Sunday, September 22, 2024
Breaking News

ऊंचाहार से अमरनाथ यात्रा के लिए भक्त हुए रवाना, जयघोष से गूंजा क्षेत्र

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता जनसेवक व उनके पुत्र शैलेंद्र गुप्ता जिला पंचायत सदस्य ने ऊंचाहार की पावन धरती से नगर स्थित हनुमान मंदिर पर पूरे विधि विधान के साथ पूजा एवं अर्चना करके तिलक लगाकर के प्रसाद वितरण करने के तत्पश्चात अमरनाथ जाने वाले भक्तों का स्वागत करके जत्था रवाना किया गया । इस अवसर पर समरजीत यादव जी,शोभा लाल अग्रहरी जी,मुकेश मौर्य जी,धुन्नी लाल अग्रहरी जी, शिव भवन साहू जी, रोशनलाल अग्रहरी जी,श्री पंचम लाल मौर्य, अरविंद , मुन्ना साहू , राम मिलन जी, राजू, अतुल तिवारी जी, दीपक जी,अंकित अग्रहरी वेद प्रकाश साहू आदि भक्तगण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

Read More »

जनपद में एक जुलाई से चलेगा विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता | जनपद में एक से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा, इसी के तहत 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा | इसी क्रम में एएनएमटीसी में शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं का मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया |जिला मलेरिया अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि 16 जुलाई से घर-घर जाकर बुखार के रोगियों, इंफ्लुएंजा लाइक इलनेस के रोगियों, क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों, कुपोषित बच्चों की सूची और ऐसे मकानों की सूची बनानी है जिनके भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया है | इसके साथ ही प्रतिदिन इसकी सूचना क्षेत्र की एएनएम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध करानी है |संचारी रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूलों, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी), मातृ समिति की बैठक में लोगों को मच्छरजनित परिस्थितियाँ उत्पन्न न होने देने के बारे में जागरूक करना है | इस बारे में भी लोगों को जागरूक करें कि बुखार होने पर खुद से इलाज न करें बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर बुखार की जांच कराएं |

Read More »

परिवार नियोजन केवल महिलाएं ही नहीं पुरुष भी निभाएं अपनी जिम्मेदारी ;डा. ए के चौधरी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । परिवार नियोजन सेवाओं को सही मायने में धरातल पर उतारने और समुदाय को छोटे परिवार के बड़े फायदे की अहमियत समझाने की हरसम्भव कोशिश सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनवरत की जा रही है। यह तभी फलीभूत हो सकता है जब पुरुष भी खुले मन से परिवार नियोजन साधनों को अपनाने को आगे आयें और उस मानसिकता को तिलांजलि दे दें कि यह सिर्फ और सिर्फ महिलाओं की जिम्मेदारी है। इसमें जो सबसे बड़ी दिक्कत सामने आ रही है वह उस गलत अवधारणा का परिणाम है कि पुरुष नसबंदी से शारीरिक कमजोरी आती है। इस भ्रान्ति को मन से निकालकर यह जानना बहुत जरूरी है कि महिला नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबंदी अत्यधिक सरल और सुरक्षित है। इसलिए दो बच्चों के जन्म में पर्याप्त अंतर रखने के लिए और जब तक बच्चा न चाहें तब तक पुरुष अस्थायी साधन कंडोम को अपना सकते हैं। वहीँ परिवार पूरा होने पर परिवार नियोजन के स्थायी साधन नसबंदी को भी अपनाकर अपनी अहम जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

Read More »

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

शिवगढ़/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27/06/2022को करीब 5ः30बजे शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नहरिया मजरे मझिगाव थाना शिवगढ़ पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त चेकिंग संदिग्ध वाहन के दौरान अभियुक्त बजरंगी पुत्र श्री राम निवासी ग्राम नहरिया मजरे मझिगांव थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली उम्र करीब 40 वर्ष के कब्जे से एक आदत नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिस के संबंध में थाना स्थानीय पर शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Read More »

शिव मंदिर से चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत थाना रामगढ पुलिस द्वारा शिव मंदिर जगदम्बा नगर के अंदर से चोरी करने वाले तीन अभियुक्तगणों को घटना के महज चंद घंटों के अंदर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया शत प्रतिशत माल भी बरामद किया गया।सीओ सिटी अभिषेक कुमार ने बताया कि 27 जून 2022 को वादी यतीन्द्र शर्मा पुत्र नरेंद्र प्रकाश शर्मा निवासी जगदम्बा नगर थाना रामगढ ने थाने में आकर अज्ञात चोर द्वारा शिव मंदिर जगदम्बा नगर से इनवर्टर, पीतल का घंटा, दानपात्र, पूजा के सामान का कनस्तर आदि सामान को चोरी कर ले जाने की सूचना पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर एसएसपी के निर्देशन में थाना रामगढ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर महज चंद घंटों में तीन अभियुक्त अजीत उर्फ मोनू मारू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी नगला मिर्जा बडा मंदिर वाली गली थाना रामगढ, मनीष पुत्र भूरी सिंह निवासी सरजीवन नगर आम वाली गली थाना रामगढ, रवि पुत्र मदन निवासी ठाकुर मेडिकल के सामने नगला मिर्जा बडा थाना रामगढ को गिरफतार करते हुये अभियुक्त अजीत उर्फ मोनू के मकान से चोरी का शत प्रतिशत माल भी बरामद किया गया।

