Monday, July 8, 2024
Breaking News

एनयूजे (आई) के प्रांतीय उपाध्यक्ष बने द्विजेन्द्र मोहन शर्मा

फिरोजाबाद: संवाददाता। एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लखनऊ में आयोजित बैठक में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश इकाई की जिम्मेदारी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सक्सेना को सौंपी है। साथ ही लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी का संगठन मंत्री घोषित किया गया है। वहीं फिरोजाबाद के वरिष्ठ पत्रकार द्विजेन्द्र मोहन शर्मा को प्रांतीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

Read More »

स्वीप ब्रांड एंबेसडर ने छात्राओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

फिरोजाबाद: संवाददाता। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय में स्वीप ब्रांड एंबेसडर व कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी ने मतदाता जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाईयों एवं महाविद्यालय की छात्राओं को शपथ दिलाई। छात्राओं से मतदाता सूची में पंजीकरण कराने की प्रक्रिया को बताया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह, स्वयं सेविका कोमल, प्रतीक्षा, मुस्कान, आयुषी, निशा, रेनू, तनु यादव, सरोज, राजनंदिनी, तनु राठौर आदि मौजूद रही।

Read More »

घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग के चार आरोपी जेल भेजे

शिकोहाबाद: संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम कटौरा बुजुर्ग में सात जनवरी को असामाजिक तत्वों ने शराब के नशे में अवैध तमंचो के बल पर गिर्राज सिंह पुत्र जगदीश के घर जाकर तोड फोड की और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की। इतना ही नहीं गिर्राज सिंह को गाली-गलौच और रंगबाजी दिखाते हुये जान से मारने की धमकी दी। जिसकी पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षकों को निर्देशित किया। जिसके क्रम में सीओ प्रवीन कुमार के नेतृव में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने टीम के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस भी बरामद किये हैं।

Read More »

जान लेवा हमला के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

शिकोहाबाद: संवाददाता। बड़ी मुश्किल के बाद एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने जान लेवा हमला और मारपीट का तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एफआईआर दर्ज करने के बाद अब आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसको व उसके परिवार को मुकदमा बापस लेने का दवाब बना रहे हैं। धमकी दी है कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे।
मामला 15 दिसंबर को हुआ था। जिसमें दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई थी। पुलिस ने पहले एक पक्ष से चार लोगों के खिलाफ जान लेवा हमला सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष ने भी थाने में मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित एसएसपी कार्यालय पहुंचा और एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ जान लेवा हमला और अन्य धाराओं में प्रदीप, प्रवीन और गौरव यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Read More »

लूट में वांछित तीन बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

मथुरा: संवाददाता। थाना रिफाइनरी पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान एक लूट के आरोपी को पुलिस की गोली लगी है। गोली लगने से घायल अभियुक्त को पुलिस ने उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पिछले साल 28 दिसंबर को थाना रिफाइनरी क्षेत्र में घटित लूट की घटना में पुलिस को आरोपितों की तलाश थी। मंगलवार को सुबह करीब साढे चार बजे आगरा मथुरा मार्ग पर भाहई कट के पास खाली प्लाट पर पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त कृष्णा पुत्र रन सिंह निवासी अरुआ खास थाना अछनेरा जिला आगरा, सम्राट उर्फ रामू पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम भैंसा थाना रिफाइनरी जिला मथुरा तथा विवेक पुत्र भूदेव निवासी ग्राम बरारी थाना रिफाइनरी मथुरा को लूटे गये माल व तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त कृष्णा घायल हो गया। जिसको जिला चिकित्सालय मथुरा में भर्ती कराया गया है।

Read More »

खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया ऑयल मिल का निरीक्षण

मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटखोरी को रोकने के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत सहायक आयुक्त डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में शेरगढ़ कोसीकला क्षेत्र में स्थित वृंदावन एग्रो कोल्ड ड्रिंक प्लांट पर छापा मार करवाई की गई प्लांट का सघन निरीक्षण करने के उपरांत कोल्ड ड्रिंक बनाने में प्रयुक्त होने वाली चीनी तथा सोडा वाटर एवं स्प्राइट ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक का एक एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया। उसके बाद टीम एनएच दो कोसीकला स्थित शिव ऑयल मिल पहुंची जहां ऑयल मिल का निरीक्षण करने के उपरांत सरसों तेल के तीन नमूना जांच हेतु संग्रहित किए गए साथ ही फर्म संचालक को परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।

Read More »

