Monday, September 23, 2024
Breaking News

विषाक्त सेवन से व्यक्ति अचेत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव खैरिया में विषाक्त सेवन से एक व्यक्ति अचेत हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर भेजा गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव खैरिया निवासी 40 वर्षीय सत्यभान पुत्र ज्ञानेन्द्रपाल सिंह ने आज दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। परिजनों ने व्यक्ति की हालत खराब होता देख आनन -फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कम्प

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र स्टेशन रोड एसबीआई बैेंक के समीप एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टैट बैक के समीप सड़क के किनारे लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव आज सुबह लोगों को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। उसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भर मेडिकल कालेज भिजवाया।

Read More »

शिवली प्रशासन की उदासीनता की वजह से अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलन्द

पुलिस प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर मेहरबान
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में पुलिस की उदासीनता के चलते हर रोज लगता बस स्टॉप पर भीषण जाम। कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद भी शिवली पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। ठेले वाले सड़कों पर लगाते है ठिलिया जिससे लगता है जाम, नहीं होती ठेलें वालों पर कोई कार्यवाही। शिवली पुलिस की शह पर अतिक्रमण सड़कों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करने की कोशिश करने के लिए नए नए फरमान जारी करते रहे है। लेकिन शिवली पुलिस नियमों की धज्जिया उड़ाती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक राधे श्याम के निर्देश थे कि हिन्दू पर्व पर चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहने के आदेश दिए थे वैसे भी शिवली पुलिस की किरकरी दिन रात कस्बे में फैल रही है। कभी चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाये जहां एक चुनौती बनी है।

Read More »

फर्जी लूट की सूचना देने वाले 03 अभियुक्त, 02 पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जसवंतनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है जसवंतनगर पुलिस ने फर्जी लूट की सूचना पर तीन को गिरफ्तार किया है। कल इटावा पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसके साथ लूटपाट हुई मौके पर पहुंचे इटावा एसएसपी को उस व्यक्ति ने बताया को वह बैंक में अपना रुपया जमा करने जा रहा था तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उससे रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए व्यक्ति द्वारा बताये गए जगह पर एसएसपी ने जायजा लिया और जिस बैंक में व्यक्ति गया था।

उस बैंक का सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए लेकिन उस सीसीटीवी में लूट का शिकार हुए व्यक्ति नहीं दिखाई दिया जिसके बाद एसएसपी को शक हुआ एसएसपी ने जसवंतनगर पुलिस को मामले को संज्ञान में लेते हुआ मामले की जांच के आदेश दिये जिसके बाद जसवंतनगर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए ये पाया कि यह लूट की सूचना गलत है। जिसके आधार पर पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 4 लाख 51 हजार रुपये और 2 अवैध पिस्टल बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा दिया है।

Read More »

प्रत्येक घरों में घंटी बजाकर करें वोट डालने की अपील- जिलाधिकारी

मीरजापुर, संदीप कुमार। 2019 लोक सभा सामान्य निर्वाच-2019 के जनपद मीरजापुर में वोट प्रतिशत बढाने को लेकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अधिकारियों के साथ बैठक कर वोट प्रतिशत को बढाने के लिये चर्चा की। जिलाािकारी ने कहा कि किसी जनपद को 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराने के लिये जनपदवासी भी आगे आये और अपने-अपने बूथ पर पहुॅच कर वोट जरूर करें। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय को निर्देशित करते हुये कहा कि वे ऐसे अध्यापकों को निर्देशित करें जिनकी ड्यूटी मतदान कार्य में नहीं लगाया गया है वे अपना वोट डालने के बाद अपने स्कूल क्षेत्र के गांव में जाये और घर-घर जाकर लोगों के दरवाजे की घंटी बजाये तथा उन्हें बूथ पर जाकर वोट डालने की अपील करें। इसी प्रकार आंगनवाडी कार्यकत्री सहायिका, आशा भी अपना वोट डालने के बाद घरों पर में जायेगी तथा लोगों से बूथ पर ले जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में पिछले लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिस बूथ पर 50 प्रतिशत से कम वोट पडे थे उन बूथ के अन्तर्गत स्वयं भ्रमणकर एक बार मतदाताओं से अवश्य वार्ता करें और यह बतायें कि निडर होगर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Read More »

उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शव फ्रीजर निशुल्क दान किया गया

कानपुर। कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के तत्वावधान में कल्याणपुर के क्षेत्र की जनता को उसकी आवश्यकता के अनुरूप शव फ्रीजर सौंपा गया एवं विशाल भंडारे का आयोजन अध्यक्ष संदीप पांडे के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में बोलते हुए कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप पांडे ने कहा कि संगठन की तरफ से अंतिम यात्रा वाहन के 1 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं और क्षेत्र में फ्रीजर की मांग को देखते हुए संगठन ने निर्णय लिया कि क्षेत्र में एक डेड बॉडी फ्रीजर दिया जाए और यह राकेश भटनागर एवं व्यापारियों के सहयोग से संभव हो सका कई लोगों की समस्या जब किसी के यहां मृत्यु हो जाती तो लोग बर्फ की सिल्ली लगाकर शव 1को एक या दो दिन सुरक्षित रख पाते ,इससे कई प्रकार की परेशानियां उत्पन्न होती एक तो पैसा अधिक लगता था और दूसरे उसका पानी चारों ओर फैल ता था जिसके कारण कोई भी मृत शरीर के पास बैठ नहीं पाता था ना ही उसके अंतिम दर्शन ठीक से कर पाता था और बर्फ का पानी जब लोगों के यहाँ बह जाता था। तो उनको भी अनावश्यक रूप से तकलीफ होती है, इन सब परेशानियों से निजात दिलाने के लिए संगठन की ओर से या निःशुल्क सुविधा क्षेत्र को दी गई है !

