Tuesday, November 5, 2024
Breaking News

क्षेत्र में धारा 144 लागू

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांति बनाये रखने, अमनो-अमान कायम रखने तथा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में आज से क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। अपर जिला मजिस्ट्रेट से प्राप्त आदेशानुसार घाटमपुर एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह यादव ने धारा 144 की कार्यवाही लागू कराते हुए 17 फरवरी के उपरांत 20 फरवरी तक किसी भी प्रकार की पब्लिक मीटिंग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने का आदेश दिया है, वहीं पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रत्याशी को अपना चुनावी बूथ बनाने की अनुमति नहीं होगी एवं 100 मी0 के दायरे में लाउडस्पीकर, मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित होगा। इस दौरान क्षेत्र के सभी गेस्ट हाउसों, लान, कम्यूनिटी हाल, धर्मशाला आदि में बाहरी जिलों के लोगों को ठहरने की अनुमति न होगी न ही गेस्ट हाउसों को विशुद्ध विवाह के अतिरिक्त अन्य किसी कार्यक्रम के लिये अनुमति दी गई है। इस दौरान धार्मिक कार्यक्रमों व त्योहारों के अलावा अन्य स्थलों पर मुफ्त खाना बांटे जाने पर दाण्डिक कार्यवाही की जायेगी। उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव ने इस मौके पर बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त दाण्डिक कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

स्टार प्रचारक ने बनाया माहौल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी के पक्ष में भारी माहौल बनाने के मकसद से बी0एस0पी0 के स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री ठाकुर जय वीर सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के डोहरू, कोहरा, मदुरी आदि गावों में धुंआधार सभाएं कीं और मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का सर्वोत्तम विकास सरोज कुरील के अलावा अन्य कोई नहीं कर सकता है। नुक्कड़ सभाओं में आए सर्वसमाज के लोगों ने बसपा प्रत्याशी में पूरी आस्था बताते हुए उनके लिए घूम घूम कर वोट मांगने और उन्हें जिताने के लिये जान लगा देने की बात कही। इस मौके पर सुरेन्द्र पाल सिंह चैहान, मण्डल को-आर्डिनेटर, रिंकू सिंह परमार, बाबा जयकरन सिंह, रामप्रकाश भदौरिया, विश्वपाल सिंह, जनार्दन सिंह संजय परमार मुन्ना लाल प्रजापती आदि के साथ साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Read More »

कहीं भरा सैंपल तो किसी के चालान की हुई कार्यवाही

2017.02.15.5 ssp Sk chittodiफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अभिहित अधिकारी राजेंद्र सिंह यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविभान सिंह द्वारा शिकोहाबाद के मिश्राना मौहल्ला, बड़ा बाजार, नगर पालिका एवं फिरोजाबाद में मिठाई की दुकान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रखी मिठाईयों में से मिलावट का संदेह होने पर बर्फी (खोया़ एवं चीनी) से निर्मित मिठाई के चांदी के बर्क लगे होने पर संदेह होने पर बर्फी का नमूना राजीव कुमार गुप्ता पुत्र बसन्तलाल गुप्ता की दुकान से लिया। जांच के लिये जिसे प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इसके उपरांत चैधरी मिष्ठान भंडार का निरीक्षण कार्य किया। जिसके पास रजिस्ट्रेशन-लाइसंेस न होने पर भोले सिंह यादव पुत्र स्व. देवी सिंह यादव को बिना लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन के चालान की कार्यवाही एफएसएस एक्ट के तहत की की जा रही है।

Read More »

हाॅकरों से करा रहे है गैस चोरी

2017.02.15.4 ssp Sk chittodiफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर में इन दिनों गैस व कैरोसीन को दीर्घापयोगी बनाएॅ रखने के लिए रैलियों को आयोजन कर एजेन्सी मालिक उपभोगताओं को जागरूक करने के काम कर रहे है। वही गैस कम्पनी के लोग होम डिलेवरी के नाम पर उपभोगताओं को कम गैस उपलब्ध करने का काम भी धडल्ले से कर रहे है।
ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट निवासी मीरा देवी उपभोगता के घर पर मारूती गैस सर्विस का होकर रामकिशोर विगत कई माह से गैस कम दे रहा था। बुधवार की दोपहर जैसे ही होकर गैस सिलेण्डर देकर निकला उसी दौरान उपभोक्ता ने उसको सिलैण्डर तोलने के लिए कहा तो वह अक्का बक्का रह गया। जब गैस तोली गयी तो वह नेट एक किलो कम थी। क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश फैल गया। अन्त में वह सिलैण्डर को रख कर पूरा सिलैण्डर लाने की कहते हुए निकल गया। फिलाह उपभोगता ने डिलेवरी रशीद पर हस्ताक्षर नही किये।

