Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाॅकरों से करा रहे है गैस चोरी

हाॅकरों से करा रहे है गैस चोरी

2017.02.15.4 ssp Sk chittodiफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर में इन दिनों गैस व कैरोसीन को दीर्घापयोगी बनाएॅ रखने के लिए रैलियों को आयोजन कर एजेन्सी मालिक उपभोगताओं को जागरूक करने के काम कर रहे है। वही गैस कम्पनी के लोग होम डिलेवरी के नाम पर उपभोगताओं को कम गैस उपलब्ध करने का काम भी धडल्ले से कर रहे है।
ऐसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब थाना दक्षिण क्षेत्र के पैमेश्वर गेट निवासी मीरा देवी उपभोगता के घर पर मारूती गैस सर्विस का होकर रामकिशोर विगत कई माह से गैस कम दे रहा था। बुधवार की दोपहर जैसे ही होकर गैस सिलेण्डर देकर निकला उसी दौरान उपभोक्ता ने उसको सिलैण्डर तोलने के लिए कहा तो वह अक्का बक्का रह गया। जब गैस तोली गयी तो वह नेट एक किलो कम थी। क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश फैल गया। अन्त में वह सिलैण्डर को रख कर पूरा सिलैण्डर लाने की कहते हुए निकल गया। फिलाह उपभोगता ने डिलेवरी रशीद पर हस्ताक्षर नही किये। जबकि शहर में सभी गैस स्वामी इधन बचाने के लिए लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे है। वही होकरो से गैस की काला बाजारी व चोरी कराने का भी काम साथ-साथ कर रहे है।