Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

विज्ञान प्रदर्शनी में प्रवीण विद्यापीठ के कार्तिकेय रहे अव्वल

सिरसागंज। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में बाल सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन दिवस कार्यशाला में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन जवाहर ज्योति अनुज पब्लिक स्कूल सिरसागंज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि विधायक दादरी तेजपाल नागर, संजय शर्मा, देवेन्द्र शाह, अशोक रपरिया एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। वहीं छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं फिल्मी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये मॉडलों का अवलोकन किया। कैबिनेट मंत्री ने बाल वैज्ञानिकों के मॉडलो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करके भविष्य के वैज्ञानिक बनने की शुभकामनाएं प्रदान कीं। तेजपाल नागर ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Read More »

कांग्रेसियों ने भारतीय स्टेंट बैक व एलआईसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

⇒ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, हिंडेनबर्ग रिपोर्ट की जांच सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश कराने की मांग
फिरोजाबाद। अडानी ग्रुप के गिरते शेयरों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालते हुए स्टेट बैंक और एलआईसी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने निवेशकों का धन सुरक्षित करने के नारे लगाये। सोमवार को जिला व शहर कांग्रेस द्वारा पैदल मार्च निकालते हुए भारतीय स्टेट बैंक और सुहाग नगर स्थित एलआईसी कार्यालय पहुचंकर धरने पर बैठ गये। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पूंजी पतियों की दलाली बंद करो, जन विरोधी सरकार नहीं चलेगी, आदि नारे लगाये। धरना प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जनपद फिरोजाबाद के प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने कहा कि चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश खासकर मध्यम वर्ग चिंतित है।

Read More »

वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

फिरोजाबाद। एम.एस अकेडमी में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगुंतकों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीतो पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं बच्चों द्वारा नारी सशक्तिकरण, शिव विवाह, वंदे मातरम् आदि गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियां देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये।

Read More »

जिला महिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

फिरोजाबाद। जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सदर विधायम मनीष असीजा द्वारा नवजात बालिकाओं और उनकी माताओं के हाथ से केक कटवाकर कन्या का जन्म उत्सव मनाया। इस अवसर पर 40 बालिकाओं की माताओं को बेबी केयर किट, कपडे़ प्रदान किये। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि बेटी और बेटो में विभेद नहीं करना चाहिए। बेटी को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा सहभागिता एवं पालन पोषण में बेटे के समान महत्व दें।

Read More »

पूर्व क्रिकेटर व अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता महिला खिलाड़ी सोनम यादव को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता महिला खिलाड़ी सोनम यादव एवं जिले के पूर्व क्रिकेटरों को नगर के पॉलीवाल हॉल में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उद्योगपति देवी चरन अग्रवाल एवं पूर्व क्रिकेटर व नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम में जिला वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पूर्व क्रिकेटर भोज बंसल, केशव लहरी, रामनाथ सुमन, वकार अहमद, अनिल चतुर्वेदी, नीलमणि शर्मा, तारीफ खान, सरजील खान, प्रमोद सैनी, कामरान खान, केके गुप्ता, नीरज अग्रवाल, शैलेंद्र पालीवाल, सतीश शर्मा को अतिथियों द्वारा प्रशस्त्री पत्र व शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

Read More »

मुख्य सचिव ने द सेन्ट्रम होटल में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित द सेंट्रम होटल में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन की तैयारियों की मौके पर समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि आगामी 13 से 15 फरवरी तक होने वाली जी-20 बैठकों के आयोजन में सदस्य देशों के अलावा आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन से उत्तर प्रदेश को वैश्विक पटल पर नई पहचान मिलेगी। आयोजन से पहले सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया जाए। आयोजन स्थल पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित कर लिये जायें।

Read More »

चार स्टेप मे की जाएगी बच्चे की देखभाल

मौदहा, हमीरपुर। अभी तक बच्चे की देखभाल आशा बहु द्वारा जन्म के छः माह तक की जाती थी। अब बच्चे की देखभाल छः माह से लेकर छः साल तक चार स्टेप में की जाएगी, जिसको होम बेस्ट केयर यंग चाईल्ड ट्रेनिंग नाम दिया गया है। जिसके अन्तर्गत पांच दिवसीय प्रशिक्षण कस्बे की सरकारी अस्पताल में शुरू हो गया। बच्चे की देखभाल के पहले चरण में बच्चे में बौनापन कम करने पर ध्यान दिया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में बच्चे को एमीनिया से बचाने पर ध्यान रखना होगा, वहीं तीसरे चरण में बच्चे के वजन पर विशेष ध्यान रखना है और अंतिम यानी चौथे चरण में बच्चे के पोषण पर ध्यान रखते हुए बच्चे को अन्य बीमारियों से बचाने का काम किया जाएगा।

Read More »

सीएचसी को मिली हेल्थ एटीएम मशीन

मौदहा, हमीरपुर। काफी समय से हेल्थ एटीएम मशीन का कस्बे वासियों का इंतजार खत्म हो गया है। जिसके चलते अब अस्पताल आने वाले मरीज खून, सुगर, रक्त दाब सहित अन्य जांच स्वयं कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए मरीज या तीमारदार के पास स्मार्ट फोन होना अनिवार्य है। बीते दो माह पहले जिला अस्पताल में जब हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई थी। तब से ही कस्बे के सरकारी अस्पताल में हेल्थ एटीएम मशीन लगाने का समाचार अखबारों में प्रमुखता से छप रहा था। जिसपर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कस्बे के सरकारी अस्पताल के लिए भी एक हेल्थ एटीएम मशीन उपलब्ध करा दी है।

Read More »

क्रिया की प्रतिक्रिया जरूर होती हैः हरगोविंद बाजपेयी

मौदहा, हमीरपुर। 06 फरवरी मौदहा के बड़ी देवी मंदिर में शतचण्डी महायज्ञ के दौरान चल रही श्रीमद्भागवत कथा में आज गोवर्धन के प्रसंग को सुनाते हुए कथा व्यास हरगोविंद बाजपेयी ने कहा कि मनुष्य को अपने कर्मों का फल भोगना पड़ता है। हमारे द्वारा की गई किसी भी क्रिया की प्रतिक्रिया जरूरत होती है। आज सातवें दिन गोवर्धन पूजा की कथा के दौरान उन्होंने श्रोताओं को बताया कि हमारे द्वारा की गई किसी भी प्रकार की क्रिया एक प्रतिक्रिया को जन्म देती है। हमारे किये गये कर्म भी लौट कर आते हैं इसी तरह इन्द्र को भी अहंकार हो गया कि वह ही सर्वश्रेष्ठ है।

Read More »

सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

⇒ दो माह से वेतन न मिलने से पड़े खाने के लाले
⇒ दो माह का वेतन व 11 माह का एरियर देने की मांग

हमीरपुर। सफाई कर्मचारियों ने वेतन देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बार-बार अधिशाषी अधिकारी से वेतन की मांग की गई, लेकिन सुनवाई न होने पर मजबूरन उन्हें कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठना पड़ा है। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे इन सफाई कर्मियों की तैनाती नगर पालिका में है। जिन्हें बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनके सामने बच्चों की पढ़ाई के साथ ही घरेलू खर्चे चलाने की समस्या खड़ी हो गई है। सफाई कर्मियों ने बताया की बीते 15 दिनों से अधिशाषी अधिकारी से लगातार वेतन दिए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इस बात का ज्ञापन दो दिन पहले ही जिलाधिकारी को दिया जा चुका है।

Read More »