Sunday, November 17, 2024
Breaking News

हजारों की नगदी सहित 11 जुआरियों को पुलिस ने पकडा

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में मालवीय नगर स्थित एक मकान से आधा दर्जन से अधिक लोगो को जुआ खेलते समय दबोच लिया। जिनके पास से हजारों की नगदी भी बरामद की गयी।
बताते चले कि विगत काफी दिनों से दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर महेश कुशवाह के मकान में जुआ का अड्डा चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर इलाका पुलिस ने चैकी प्रभारी रामवीर के साथ जुआ के अड्डे पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 11 लोगो को मौके से दबोच लिया। जिनके पास से हजारों की नगदी भी बरामद की गयी। पकडे गये जुआरियों में मालवीय नगर निवासी महेश कुमार कुशवाह पुत्र हरीनारयण, 17 वर्षीय रवि शंकर पुत्र श्यामसुन्दर, 18 वर्षीय अमरीश पुत्र गिर्राज सिंह उसका भाई 19 जगदीश पुत्र गिर्राज, 18 वर्षीय पिन्टू पुत्र तोताराम, 30 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र सुन्दरलाल, 20 वर्षीय रामवीर पुत्र मुन्नालाल, 28 वर्षीय ओमकार पुत्र पंछीलाल, 38 वर्षीय रामबाबू पुत्र किशनलाल, 40 वर्षीय शिब्बू पुत्र होरीलाल, 60 वर्षीय लालसिंह पुत्र रामस्वरूप आदि लोग बताये गये।

Read More »

लाखों की अवैध शराब सहित दो लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र सुभाष तिराहा पर लाखों की कीमत की अवैध शराब सहित दो लोगो को आबकारी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि शराब माफिया ने डीसीएम में शराब को गुप्त स्थान पर रखकर इटावा की ओर ले जा रहे थे।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र सुभाष तिराहा पर चैकिंग के दौरान आबकारी पुलिस विभाग के प्रभारी कौशल किशोर को सूचना मिली कि एक डीसीएम अवैध रूप से हरियाण मार्का शराब लेकर इटावा की ओर जा रही है। पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए संदिग्ध हालत में एक खाली डीसीएम को पकड लिया। जिसमें पुलिस ने हरियाण के सोनीपत निवासी संदीप पुत्र ताराचन्द्र, सुशील पुत्र इंद्र सिंह निवासी जींद को पकड लिया। पूछताछ करने के बाद पता चला खाली डीसीएम में एक गुप्त स्थान पर अवैध शराब रही हुई है। पुलिस ने डीसीएम से लगभग आठ लाख रूपये कीमत की हरियाण मार्का अवैध शराब पकडी।

Read More »

स्वर्णजयन्ती विहार में जन सेवा संस्थान ने फहराया तिरंगा

कानपुर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जन कल्याण सेवा संस्थान स्वर्ण जयंती विहार विस्तार पार्ट -1 में झण्डारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर अनुसूचित जाति मोर्चे के जिलाध्यक्ष मोहन लाल साहसी ने झण्डारोहण किया और अपने संबोधन में कहा कि भारत देश आज अपने मुकुट जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35ए हटाने के बाद पहली बार सम्पूर्ण रूप से आजाद हुआ है। आज पूरे भारत मे एक देश, एक निशान, एक संविधान लागू हुआ है। इसलिये सम्पूर्ण देश तो आज आजाद हुआ है। स्वर्ण जयंती विहार की कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं जैसे बन्द पड़ीं सीवर लाइन को मुख्य सीवर लाइन से जुड़वाना, क्षेत्र में पड़ी पानी की लाइन से सुबह शाम फालतू में पानी बहता रहता है। पार्क में वृक्षारोपण करना एवं पार्क का सुंदरीकरण करना आदि। आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र कि समस्याओं पर सूबे के मंत्री सतीश महाना से बात करके उन्हें हल करांएंगे।

Read More »

चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी छात्र एवं छात्राओं को दिए गये पुरुस्कार

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजसेवी संस्था ‘दीक्षाक’ के तत्त्वाधान में किदवई नगर ई ब्लॉक स्थित प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में चित्रों व स्लोगनों के माध्यम से जल संरक्षण व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दिया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल, द्वितीय स्थान हर्ष व तृतीय स्थान रागिनी ने प्राप्त किया। जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिवांशी, द्वितीय स्थान आलोक व तृतीय स्थान चिरंजीव ने प्राप्त किया।
मेधावी छात्र / छात्राओं को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार (सम्पादक-जन सामना) व क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार भेंट किये गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र व पीसीआई मेम्बर श्याम सिंह पंवार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। वहीं संस्था के द्वारा अतिथिगणों का माल्यार्पण कर व उन्हें गीता भेंट कर सम्मानित किया गया।

Read More »