उ प्र की तरह राजस्थान में भी होगा ब्रज विकास बोर्ड का गठन

मथुरा: संवाददाता। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर गोवर्धन पहुंचे। गिरिराज दर्शन कर मन्नत मांगी। गुरुकृपा गार्डन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुकुट पहनाकर स्वागत किया। राधाकुंड में गुर्जर आश्रम में संतों का आशीर्वाद लिया। पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में जंगल राज था, अब राजस्थान में अपराधी सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं। साथ ही यूपी की तर्ज पर ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के विकास के लिए राजस्थान ब्रज विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा। गुरुकृपा गार्डन में रात्रि प्रवास किया। मंगलवार प्रातः गिरिराज महाराज का दुग्धाभिषेक कर दर्शन किए।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महादेव शर्मा, उद्योगपति महावीर शर्मा, दलवीर सिंह दरोगा, गणेश पहलवान आदि ने गृह राज्य मंत्री का पटुका ओढ़ाकर एवं मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इसके उपरांत मंत्री जवाहर सिंह ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने राजस्थान में भाजपा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जंगलराज कायम था, मंदिर तोड़े जा रहे थे, गो तस्करी और ऑन लाइन ठगी की वारदात आम हो गई थीं, राजस्थान में आईएएस, आईपीएस अधिकारी साइबर ठगी के शिकार होते थे, भाजपा सरकार बनते ही स्पेशल टीमें गठित की गई हैं। अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। संगठित अपराधियों को संरक्षण देने वाले कर्मचारियों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यूपी की तर्ज पर ब्रज क्षेत्र के विकास के लिए राजस्थान ब्रज विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा।

Read More »

कृष्ण कन्हैया के धाम से रामलला को पहुंचेगा लड्डू का भोग

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । राम लला के आगमन की उत्सुकता में कान्ही की नगरी उल्लासित है। चिर प्रतीक्षित दिवस पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छठा अद्भुद और निराली हो एवं सज्जा करते समय यह प्रयास किया जायेगा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की झलक दिखायी दे इस तरह के प्रयासों को मूर्तिरूप दिया जा रहा है। श्रीरामलला के भोग के लिए लड्डू गोपाल की जन्मभूमि से दिव्य लड्डुओं का भोग श्री अयोध्या धाम जायेगा। लड्डूओं के निर्माण में विशिष्ट मेवा, केसर एवं ऋतु के अनुकूल सामग्री का प्रयोग किया जायेगा। लड्डू भोग मकर संक्रान्ति को श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सुसज्जित वाहन में श्री अयोध्या धाम जायेंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर विराजमान भगवान श्रीकेशवदेव जी महाराज इस ऐतिहासिक दिवस पर श्रीराम रूप धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। ब्रज के कारीगर इस अद्भुत श्रंगार के निर्माण में लगे हुऐ हैं। प्रथमवार भागवत भवन में विराजित ठाकुरजी श्रीराधा श्रीकृष्ण युगल सरकार की छवि में होंगे सियाराम के दर्शन । अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर जन्मभूमि पर श्रीरामचरित मानस का नवान्ह पारायण पाठ का आयोजन किया जायेगा जो 14 जनवरी को प्रारम्भ होकर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस (22 जनवरी) की बेला में पूर्ण होगा।

Read More »

रोजगार मेले का किया गया आयोजन

महराजगंज, रायबरेली: संवाददाता। मंगलवार को ब्लाक परिसर महराजगंज में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। वहीं मेले में कुल 181 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 79 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत सतीश चतुर्वेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

राजभाषा के क्षेत्र में एनटीपीसी ऊंचाहार सभी के लिए बना रोल मॉडल

♦ गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने किया पुरस्कृत
♦ राजभाषा का प्रचार-प्रसार हमारी कार्य-संस्कृति में समाहित है: मनदीप सिंह छाबड़ा

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जोधपुर, राजस्थान में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र तथा गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा व निदेशक आईआईटी जोधपुर सांतनु चौधरी द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्तर क्षेत्रीय राजभाषा उत्कृष्ट प्रदर्शन का द्वितीय पुरस्कार एनटीपीसी ऊंचाहार को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी ऊंचाहार के महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के. डी. यादव व वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) श्रीनिवास शर्मा ने राजभाषा सम्मेलन में प्राप्त किया।
राजभाषा सम्मेलन में प्रतिभाग करने के पश्चात वापस ऊंचाहार परियोजना पहुंचने पर मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने परियोजना प्रमुख को राजभाषा पुरस्कार सौंपा और उनके मार्गदर्शन हेतु उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एनटीपीसी ऊंचाहार विद्युत उत्पादन में अग्रणी रहने के साथ-साथ राजभाषा के उत्थान के प्रति भी पूर्ण रूप से समर्पित है। राजभाषा का प्रचार-प्रसार हमारी कार्य-संस्कृति में समाहित है। हिंदी हम भारतीयों के दिलों में वास करती है।

Read More »