Read More »

गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने व मतदाता जागरूकता रैली 16 को

15 dio 4 copyगिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने व मतदाता जागरूकता मोस्ट पीपील केरिंग विशाल रैली 16 फरवरी को प्रातः 7 बजे से होगी शुरू
स्वीप मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराना: कुमार रविकांत सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि मतदाता जागरूकता मोस्ट पीपल केरिंग बैनर रैली 16 फरवरी को प्रातः निकलनी है जिसमें 3 हजार लोग जागरूकता वाला तीन किलो मीटर लम्बा व 4 कुन्तल से अधिक वजन का एकल बैनर लेकर माती सिविल लाइन से अकबरपुर ओवर ब्रिज तक जायेगा। इस अभियान को एतिहासिक रूप प्रदान किया जाना है। इसकी तैयारी सभी एसडीएम, तहसीलदार आदि पूरी कर ली गयी है। इस विशाल मतदाता जागरूकता कदम चाल रैली में शिक्षक, पुलिस जवान, होमगार्ड, कर्मचारी, जिलास्तरीय सभी अधिकारी मोस्ट पीपील केरिंग रैली में छात्र छात्रायें, गणमान्यजन आदि शामिल होंगे। स्वीप मतदाता जागरूकता विशाल (मोस्ट पीपील केरिंग विशाल रैली) माती तिराहे से अकबरपुर तक निकाली जायेगी। मतदाता जागरूकता रैली को गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने हेतु गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड के अधिकारी जनपद में आ चुके है। सुबह प्रातः 16 फरवरी को 7 बजे कार्यक्रम की शुरूआत हो जायेगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले कर्मियों आदि को ही प्रवेश दिया जायेगा। अकबरपुर माती सिविल लाइर्स रोड में तीन किलोमीटर लंबे बैनर के साथ कदम चाल की जायेगी। इसमें तीन हजार लोग बैनर पकड़ कर एक साथ 500 मीटर से अधिक कंदम चाल करेंगे। बैनर पर निर्वाचन आयोग का लोबो व मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखे है। इस बैनर को तीन हजार लोग मिलकर एक साथ पकड़ेंगे। माती अकबरपुर मार्ग पर बारकोडिंग की जा चुकी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह विशाल मतदाता जागरूकता रैली जिसको गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने के साथ ही जनपद में शत प्रतिशत मतदान कराना है। इसकी तैयारी में किसी भी प्रकार की कमी न रहे, कोई कमी हो तो समय रहते दुरस्त कर ले।

Read More »

वोट की ताकत को समझे और मतदान जरूर करेंः समाजसेवी

समाजसेवी व धावक व कोल्हू पर गन्ना रस बेचने वाले सामान्यजन ने दिलायी मतदाता जागरूकता की शपथ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर में कतिपय मतदाताओं द्वारा बस अड्डा जो पूर्व में था अब न होने, कानपुर देहात की हृदय रोड अकबरपुर से माती तक जो कि जनपद की सिविल लाइन्स के रूप में जानी जाती है जिस पर कोई भी सिविल लाइन रोड मार्क या पत्थर प्लेट आदि न होने से नाराजगी व्यक्त की गयी थी। जिसे देव समाज के प्रबन्धक व एमसीएमसी सदस्य द्वारा समस्या का निस्तारण कराकर देव समाज के प्रागंण में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी और कहा कि मतदान पांच साल में आता है ऐसे समय कोई भी गिला या शिकवा करना ठीक नही है। आये सभी लोगों व 19 फरवरी को मतदान करने की शपथ भी दिलाते हुए उनसे कहा कि वोट की ताकत को पहचाने और समझे और मतदान जरूर करें। धावक व समाजसेवी केएस चैहान ने शपथ – ’’हम भारत के नागरिक, लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ली। दूसरी तरफ अकबरपुर बाढ़ापुर रोड पर एक गन्ना का रस पेरने वाले व्यक्ति ने रस बेचने के साथ ही लोगों को जागरूक कर कहा कि एक जिम्मेदार नागरिग होने के नाते यह फर्ज हर किसी को निभाना चाहिए। जनता जितनी सचेत रहेगी लोग तन्त्र उतना ही मजबूत बनेगा। लोकतन्त्र ही देश ही असली ताकत है। मतदाता अपना वोट की ताकत को समझे और मतदान जरूर करें। रस बेचने पर कोल्हू पर लोगों को मतदान करने का संकल्प लिया।

Read More »

