Monday, July 1, 2024
Breaking News

शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने हेतु बैठक में हुई चर्चा

रायबरेली। सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद जनपद रायबरेली की मासिक बैठक कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज रायबरेली में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता शीतला दीन सिंह ने की। इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडो के अध्यक्ष मंत्री एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने सभी को नव वर्ष की पहली बैठक पर मुबारकबाद देते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने हेतु चर्चा की। जिसमें शिवकुमार, मोहम्मद अयूब खान, मोहम्मद जहदी, शिवचरण बालकृष्ण, वजीदुल हक फरीदी, जहीर अहमद राम सजीवन त्रिवेदी, मोहम्मद नसीम, शकील अहमद आदि नेअपने विचार साझा किये। अध्यक्ष ने बताया कि इस बार पारिवारिक पेंशन मिलने वाले शिक्षकों की आईडी बनाई जाएगी। जिसके लिए आप पासपोर्ट साइज का एक फोटो, पति पत्नी का संयुक्त फोटो बनवा लें। जिससे की पक बनने में समस्या ना हो। 2022 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों के बीमा की धनराशि ना आने की समस्या सलोन के मोहम्मद इस्माइल खान ने उठाई। जिला अध्यक्ष ने समाधान करते हुए समस्या का शीघ्र निराकरण कराने की बात कही। संचालन कर रहे राम सजीवन त्रिवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read More »

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के सजीव प्रसारण का आयोजन में उद्यमियों ने भी किया प्रतिभाग

रायबरेली। आज ग्राउण्ड ब्रेकिग सेरेमनी/4.0 का आयोजन का लखनऊ में प्रधानमंत्री द्वारा शुभारम्भ किया गया, जिसका जनपद एवं समस्त विधानसभाओं में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम का जनपद स्तर पर अलंकृता रिसार्ट, निकट सेन्ट पीटर्स, स्कूल, रायबरेली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी के साथ-साथ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्यमीगणों की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

Read More »

जिला कारागार में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बन्दी के देख-रेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से सम्बन्धित मामलों के सम्बन्ध में उमाशंकर कहार अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर जिला जज/सचिव ने जेलर हिमाशुं रौतेला से जेल के अन्दर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Read More »

ट्रकों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर मौत

फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गाँव के समीप दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सतना जिले के महियर थाना क्षेत्र के कटिया कला वार्ड नम्बर 22 निवासी राम प्रसाद रैदास का 45 वर्षीय पुत्र बसंत लाल रैदास जो ट्रक चालक था। वह ट्रक चलाकर सतना जा रहा था। जब उसका ट्रक गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती के समीप पहुंचा तभी दूसरी ट्रक से उसके ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसमें बसन्त लाल की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र दीपक चौधरी ने बताया पिता ट्रक चालक थे। वह ट्रक चलाकर लखनऊ से सतना जा रहे थे। तभी रास्ते मे हादसा हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई है।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार पूर्व ग्राम प्रधान की मौत

फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव मोड के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लालीपुर गाँव निवासी स्व. मोती लाल का 46 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह पटेल स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से घर से निकला था। जब वह सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 सनगाँव मोड पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन उसकी स्कूटी को टक्कर मारते हुए निकल गया। वाहन की टक्कर स्कूटी सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। तभी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया मृतक गाँव का पूर्व प्रधान था। मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी माधुरी और दोनो लड़को का रोरोकर बुरा हाल है।

Read More »

रेस्टारेंट की आड़ में कैबिन बनाकर हो रहे अनैतिक कार्यः प्रशांत शर्मा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। हिंदू जागरण मंच की एक बैठक महानगर संयोजक रणजीत सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रेस्टारेंट की आड़ में कैबिन बनाकर अनैतिक कार्य किये जा रहे है। जिसकी जानकारी एकत्रित कर अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
महानगर सह संयोजक प्रशांत शर्मा ने कहा कि शहर में जहा भी अवैध धार्मिक स्थल और अवैध रेस्टोरेंट चल रहे है, उनके बारे जानकारी इकट्ठा करके अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। मधुरिमा वशिष्ठ ने वीरांगनाओं को प्रत्येक नगर पर प्रवास पर चर्चा की। साथ ही लव जिहाद से समाज की बच्चियों को केसे बचाया जाए, इसको लेकर रणनीति बनाई गई।

Read More »

ताज महोत्सव में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाईं अपनी प्रतिभाएं

फिरोजाबाद: संवाददाता। ताज विज्ञान महोत्सव का आयोजन क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, आगरा के संयोजन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आगरा में 18 से 27 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें फिरोजाबाद जनपद के बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि ताज महोत्सव 2024 के वृहद एवं खूबसूरत स्टॉल्स पर निदेशक एवं अन्य अतिथियों द्वारा महोत्सव में लगी विज्ञान, तकनीकी, नव प्रवर्तन, इत्यादि स्टॉल्स का अवलोकन किया।

Read More »

80 लाख रुपये के गांजा सहित दो लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उड़ीसा से तस्करी कर एटा ले जाए जा रहे 170 किलो गांजे के साथ जसराना पुलिस और एसओजी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 80 लाख रुपये है। आरोपी इस गांजे को लोकसभा चुनाव से पहले खपाने की तैयारी में थे।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक लाल कैंटर टाटा जिसका नम्बर यूपी 82 एटी 7543 है, जिसमें अवैध गांजे की एक बडी खेप जसराना से मुस्तफाबाद होकर जलेसर एटा की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मुस्तफाबाद रोड़ पर नगला रामा चौराहे पर घेराबंदी करते हुए एक लाल कैंटर टाटा की तलाशी ली गयी तो गाडी में टूटे हुई कांच की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे अवैध गांजा जिसका वजन 170.806 किग्रा सहित दो आरोपियों सुनील कुमार यादव पुत्र सूरज पाल, बसंत कुमार पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासीगण ग्राम नगवाई थाना जलेसर जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

सॉल्वर गैंग में शामिल दो पुलिस कर्मियों सहित नौ गिरफ्तार

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। शिकाहोबाद पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे परीक्षार्र्थीीके स्थान पर बैठने और उन्हें संरक्षण देने वाले पांच लोग गिरफ्तार किये हैं। इनमें दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। वहीं मक्खनपुर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग अंर्तराज्यीय है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि सॉल्वर गैंग के अन्य सदस्यों पर भी एसओजी और सर्विलांस टीम काम कर रही है।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती को सकुशल संपन्न कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षतापूर्ण एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराई जाए। जिसको लेकर एसपी ग्रामीण, सीओ प्रवीन कुमार तिवारी और प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह सहित एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी को लगाया गया था।

Read More »

समाजसेवी अमित गुप्ता मानद डॉक्टरेट की उपाधि से हुए सम्मानित

फिरोजाबाद: संवाददाता। समाज सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में देशभर में सक्रिय और सबसे अलग हटकर कार्य करने वाले एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब व जीवन रक्षा हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता रक्तवीर को राजेन्द्र भवन नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में आईटीमीयूट यूनिवसिर्टी ब्राजील की कुलाधिपति द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। अमित गुप्ता को यह उपाधि यूनाइटेड कॉलेज की और से कॉलेज के प्रमुख कर्नल इजाल्टिनो ओलिवेर और अंतरराष्ट्रीय सेकेट्री डॉ. दीप्ती आर भदौरिया द्वारा प्रदान की गई।

Read More »