Read More »

ऑटो पलटने से गंभीर घायल व्यक्ति, कुछ हुई मौत देर उपचार के बाद

फिरोजाबाद।  सिरसागंज क्षेत्र मैनपुरी रोड हरियाली पेट्रोल पंप के सामने टैम्पो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। सरकारी ट्रामा सेंटर लाने पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।थाना सिरसागंज क्षेत्र इमलिया निवासी कप्तान सिंह पुत्र प्रेम सिंह सुबह काम करने को जाने के लिये टैम्पो में सवार हुये थे, इसी दौरान थाना सिरसागंज क्षेत्र मैनपुरी रोड हरियाली पेट्रोल पंप के सामने अचानक असंतुलित होकर टैम्पो पलट गया।

Read More »

हत्यारोपी 25 हजार का इनामी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

शिकोहाबाद। हत्या, अपहरण के मुकदमे में विगत सात साल से फरार चल रहे 25000 के इनामिया आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी घटना के बाद से मुंबई में जाकर रह रहा था।सीओ कमलेश कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि 25 हजार के इनामी ने पकड़ने के बाद पूछताछ में बताया कि वर्ष 2015 में मुंबई से घर आया था। उसके दोस्त सुरजीत, दिनेश, मुकेश उर्फ उस्मानी, मुकेश बघेल, आफताब और राजेश से हो गई थी। 23 अगस्त 2015 को हम सभी ने होटल पर बैठ कर खाना खाया और नशा किया। अंशुल उर्फ रिंकू ने अपने उधारी के पैसा का तगादा सुरजीत से कर दिया था। इसी बात पर अंशुल उर्फ रिंकू का हम लोगों ने गला रस्सी से घोंट कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से वह अपने परिवार को लेकर मुंबई में रहने लगा। सीओ ने बताया कि आरोपी कुछ दिन पूर्व शिकोहाबाद आया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

अधिवक्ताओं ने शिकोहाबाद एस.डीएम कार्यालय में व्याप्त अनिमितताओं के चलते डीएम को सौपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में व्याप्त अनियमिततायें से क्षुब्ध होकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने राहुल यादव सीनियर एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने डीएम की अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की माँग की।इससे पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि तहसील शिकोहाबाद में संचालित न्यायालयों में अनियमिततायें व्याप्त हैं। वक्ताओं उप-जिलाधिकारी न्यायालय में बिना अधिवक्ता का मेमोरेन्डम व वकालतनामा लगवाये बिना किसी जमानत के अहलमद द्वारा मुलजिमों को रिहा कर देना, बहस सुनने के उपरान्त जजमेन्ट न होना, दुरुस्ती व मेढबंदी वादो में लम्बे समय तक आख्यायें प्राप्त न होना आदि, तहसीलदार न्यायालय में अविवादित नामान्तरण वादों में निर्धारित समय-सीमा निकलने के उपरान्त भी नामान्तरण आदेश पारित न होना व रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में परवाना अमलदरामद का समय से इन्द्राज न होना आदि अनेकों प्रकार की अनिमिततायें हैं जिससे वादकारियों को अधिवक्तागण समय से न्याय नहीं दिला पा रहे हैं।

Read More »

महापौर ने सुनी लोगों की समस्याऐं

फिरोजाबाद। जन सामान्य की शिकायतों को त्वरित निस्तारण कराये जाने के संबंध में महापौर नूतन राठौर ने नगर निगम के जीवाराम हॉल में लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। मेयर नूतन राठौर ने अपर नगर आयुक्त अरविंद राय की मौजूदगी में एक-एक कर लोगों की शिकायतें सुनी। ज्यादातार शिकायतें पेयजल, सड़क निर्माण, सफाई, जन्म प्रमाण पत्र आदि से संबंधित रही। महापौर ने लोगों की समस्याओं को सुन संबंधित अधिकारियों को निस्तारण किये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियता जल तारकेश्वर पाण्डेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रताप सिह, कर निर्धारण अधिकारी पुष्पा राठौर के अलावा नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद महापौर ने वार्ड सं. 44 के मौहल्ला सुहाग नगर में चल रहे हॉटमिक्स सड़क निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

Read More »

सिपाही की हुई अचानक से मौत, हाई अटैक की आशंका

फिरोजाबाद। आगरा के रकाबगंज थाने में तैनात सिपाही की जो कि शिकोहाबाद के शोभनपुर निवासी है अचानक से तबियत बिगडी और मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाया गया है।बताते चलें थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शोभनपुर नगला कोल्हू निवासी रामवीर सिंह पुत्र प्रकाश चंद्र 46 वर्ष आगरा के रकाबगंज थाने में तैनात है वह अपने घर शिकोहाबाद के शोभनपुर नगला कोल्हू आया था।

Read More »