोग जुलूस की व्यवस्था को व्यवस्थित करते रहे।

Read More »

जश्न ए चिरागा के रंगों में डूबा नगर

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शनिवार की रात घाटमपुर नगर व क्षेत्र में हजरत मोहम्मद साहब की यौमें पैदाइश का जश्न ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया। घरों और मुहल्लों को झालरों, सजावटी फूल पत्ती से सजाया गया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर विभिन्न मोहल्लों में भव्य और आकर्षक सजावट की गई। जगह जगह गेट बनाकर लोगों का इस्तकबाल किया गया। देर रात तक सैकड़ों लोगों ने नगर में घूमकर सजावट के नजारे देखें और एक दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। कस्बे के मोहल्ला कोटद्वार आयशा नगर पुराना अस्पताल रोड,हवेली, नगरपालिका रोड, कजियाना आदि विभिन्न मोहल्लों में विद्युत झालरों बल्बों, झालर बैनर झंडे,आदि द्वारा आकर्षक सजावट की गई।

Read More »

अरबन डांस कंपटीशन का आयोजन सम्पन्न

कानपुर, जन सामना संवाददाता। अरबन डांस अकादमी द्वारा अरबन डांस कंपटीशन का आयोजन कानपुर नगर के मछरिया क्षेत्र के अंर्तगत अरबन डांस अकादमी में हुआ। जिसमें मुख्य रुप से सौरभ शर्मा व डायरेक्टर प्रतिभा गुप्ता ने एवं अन्य ने निर्णायक की भूमिका निभाई मुख्य अतिथि के रुप में लकमी मेकअप आर्टिस्ट व फैसन डिजायनर संध्या शर्मा उपस्थित हुई। साथ ही (ज्यूरी) जज करने डांस कोरियोग्राफर दीक्षा श्रीवास्तव, सिंगर आर0के0 मिस कानपुर रीतू कुशवाहा, डांस कोरियोग्राफर रिचा श्रीवास्तव पहुँची और कहा कानपुर में टैलेंट की कमी नही है ऐसा लगता है कंपटीशन और भी ऊँचे स्तर पर होने वाला है। साथ ही अतिथि देव भव के तहत मंच पर सौरभ व प्रतिभा गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

Read More »

मोहम्मद साहब की शान में शान-शौकत से निकला मिलादुन्नबी का जुलूस

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद हजरत मोहम्म्द साहब के यौमे पैदाइश ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। बारावफात के दिन जुलूसे मदेह सहाबा पूरे जोर-शोर के साथ पुरानी मस्ज़िद से निकला गया। इस दौरान बड़े-बच्‍चे हाथों में झंडे और चांद-तारा लिए हुए थे। सबसे अहम बात की मुश्लिम समुदाय के लोगो ने तिरंगे को आगे ले कर चलते नजर आए। इसके बाद मजहबी झंडा देखने को मिला। हिन्दू मुश्लिम लोगो ने खुशियां जाहिर की  एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी। जुलूस में सुन्‍नी समुदाय के हजारों लोगों ने हिस्‍सा लिया। वहीं, सबसे आगे मौलाना नूर मोहम्मद शामिल हुए। साथ ही शहर की तमाम अंजुमनें और मुस्लिम तंजीमें भी जुलूस में शामिल हुईं। क़रीब 200 अंजुमनों ने जुलूस में लिया हिस्‍सा बता दें कि जुलूस से पहले बड़ी मस्ज़िद में मौलाना नूर मोहम्मद और अन्‍य मौलानाओं ने जलसे को खिताब किया।

Read More »

चप्पे-चप्पे का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज अयोध्या का सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला आने के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस की टीम जगह-जगह जाकर जनता से शांति बनाने की अपील कर रही है वही एसएसपी और जिलाधिकारी भी जनता से अपील करने के लिए सड़कों पर निकले इलाकों का जायजा लेने के बाद एसएसपी ने बताया कि हमारी पुलिस टीम चप्पे-चप्पे पर तैनात है। इटावा में अभी तक किसी भी घटना की कोई भी सूचना नहीं मिली है यहां शांति पूर्वक पूरा माहौल है। वहीं जिलाधिकारी जेपी सिंह ने बताया जनपद में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। कहीं से भी किसी भी घटना की कोई भी सूचना नहीं मिली है और हमें लगता है कि कहीं भी किसी भी तरह की कोई भी घटना नहीं घटेगी। एसएसपी और जिलाधिकारी सुबह से ही लगातार जनपद का भ्रमण कर जनता से अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Read More »

