Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जुलूस ए मोहम्मदी के स्वागत में बिछी पलकें

जुलूस ए मोहम्मदी के स्वागत में बिछी पलकें

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मजहबे इस्लाम के संस्थापक और पूरी दुनिया को नेकी व अमन चैन का रास्ता दिखाने आए हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस रविवार को कस्बे व क्षेत्र में धूम धाम के साथ मनाया गया। कस्बे के मोहल्ला कटरा स्थित बगिया मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी बाद नमाज जोहर निकाला गया। जो कस्बे के मोहल्ला कजियाना, जनता इंटर कॉलेज मूसा नगर रोड नगर पालिका रोड,सदर बाजार, नई पानी की टंकी कल्लू होटल से होता हुआ पुनः बगिया मैदान में पहुंचकर मेले में तब्दील हो गया जहां बच्चों ने झूलो आदि का आनंद लिया। जुलूस में नातो इंतखाब के साथ दरूदशरीफ और सलाम का जिक्र होता रहा। मौलाना लियाकत साहब,व शहर पेश इमाम मौलाना सरताज रजा नूरी ने कहा कि हमें ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम हम सब को मनाना चाहिए। क्योंकि यह रहमतुल आलमीन की पैदाइश का दिन है। इस दिन ज्यादा से ज्यादा खुशियां मनाना चाहिए। हुजूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के फरमाया है कि हमें यतीमों, गरीबों, बेसहारा, मजलूमों, से मोहब्बत करना चाहिए।मौलाना ने कहा के जुलूस को अदब और एहतराम के साथ उठाना चाहिए और एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए। जुलूस ए मोहम्मदी का रास्ते भर लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया, जगह-जगह शरबत पानी नाश्ता बिस्कुट फल बिरयानी आदि तमाम चीजों से जुलूस में चल रहे लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें पेश की गई। जुलूस में मुख्य रूप से मौलाना लियाकत हुसैन तैफूरी। शहर पेशइमाम मौलाना सरताज रजा नूरी, कमर अंसारी नदीम खलीफा नफीस कुरेशी साबू कुरेशी अजमेरी कुरेशी इस्लाम कुरेशी सलीम बादशाह अंसार अहमद आदि लोग जुलूस की व्यवस्था को व्यवस्थित करते रहे।