Monday, July 8, 2024
Breaking News

कोतवाली पुलिस ने चार वारंटी भेजे जेल

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि राम गोपाल पुत्र रामप्रसाद निवासी बिजलीघर को घर घुस कर चोरी कर लेने , अभी सिह एंव जितेन्द्र पुत्रगण निरंजन सिंह निवासी ममौता खुर्द तथा राजेन्द्र पुत्र टीकाराम निवासी सुमरत गढी बिजली की चोरी में न्यायालय में हाजिर न होने पर न्यायालय द्वारा इनक¢ खिलाफ वारंट जारी किए थें। जिसे लेकर पुलिस ने चारोें लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

Read More »

तमंचे के बल पर महिला से दुराचार का प्रयास

सासनी, जन सामना संवाददाता। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित जैन पेट्रोल पंप के निकट एक युवक द्वारा तमंचे के बल पर महिला से दुराचार का प्रयास किया। जो महिला के पति के आ जाने पर विफल हो गया। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में हरिया नगला के एक व्यक्ति के खिलाफ की है। बुधवार को प्रेषित शिकायत में जैन पेट्रोल पंप के निकट रहने वाली करन सिंह की पत्नी सुनीता ने कहा है कि उसका नलकूप गांव नगला हरिया के निकट है, उसका पति विकलांग है।

Read More »

नलों से आ रहा गंदा पानी-प्रदर्शन

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में लगे नलों से गंदा पानी निकल रहा है जिसे पीने से तमाम बीमारियों का खतरा लोगों को सता रहा है। पीने के पानी को स्वच्छता प्रदान करने हेतु कई बार शिकायत करने और उसकी सुनवाई न होने पर कस्बा के लोगों ने मोहल्ला जामुनवाला में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और स्वच्छ पानी की मांग की। बता दें कि कस्बा के मोहल्ला जामुनवाला में कई महीनों से लोगों को पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा हैं जैसे तैसे लोग इस पानी को पीने योग्य बनाकर प्रयोग कर रहे है। 

Read More »

जिले के 3 एसडीएम का तबादला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. शासन द्वारा प्रदेश के 174 एसडीएम के तबादले कर दिये गये हैं जिसमें हाथरस जिले से भी 3 एसडीएम का तबादला कर दिया गया है। शासन द्वारा जिले में तैनात एसडीएम सदर राकेश कुमार गुप्ता, एसडीएम सादाबाद अभिषेक सिंह व एसडीएम ओमवीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। शासन द्वारा नये एसडीएम के रूप में अंजुम बी बाराबंकी से, अमिताभ यादव बहराइच से व ज्योत्सना बंधु हापुड से जिले में तैनात की गई है। शासन ने यहां तैनात एसडीएम राकेश गुप्ता को अम्बेडकर नगर, अभिषेक सिंह को आगरा व ओमवीर सिंह को जनपद सम्भल में तैनात किया गया है।

Read More »

छेड़छाड़ के आरोपियों पर हो कार्यवाही

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अलीगढ रोड पर पुलिस कप्तान की कोठी के पीछे स्थित एक गांव में घर में घुसकर एक किशोरी से छेड़छाड़ करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं करने व आरोपी को छोड़ देने के आरोप लगाकर आज तमाम महिलायें पुलिस कप्तान से मिली और कार्यवाही की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि कुछ युवकों ने घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ की गई थी जिसकी थाना हाथरस गेट पुलिस से शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और पकडे गये एक आरोपी युवक को थाना पुलिस ने छोड़ दिया। महिलाओं ने पुलिस कप्तान से घटना की रिपोर्ट दर्ज कराये जाने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पुलिस द्वारा आरोपी युवक को छोड़े जाने से महिलाओं में भारी आक्रोश था।

Read More »

अपराधों पर अंकुश लगाये पुलिस बसपा करेगी आन्दोलन-आनन्द

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में बढ़ते अपराधों व व्यापारियों के साथ आयेदिन हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर बसपा शहराध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता गुड वालों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाये अन्यथा बसपा सडकों पर उतरकर जन आन्दोलन करेगी। बसपा शहराध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता गुड वालों ने कहा है कि उ.प्र. में विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने प्रदेश में सुशासन व अपराधियों पर कडा शिकंजा कसकर जन सामान्य को सुरक्षा देने का वादा किया था लेकिन जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तब से प्रदेश में अपराधों में वृद्धि हो गई है।

Read More »

मण्डी समिति के पीछे मिली लाश निकली मनीष की

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी रोड पर मण्डी समिति के पीछे कल शाम एक अज्ञात युवक की मिली लाश की आज शिनाख्त कर ली गई है। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के नगला अलगर्जी रोड पर मण्डी समिति के पीछे कल शाम एक अज्ञात करीब 25 वर्षीय युवक की लाश मिली थी जिसकी पुलिस ने शिनाख्त भी करायी थी लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी तथा उक्त लाश आज बागला अस्पताल में रखी थी तभी एक व्यक्ति ने आकर उक्त लाश की शिनाख्त अपने पुत्र मनीष के रूप में की। पिता वीरेन्द्र निवासी चमन बिहार कालौनी अलीगढ ने बताया कि उसका पुत्र मनीष पिछले 4-5 दिन से लापता था। परिजनों के मुताबिक मृतक गाडी चलाता था तथा उन्होंने हत्या की आशंका जतायी है। उक्त सम्बंध में थाना हाथरस गेट प्रभारी रजनेश तिवारी ने बताया कि मृतक की शिनाख्त मनीष के रूप में की गई है और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है तथा अभी उक्त मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