यूपी में फिर लहरायेगा सपा का परचम-राशिद खान

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव राशिद खान ने बताया कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे लगन से निभायेंगें।
साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सर्वसमाज के बारे में सोचा है। प्रदेश सरकार ने बहुत विकास कार्य कराये हैं। सुहागनगरी को भी कई विकासकारी योजनायें मिली हैं।

Read More »

मनी पावर, मसल पावर तथा मीडिया पावर पर विशेष रखे निगरानी

2017.02.15 01 ravijansaamnaप्रत्याशी व्यय रजिस्टर का अवलोकन करा मिलान सुनिश्चित करे
मीडिया प्रतिनिधियों ने पैड न्यूज से विरत रहने की प्रतिबद्धता को दोहरायाः जयमिश्र-सलूजा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, निर्भय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए व्यय प्रेक्षक डी प्रवीन ने मुख्य कोषाधिकारी कक्ष में बने मीडिया सेन्टर व एमसीएमसी सेन्टर में गठित निगरानी कमेटियों के अधिकारियों से कहा कि वह निर्वाचन संबंधी कार्याे पर कड़ी नजर रखें तथा चुनाव में जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करे तथा आचार संहिता का उल्लंघन न होने दे। उन्होने कहा कि मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबन्द रखी जाये। मनी पावर, मसल पावर तथा मीडिया पावर पर विशेष निगरानी रखी जाये। उन्होंने कहा कि मतदान का समय बहुत कम रह गया है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित व्यय सीमा के अन्तर्गत व्यय करें ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय द्वारा निर्धारित तिथि तक व्यय रजिस्टर को अवलोकन कराये। जिन प्रत्याशियों ने व्यय रजिस्टर का अवलोकन नही कराया है वह तत्काल व्यय रजिस्टर का अवलोकन करा कर मिलान करना सुनिश्चित करें। जिन प्रत्याशियों द्वारा निर्धारित तिथि को कई बार कहने के बावजूद भी अवलोकन नही करा रहे हैं। उन्हें संबंधित आरओ द्वारा नोटिस भेजने की कार्यवाही की जाये। प्रेक्षक डी प्रवीन ने सभी प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि आयोग ने चुनाव को लेकर जो गाइड लाइन जारी की है उसे ध्यान में रखकर प्रत्याशी व अधिकारी काम करें। चुनाव आयेाग ने चुनाव लड़ने के लिए जो खर्चा तय किया है उसपर प्रत्याशी विशेष तौर पर अमल करें।

Read More »

आरके काॅलेज की रजत जयंती पर होंगी प्रतियोगितायें

2017.02.15.2ssp Sk chittodi17 को लगेगा बहुउ्देशीय ग्रीष्मकालीन विशाल छात्र शिविर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरके काॅलेज के संस्थापक एवं सचिव नरेश चंद्र बंसल एवं प्राचार्य डा. राजीव जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि आरके काॅलेज अपनी रजत जयन्ती के पथ की ओर अग्रसर है। जिसको लेकर एक बहुउद्देशीय ग्रीष्मकालीन विशाल छात्र शिविर, सैकेण्डरी एवं इंटरमीडिएट पास सभी छात्राआं के लिये 17 फरवरी से आयोजित करने जा रहा है।
आगे बताया कि इस शिविर में 30-40 ऐक्टिविटीज जिसमें शैक्षणिक, सामान्य ज्ञान, मानसिक ज्ञान, शारीरिक, पर्यावरण, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिसमें छात्रों की सर्वागीण प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम अप्रैल माह से जून माह तक आयोजित किये जायेंगे। जिनमें विभिन्न विषयों पर छात्रों को अपने विचार रखने का मौका दिया जायेंगे। सांस्कृतिक प्रतियोगितायें नृत्य, संगीत, गायन, हास्य, मिमिक्री, रंगोली, मेंहदी आदि होंगी। साथ ही योग व कुकरी के भी विशेष आकर्षण होंगे।

Read More »

जाम की बिगड़ती स्थिति पर जतायी चिंता

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। खाकसार तहरीक अल हिन्दी के प्रदेश मीडिया प्रभारी तौहीद अहमद कुरैशी ने जाम की बिगड़ती स्थिति पर चिंता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि शहर के कई चैराहे ऐसे हैं जहां पुलिस वाले मूकदर्शक बने दिखाई देते हैं। इसी के कारण देखते ही देखते लोग जाम में उलझ जाते हैं। राहगीरों, मोटरसाइकिल और हाथ ठेला वालों में झगड़ा होने लगता है। नालबंद चैराहा, छोटा चैराहा, घंटाघर, गंज चैराहा, सेंट्रल चैराहा और कम्पनी बाग चैराहा पर ऐसी जाम की खराब स्थिति देखी जा सकती है।

Read More »