Read More »

आग लगने से फटा सिलेन्डर, दो लोग झुलसे

चकिया, चन्दौली। स्थानीय क्षेत्र के भभौरा गांव में लगभग सांय पांच बजे अज्ञात कारणों से राम अनन्त यादव तथा बचाऊ यादव के घर में अचानक आग लग गयी,जिससे दोनों लोगों के घरों में रखे गृहस्थी के कई सामान जल कर खाक हो गये।इस सम्बन्ध में बताया गया कि शाम के वक्त सभी लोग अपने अपने कामों में व्यस्त थे कि अचानक आग की लपटे राम अनन्त के घर से उठनी शुरू हो गयी,देखते ही देखते यह आग बगल में स्थित बचाऊ यादव के भी घर को अपने आगोश में ले लिया। हड़कंप होने पर ग्रामीण दौड़ कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे तभी घर में रखा गैस सिलेंडर भी तेज आवाज के साथ फट गया।हांलाकि सिलेंडर विस्फोट से कोई घायल नहीं हुआ लेकिन आग बुझाने में गांव के निजामुद्दीन व कल्लू प्रजापति मामूली रूप से झुलस गये।बाद में दोनों घायलों का इलाज कराया गया। इस अग्नि काण्ड़ में दोनों लोगों का हजारों रूपये का नुकसान हुआ है।

Read More »

आग से लाखों रुपए की संपत्ति सहित पांच बकरियां जलकर मरीं

घटनास्थल पर पहुंचे उप निरीक्षक ने पीड़ित परिवार को दी रु. 1000 की सहायता।
घाटमपुर, कानपुर नगर। परास के मजरा शीतलपुर गांव में गुरुवार की रात अचानक आग लगने से शीतलपुर निवासी बराती लाल के पुत्र बलवीर की घर गृहस्थी जलकर राख हो गई, दुर्घटना में 5 बकरियों सहित सारा सामान जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शीतलपुर मजरा परास निवासी बलबीर के घर में रात करीब 10ः30 बजे अचानक आग लग गई ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन तेज गर्मी और पानी की कमी के चलते आग से सारी गृहस्थी जल गई जिसमें 5 बकरी चार,छप्पर एक मोटरसाइकिल, तीनसाइकिलें 2 कुंतल गेहूं कपड़े बिस्तर गृहस्थी का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया। अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति राख हुई है। मौके पर जांच करने पहुंचे उपनिरीक्षक धीरज कुमार ने पीड़ित परिवार को रु. 1000 की सहायता देकर उनके घावों पर मलहम लगाने का प्रयास किया क्षेत्र में गर्मी के चलते अग्नि कांड की घटनाएं हो रही है और पानी की भीषण किल्लत के चलते अपना सब कुछ जलते हुए देखने को ग्रामीण मजबूर है। अगर तालाबों, पोखरों आदि में पर्याप्त पानी मिल जाए तो शायद उनके सपनों के झोपड़े को आग से बचाया जा सकता है।

Read More »

महिलाओं ने पानी समस्या को लेकर मेयर से लगाई समाधान की गुहार

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के नेतृत्व में नारायण नगर की महिलाऐं शुक्रवार को नगर निगम में महापौर नूतन राठौर से मिली और अपनी समस्या से अवगत कराया।
नरायण नगर कि महिलाओं ने मेयर नूतन राठौर को समस्या से अवगत कराते हुए कहा पिछले एक वर्ष से नारायण नगर के वांशिदे पानी की एक-एक बंूद के लिए जूझ रहे है। उन्होने मेयर से समस्या का जल्द हल निकालकर समाधान की मांग की। महापौर ने महिलाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसे तीन दिन के अंदर समाधान कराने की बात कही। विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ने बताया कि यह महिलाएं काफी समय से पानी की समस्या से परेशान है। इनकी समस्या को समझ कर विद्यार्थी मंच ने इस समस्या का समाधान कराने का बीड़ा उठाया और महापौर से मुलाकात कर उनकी समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया। अगर समस्या का समाधान बताए गए समय के अनुसार नहीं होता है तो विद्यार्थी मंच नारायण नगर के बाशिंदों को लेकर सड़कों पर उतरेगा। जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।

Read More »

भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा का फूंका पुतला

फिरोजाबाद। राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा शुक्रवार को 1984 के दंगों में जो सिख समाज के लोग मारे गए थे। उनके प्रति जो गैर जिम्मेदाराना पूर्ण बयान दिया गया है। जिसका भारतीय जनता पार्टी निंदा करती है। इसी को लेकर आज सुभाष तिराहे पर भाजपा युवा मोर्चा ने राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोद का पुतला दहन किया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा सिख समाज जो कि हिंदुओं का तत्व है हिंदू समाज का गौरव है ऐसे समाज के प्रति ऐसी अशोभनीय टिप्पणी पर उनके प्रति गैर मर्यादित बयान जो सैम पित्रोदा द्वारा दिया गया है। उसकी हम निंदा करते हैं। जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा महानगर अंकित तिवारी ने कहा गुरु गोविंद सिंह जी जिन्होंने हिंदू समाज के लिए अपने पंच तत्वों के प्राणों की आहुति देते हुए अपना सर्वस्व निछावर कर दिया था। ऐसे सिख समाज के प्रति हम अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए दंगों में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए सैम पित्रोदा के बयान की घोर निंदा करते हैं। जिला महामंत्री युवा मोर्चा दीपक गुप्ता ने कहा काग्रेस के नेताओ दुवारा गैर जिम्मेदाराना बयान देते रहते हैं। राहुल गांधी अपने ऐसे नेता और सलाहकारों को समझाएं और गैर जिम्मेदाराना पूर्ण बयान देंने से रोके।

Read More »