Read More »

सहारनपुर काण्ड की करायें सीबीआई जांच जाटव एकता समिति

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सहारनपुर में हुए जातिवादी संघर्ष को लेकर आज जाटव एकता समिति द्वारा सहारनपुर दंगा काण्ड की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जाटव एकता समिति द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि उ.प्र. के सहारनपुर में भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही दलितों विशेषकर जाटव जाति पर भारी अत्याचार शुरू हो गये हैं। जबरन डा. भीमराव अम्बेडकर के मिशन को कुचलने का कुचक्र रचा गया है। स्थिति ऐसी बना दी गई है जाटव समाज के लोग धर्म परिवर्तन तक कर रहे हैं क्योंकि उनका मूल्य गाय, भैंस से भी कम, यह सरकार आंक हिन्दू धर्म का हिस्सा मानने को तैयार नहीं लगती? पशु मस्त घूम रहे हैं और दलित जाटवों को अपनी मां, बहिन, बेटी की इज्जत आबरू व जान बचाने के लिये पैतृक घरों से पलायन कर जान बचाना मुश्किल हो रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि डा. भीमराव अम्बेडकर युवा भीम आर्मी के लोगों को जातीय आधार पर गोली का निशाना बनाया जा रहा है। 

Read More »

मण्डलायुक्त ने थाना समाधान दिवसों में भी राजस्व मामलों के निस्तारण करने के दिए निर्देश

2017.05.25 12 ravijansaamnaइलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिया है कि तहसील दिवसों में राजस्व मामलों के निस्तारण के साथ-साथ अब थाना दिवसों में भी तहसील दिवस के अवशेष मामलों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही प्रशासन इस बात की सुनिश्चित तौर पर जिम्मेदारी वहन करे कि राजस्व समस्याओं के निस्तारण संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों के समय और स्थान की सूचना क्षेत्रीय जनता को प्रचार माध्यमों के द्वारा निरंतर दी जाती रहे। मण्डलायुक्त ने 23 मई, 2017 को मंडल के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को एक पत्र भेजकर यह निर्देश दिया है कि तहसील दिवसों की भांति थाना समाधान दिवसों को भी ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता के और नजदीक लाया जाए तथा तहसील दिवसों के अवशेष निस्तारित प्रकरण थाना दिवसों में भी निपटाए जाएं। जहां प्रशासनिक अमला तो पूरा मौजूद रहता है, लेकिन वहां जन शिकायतें तहसील के मुकाबले कम आती हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए आम आदमी अभी तक केवल तहसील पर ही जाता है, जबकि कानून व्यवस्था के ज्यादातर मामले राजस्व विवादों से जुड़े होते हैं। मण्डलायुक्त इलाहाबाद के साथ-साथ प्रतापगढ़ और फतेहपुर की सुदूर तहसीलों में खुद पहुंचकर जनसमस्याओं के मामलों का निरीक्षण करते रहे हैं और राजस्व मामलों के साथ-साथ कानून व्यवस्था एवं किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समझा है। कई मामलों में उन्होंने जनता की समस्याएं खुद बैठकर सुनीं। 

Read More »

सरकार इंसेफलाइटिस रोग के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्धः मुकुट बिहारी वर्मा

2017.05.25 07 ravijansaamnaसहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री ने अकबरपुर में मस्तिष्क ज्वर नवकी बुखार से बचाव हेतु विशेष टीकाकरण अभियान का जनपद से चार बच्चों का टीकाकरण अपने सम्मुख करा किया शुभारंभ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार द्वारा इंसेफेलाइटिस, मस्तिष्क ज्वर, नवकी बुखार से बचाव व प्रभारी रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 25 मई से 11 जून तक विशेष टीकाकरण का एक बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। सरकार इंसेफलाइटिस रोग के समूल उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। विशेष वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद भी शामिल है। विशेष वृहद टीकाकरण अभियान की शुरूआत प्रदेश केे सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अकबरपुर रूरा मार्ग के पास मलिन बस्ती में विशेष टीकाकरण अभियान पर आयोजित कार्यक्रम में चार बच्चें गुंजन, तुषार, मुस्कान, पलक को अपने सम्मुख जापानी इंसेफेलाइटिस वैक्सीन का इंजेक्शन प्रत्येक बच्चे को लगवाकर कार्यक्रम का जनपद में शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि दिमागी बुखार जापनीज इन्सेफेलाइटिस/एक्यूर इन्सेफेलाइटिस सिन्ड्रोम मच्छर के काटने एवं दूषित पेयजल के कारण होता है, जो एक खतरनाक बीमारी है। अगर बच्चे को तेज बुखार, सरदर्द, उल्टी एवं जी मिचलाये तो सावधान हो जाना चाहिए, सम्भवतः यह बीमारी दिमागी बुखार हो सकता है। इसकी जागरूकता आमजन को प्रभावी तरीके से दी जाये। 

Read More »