Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन

⇒ दो माह से वेतन न मिलने से पड़े खाने के लाले
⇒ दो माह का वेतन व 11 माह का एरियर देने की मांग

हमीरपुर। सफाई कर्मचारियों ने वेतन देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बार-बार अधिशाषी अधिकारी से वेतन की मांग की गई, लेकिन सुनवाई न होने पर मजबूरन उन्हें कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठना पड़ा है। उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठे इन सफाई कर्मियों की तैनाती नगर पालिका में है। जिन्हें बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में उनके सामने बच्चों की पढ़ाई के साथ ही घरेलू खर्चे चलाने की समस्या खड़ी हो गई है। सफाई कर्मियों ने बताया की बीते 15 दिनों से अधिशाषी अधिकारी से लगातार वेतन दिए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। इस बात का ज्ञापन दो दिन पहले ही जिलाधिकारी को दिया जा चुका है। जिला प्रशासन ने अभी हाल ही में सफाई कर्मियों का सम्मान करते हुए उन्हें स्वच्छता सेनानी नाम दिया था। उनको बीते दो महीने से वेतन क्यूं नहीं मिला, उस पर जिला प्रशासन ने एक दो दिन पहले ही 6 फरवरी के पहले ही वेतन देने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी जब वेतन नहीं मिला तो आज इन सफाई कर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए कलेक्ट्रेट गोल चबूतरे पर धरना दे दिया और दो माह की सैलरी सहित 11 महीने का एरियर दिए जाने की मांग की है।