छावनी में धूमधाम के साथ किया झण्डारोहण

कानपुरः जन सामना संवाददाता। छावनी के गोलाघाट चैराहे के पास क्षेत्रीय राजाराम कनौजिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया, पार्षद पति सुमित तिवारी द्वारा झण्डारोहण बडी धूमधाम कराया गया। झण्डा रोहण के पश्चात मिष्ठान का भी वितरण किया गया। इस मौके पर जितेन्द्र वाल्मीकि, राजकुमार वाल्मीकि, पवन वाल्मीकि, ब्रिजेश शर्मा, राजकुमार निषाद, मूलचन्द, धीरज, रीना छबली पासवान, गुड्डू आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Read More »

यह ध्वज स्थल लाल किले से कमतर नहींः अभिजीत सिंह साँगा

कानपुर। देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बिठूर के पेशवा नाना साहब स्मारक ध्वज स्थल पर दो विद्यालय पेशवा हायर सेकेंडरी स्कूल एवं रामजानकी इण्टर कालेज के ही बच्चे एकत्रित हुए बाकी के शिक्षण संस्थाए नदारद रहीं जबकि अन्य विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों को उपस्थित रहना चाहिये था इस पुनीत अवसर पर बिठूर विधान सभा के विधायक अभिजीत सिंह ने कहा कि यहाँ उपस्थित सभी जो इस बिठूर की धरा पर जन्मा है शौभाग्यशाली है दिल्ली देश की राजधानी है परन्तु बिठूर में भारत माता को फिरंगियों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए जो संघर्ष किया गया उसी की लपटें 1947 तक उठतीं रहीं।
उन्होंने स्थानीय अन्य विद्यालयों की अनुपस्थिति आपत्तिजनक बताई। इस मौके पर पेशवा विद्यालय के नन्हें शिवा ने देश भक्ति गीत अलावा रामजानकी इण्टर कालेज की दो छात्राओं ने भी गीत प्रस्तुत किये जिस लोगों द्वारा सराहना मिली।

Read More »

प्रदूषण की सभी संबंधित विभाग उपलब्ध करायेंगे समय से सूचना: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समिति में नामित सदस्यों को निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित वेब पोर्टल पर विषयवार अनुपालन सूचना प्रस्तुत किये जाने हेतु टैम्पलेट प्रदर्शित होंगे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा उक्त टैम्पलेट पर सबंधित विभागों से सूचना प्राप्त कर संकलित की जायेगी, तथा उसकी एक प्रति के प्रथम कार्य दिवस में सदस्य संयोजक को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पोर्टल का लाॅग इन आईडी एवं पासवर्ड जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा।

Read More »

उपकरणों हेतु दिव्यांगजन करायें पंजीकरण: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों से अपेक्षा कि है कि ’भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर’ के सहयोग से दिव्यांगजन के पुनर्वास एवं उनकी जांच हेतु जनपद लखनऊ में एक मेगा कैंप आयोजित किया जाना प्रस्तावति है। इस संबंध में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर, कैलीपर, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर व कान की मशीन (श्रवण यंत्र) निःशुल्क प्रदान किये जायेगें।
उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जो उक्त उपकरणों हेतु पात्र हांे, दिनांक 19 अगस्त 2019 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कमराा नं0-105, विकास भवन, माती में अपने वांछित अभिलेखों के साथ आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Read More »

जिलाधिकारी ने दी स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभ कामना संदेश में कहा कि यह दिन देश की स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की अहूत देने वाले अमर सपूतों को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का दिन है। वहीं भाई-बहन के प्रेमध्रक्षा का प्रतीक रक्षा-बंधन के पर्व के अवसर पर भी शुभाकामनाएं दी हैं।

Read More »

धारा 370 निरस्त करना देश की एकता अखंडता के लिए समय की मांग थी-उपराष्ट्रपति

धारा 370 सिर्फ अस्थाई प्रावधान था-उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने आज कहा कि “हमारे लोकतंत्र के लिये यह आवश्यक है कि जनप्रतिनिधि लोकतांत्रिक आदर्शों और संस्थाओं में जनता की आस्था को बनाये रखें।” उन्होंने कहा कि दलीय राजनीति, लोकतंत्र में स्वाभाविक है, “विभिन्न दल राजनैतिक विकल्प उपलब्ध कराते हैं। परंतु राष्ट्रहित और समाज के आदर्शों का कोई विकल्प नहीं होता।”राष्ट्रहित के मुद्दों पर दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर सर्वसहमति होनी चाहिए। इस संदर्भ मैं धारा 370 को निरस्त किए जाने की चर्चा करते हुए, श्री नायडू ने कहा कि धारा 370 केवल एक अस्थाई प्रावधान था। संसद में पंडित नेहरू के वक्तव्य का उल्लेख करते हुए, उन्होंने बताया कि27 नवंबर1963 को धारा 370 को निरस्त करने के मुद्दे पर जवाब देते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने स्वयं कहा था कि धारा 370 महज एक अस्थाई प्रावधान है। वह संविधान का स्थाई भाग नहीं है। इस अवसर पर श्री नायडू ने उस समय के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में इस विषय पर छपी खबरों को स्वयं पढ़ा।

Read More »