“छूटता आंचल”

रोजाना की तरह सत्या अपनी ही धुन में थी तभी उसे ऐसा लगा जैसे बाहर काम करने वाली बाई जो उम्र में काफी बड़ी थी उसने आवाज़ लगाई ,”बिटिया, मा तुम्हे बुला रहीं हैं थोड़ा सुन लो “सत्या कोचिंग के लिए तैयार हो रही थी इसलिए जल्दी से जाकर मा के सिरहाने पर पूछा, “बोलो मा, कोई बात है, उन्होंने धीमी आवाज़ में कहा “स्वेटर पहन लो काफी ठंड है” सत्या ने हांथ की तरफ इशारा करते हुए दिखाया कि हांथ में लिया है पहन लूंगी, सत्या शायद अनभिज्ञ थी आने वाले संकट से जो उसकी जिंदगी से ऐसे आंचल को छीन लेने वाला था जिसकी तलाश में शायद सारा जीवन वो भटकेगी लेकिन उस आंचल की छांव का शतांश भी कहीं नहीं मिलेगा। मा की तबीयत पिछले कई महीनों से खराब चल रही थी और सत्या की बोर्ड परीक्षाएं भी गिनती के दिनों पर ही थी। सत्या को मा के चेहरे पर उस दिन एक अजीब सा दर्द दिख रहा था ऐसा लग रहा था कि बहुत कुछ कहना चाहती हो वो उससे और एक हताशा भी दिख रही थी कि किस तरह ये लापरवाह लड़की उसके बिना सब कुछ संभालेगी, 

Read More »

अतिक्रमण कारियों पर जुर्माना व गुमटियां जप्त

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी।  चेतावनी के बावजूद भी  बाज नहीं आ रहे अतिक्रमणकारियों पर शुक्रवार दोपहर नगर पालिका दस्ते ने कस्बे के मुख्य मार्गों पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। प्राप्त विवरण के अनुसार शासन द्वारा अतिक्रमण के सफाए को चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी नगर पालिका उमेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मी सुधीर सचान करण सिंह कौशल किशोर अनिल गुप्ता अशोक अवस्थी एवं सफाई दस्ते द्वारा कस्बे के दीना मार्केट हमीरपुर रोड कानपुर रोड एवं मूसानगर रोड में अभियान चलाकर नाले पर जमा अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। समझाने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर अधिशासी अधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर पालिका कर्मियों ने तीन गुमटीओ को लादकर पालिका में जमा करवा दिया। वही ठिलिया लगाकर अतिक्रमण कर रहे ठिलिया वालों पर दो-दो ₹200 जुर्माना कर रसीदें काटी गई है। अतिक्रमण अभियान चलने से फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। वही अधिशासी अधिकारी का कहना है। अब एंक्रोचमेंट करते पाए गए तत्वों का सामान जप्त करने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Read More »

प्रधानमंत्री 9 नवम्बर को करतारपुर गलियारे की चैकपोस्ट का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल 9 नवम्बर, 2019 को गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक में करतारपुर गलियारे की चैकपोस्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री सुल्तानपुर लोधी में बेर साहेब गुरुद्वारा में अरदास करेंगे और इसके बाद डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
करतारपुर गलियारे की चैक पोस्ट के शुरू हो जाने से पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहेब जाने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि डेरा बाबा नानक के निकट अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित जीरो-प्वॉइंट पर करतारपुर साहेब गलियारा तैयार करने के लिए भारत ने 24 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के साथ समझौता किया था। स्मरण रहे कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश भर में और पूरी दुनिया में श्री गुरु नानक देव जी के ऐतिहासिक 550वें प्रकाश पर्व को भव्य रूप में मनाने के लिए 22 नवम्बर, 2018 को प्रस्ताव पारित किया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर साहेब गलियारे के निर्माण और विकास को मंजूरी दी थी, ताकि पूरे वर्ष गुरुद्वारा दरबार साहेब करतारपुर जाने के लिए भारतीय श्रद्धालुओं को सुविधा प्राप्त हो सके।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं-

Read More »