हाथरस। पुलिस कप्तान के आदेशानुसार तथा एएसपी अशोक कुमार तथा सीओ रामप्रवेश के निर्देशन में संभल घटना को लेकर कानून व्यवस्था को शांतिप्रिय और सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में मुख्य बाजारों और चौराहों व संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त की और गश्त कर शांति का संदेश दिया।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सासनी ने आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू बिजलीघर, जामा मस्जिद, कस्साबान में नूरी मस्जिद, भूरानगला तथा कस्बा के मुख्य बाजारों ओर चौराहों की ओर पैदलगश्त की तथा लोगों से वार्ता कर अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।
पहला मैच वाणिज्य विभाग और दूसरा मैच टी.आर.डी विभाग ने जीता
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे डीआरएम कप में पहला मैच वाणिज्य विभाग और दूसरा मैच टी.आर.डी विभाग ने जीता।
आज का पहला मैच गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में वाणिज्य एवं लेखा के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लेखा टीम ने 12.1 ओवर में कुल 45 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज आशीय जनगिद ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, वाणिज्य टीम के तरफ से सत्येन्द्र तोमर और शिव ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य टीम ने 5.3 ओवर में ही 47 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया जिसमें ललित कुमार ने 12 गेंदों में शानदार 29 रन बनाए। गेंदबाजी में लेखा की तरफ से गौरव सिंह ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सतेन्द्र तोमर को प्रदान किया गया।
कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की हैः पीएम मोदी
कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकतांत्रिक परंपरा में हर पीढ़ी का काम है कि आने वाली पीढियों को तैयार करें, लेकिन जनता ने जिनको लगातार नकार दिया है, वे न संसद में चर्चा होने देते हैं और वो संसद का काम रोकते हैं। दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है।’
मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहेगा। पीएम मोदी ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए हुए कहा कि जिनको देश ने नकार दिया है वह संसद को बाधित करने का काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि संसद में बेहतर चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग संसद में अपना योगदान दें। दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिनको जनता ने अस्वीकार किया है वे संसद में हुड़दंगबाजी कर रहे हैं।
बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए युवाओं से भरवाएं फार्म नं. 6
फिरोजाबाद। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत रविवार को डीएवी इंटर कालेज में शिविर लगाकर युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए।
ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत स्कूल-कॉलेजों में मतदाजा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें युवाओ के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गये है। कस्तूरबा इंटर कॉलेज से पांच विद्यार्थियों के फॉर्म नंबर 6 ऑनलाइन आवेदन कराए गए।
नगर विधायक ने भाजपा नेताओं और महापौर संग पुलिया निर्माण कार्य की रखी आधारशिला
फिरोजाबाद। 100 साल पुरानी पेमेश्वर गेट की पुलिया का अब कायाकल्प होगा। इस पुलिया का 10 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण कराया जाएगा। जिसके चौड़े होने के बाद वाहनों के आवागमन में परेशानी नहीं होगी।
रविवार को विधायक मनीष असीजा ने भूमि पूजन कर इस कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि यहां अब चार-चार मीटर के दो रास्ते बनेंगे। रेलवे, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम, नगर निगम, विद्युत विभाग इस कार्य को पूरा करने में आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे। संभवतः इस काम को छह माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आज से काम शुरू हो गया है।
पशुपति नगर में शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव
कानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश में वार्षिकोत्सव का पर्व मना रहा है इसी श्रृंखला में आज कानपुर नगर की पशुपति नगर शाखा द्वारा वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। जहां खेल, योग प्राणायाम, विभिन्न आसन, सूर्य नमस्कार, गणगीत सामूहिक, सुभाषित, परिचय, अमृत वचन, एकल गीत आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार द्वारा कार्यक्रम को आरंभ किया गया। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिशिर अवस्थी को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, स्वयंसेवकों तथा बाल स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महत्वता पर प्रकाश डाला। संघ द्वारा संचालित कौशल विकास तथा स्वरोजगार के प्रयासों की भी उन्होंने बहुत सराहना की। इसके पश्चात संघ के नगर बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परिचय उपस्थित सभी को दिया गया।
Read More »सड़क निर्माण कराए जाने पर मंदिर कमेटी द्वारा किया गया पालिका अध्यक्ष का किया सम्मान
हाथरस। जलेसर रोड नयाबास स्थित तथा जैन समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र श्री श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र नयावास को जाने वाला मार्ग पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में था जिसके कारण दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। श्वेता चौधरी के पालिका अध्यक्ष बनने के पश्चात जैन समाज के लोगों द्वारा उन्हें अपनी इस वर्षों पुरानी समस्या से अवगत कराया गया जिसका संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर इस सड़क का निर्माण कराया गया।
Read More »संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठकः अडानी मामले पर चर्चा के लिए अड़ी कांग्रेस, हंगामे के आसार
कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। कांग्रेस ने अडानी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की है। विपक्षी दल मणिपुर, प्रदूषण और रेल हादसों पर भी चर्चा चाहते हैं। शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में 16 विधेयक पेश किए जाएंगे। इनमें वक्फ संशोधन विधेयक भी शामिल है। कांग्रेस ने संसद में अडानी समूह पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की है। गौतम अडानी पर भारतीय अधिकारियों को 2,300 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।
वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक किये जाएंगे पेश
शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के लिए वक्फ संशोधन विधेयक समेत 16 विधेयक सूचीबद्ध किए गए हैं। विपक्ष के कई नेताओं ने कहा है कि वे अडानी पर लगे आरोपों का मुद्दा संसद में उठाएंगे। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराए जाने की मांग की है। बैठक में संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 26 नवंबर को संविधान सदन (पुराने संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा होने की संभावना है।
महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई 27 नवम्बर को
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी आगामी 27 नवम्बर 2024 को जिले में जनसुनवाई करेंगी। जानकारी के अनुसार, सर्किट हाउस के सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं सुनीं जायेंगी। इसकी जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम, पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने तथा फरियादियों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से सदस्य पूनम द्विवेदी सुनवाई करेंगी। जिले के सर्किट हाउस में जनपद के जिलाधिकारी की तरफ से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस आयुक्त अथवा उनकी ओर से नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं जिले को संबंधित थाने के सभी सहायक पुलिस आयुक्त के साथ महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा, महिला जनसुनवाई एवं निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 27 नवम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे महिला जनसुनवाई की जानी है।
सपा की नसीम ने भाजपा के सुरेश को किया पराजित
कानपुरः जन सामना संवाददाता। सीसामऊ विधानसभा उप निर्वाचन-2024 में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 8629 मतों से पराजित किया। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69666 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 61037 को मत प्राप्त हुए।
बताते चलें कि अदालत से सजा मिलने के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी की विधायकी जाने के चलते सीसामऊ विधानसभा की सीट खाली हो गई थी। सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी को प्रत्याशी बनाया था। इस सीट को पाने के लिये भाजपा ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया था, किन्तु उसे असफलता ही हाँथ लगी।