Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी के आवासीय परिसर के दो घरों से हुई लाखों की चोरी में एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

एनटीपीसी के आवासीय परिसर के दो घरों से हुई लाखों की चोरी में एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ऊंचाहार, रायबरेली। एक माह पहले एनटीपीसी के आवासीय परिसर के दो घरों से हुई लाखों की चोरी में पुलिस के हाथ खाली है। एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद चोरी की बड़ी वारदातों का खुलासा नहीं हो पाया है। जिससे पुलिस की काबिलियत पर सवाल खड़ा हो रहा है।
ज्ञात हो कि बीते सितंबर माह की 28 तारीख की रात एनटीपीसी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात सतीश कुमार के आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया था। घटना के समय सतीश रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे। सुबह जब वह ड्यूटी समाप्त करके अपने आवास पहुंचे तब मामले की जानकारी हुई थी। इससे एक दिन पहले एनटीपीसी के आवासीय परिसर में रहने वाले नागेंद्र सिंह के यहां भी ताला तोड़कर चोरी हुई थी। उस समय नागेंद्र सिंह विभागीय कार्य से बाहर गए हुए थे।
वो उपरोक्त दोनों घटनाओं को एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। एनटीपीसी के आवासीय परिसर में सीआईएसएफ की कड़ी चौकसी को धता बताकर चोरों ने जिस दुस्साहस के साथ घटना को अंजाम दिया था, वह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। इतनी सनसनीखेज वारदात के बावजूद पुलिस आजतक इस मामले में कुछ भी नहीं कर पाई है। पुलिस न तो चोरों तक पहुंच सकी और न ही इन चोरियों का खुलासा हो पाया है। उधर चोर घटना को अंजाम देकर लाखों का माल पार कर चुके हैं, और उन्हें कोई भय नहीं है। कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि इन चोरियों को लेकर नए सिरे से प्रयास होंगे। इसमें एनटीपीसी चौकी प्रभारी को खुलासे के लिए निर्देश दिए जाएंगे ।