Wednesday, July 3, 2024
Breaking News

रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार

मथुरा। मई माह के लिए महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, रविन्द्र गोयल द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 7 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में सुमित कुमार शर्मा, प्वाइण्टसमैन, अगोरीखास/प्रयागराज मण्डल, रामबरन बिन्द, प्वाइण्टसमैन, विन्ध्याचल/प्रयागराज मण्डल, सतविंदर सिंह, लोको पायलट-मेल, झाँसी/झाँसी मण्डल, दीपक कुमार साहू, सहायक लोको पायलट, झाँसी/झाँसी मण्डल, सोनू कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, शिकोहाबाद, प्रयागराज मण्डल, जगदीश, ट्रैक मेन्टेनर, जाजऊ/आगरा मण्डल, अशोक कुमार, ट्रैक मेन्टेनर, जाजऊ/आगरा मण्डल शामिल हैं।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार परियोजना के जीवन ज्योति चिकित्सालय में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रायबरेली ऐम्स ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनदीप सिंह छाबड़ा, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी ऊंचाहार व प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा तरुणा छाबड़ा ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर से पूर्व दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनों को रक्तदान की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि रक्तदान महादान है। दुनिया भर में जीवन बचाने के लिए रक्तदान महत्वपूर्ण है। कई बार सेहत में ऐसी जटिलताएं आ जाती हैं कि तुरंत खून की जरूरत होती है ऐसी स्थिति में रक्तदान एक सक्रिय भूमिका निभाता है। जीवन को बचाने, रोगी की सर्जरी में मदद, कैंसर के उपचार, क्रॉनिक बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य संबंधी खतरों के लिए रक्तदान आवश्यक है।

Read More »

ड्रोन कैमरा से रखी जा रही नाला सफाई पर नजर

मथुरा। वर्षा के दौरान नगर में कहीं भी जलभराव न हो इसके लिए नालों की सेक्टर वाइज सफाई कार्य एवं अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बनाए सेक्टर प्रभारी तैनात किये गये हैं। नाला सफाई के लिए की जा रही कार्यवाही का निरंतर निरीक्षण एवं समीक्षा की जा रही है। नालों पर की जा रही कार्यवाही की ड्रोन के माध्यम निगरानी की जा रही है। वहीं जल निकासी के लिए स्थापित सभी संपवेल का निरीक्षण कर क्रियाशीलता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने दिये हैं। नगर आयुक्त ने सभी प्रभारी एवं सह प्रभारी के साथ साथ समस्त मुख्य सफाई निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक ली। बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नाला सफाई का समय समय औचक निरीक्षण किया जाएगा एवं कहीं भी कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी अथवा सह प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी साथ ही निर्देशित किया गया कि नगर में जल निकासी के लिए स्थापित समस्त संपवेल की सत प्रतिशत क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण कर लिया जाए।

Read More »

कारखाने में काम कर रहे थे मजदूर तभी फट गया सिलेंडर

मथुरा। गोविंद नगर क्षेत्र में एक कारखाने में गैस सिलेण्ड फटने से चार मजदूर बुरी तरह झुलस गये। गैस सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आने से चार लोग झुलसे हैं जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। थाना गोविंदनगर क्षेत्र के अंतर्गत चौक बाजार स्थित कटरा में कारखाने में गैस सिलेंडर में पहले आग लगी। इसके बाद तेज धमाके की आवाज के साथ सिलेंडर फट गया। मौके पर काम कर रहे चार मजदूर इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने झुलसे लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने झुलसे हुए दो लोगों की गंभीर हालत बताते हुए रेफर करने की बात कही। वहां मौजूद लोगों से जानकारी प्राप्त कर पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Read More »

“योग स्वयं एवं समाज के लिए” की थीम पर होगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में 21 जून 2024 को दशवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में बैठक आयोजित हुई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “Yog for Self and Society / योग स्वयं एवं समाज के लिए” है। जनमानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश में 15 जून, 2024 से लेकर 21 जून, 2024 तक प्रत्येक जनपद में योग सप्ताह का आयोजन किया जाये। योग सप्ताह का आयोजन समस्त जनपद मुख्यालय के अतिरिक्त तहसीलों, ब्लाकों एवं ग्राम पंचायतों में भी किया जाये। इसके लिए सभी तैयारी समय रहते पूरी करा ली जाएं। कार्यक्रमों के आयोजन में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Read More »

उत्तर प्रदेश की जनता ने नफरत, हिंसा, अहंकार के खिलाफ वोट दिया हैः राहुल गांधी

रायबरेली/अमेठीः पवन कुमार गुप्ता। लोकसभा चुनाव में रायबरेली से करीब 3 लाख 90 हजार मतों से जीत हासिल करने के बाद 11 जून, मंगलवार को राहुल गांधी का अपने लोकसभा क्षेत्र में यह पहला दौरा है। इसमें उनके साथ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद के.एल शर्मा मौजूद रहे। रायबरेली व अमेठी की जनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ एवं इंडिया गठबंधन के नेताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने हेतु दोनों राष्ट्रीय नेता जिले के भुएमऊ पहुंचे। जिले के भूएमऊ में कांग्रेस द्वारा धन्यवाद एवं आभार समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका को माला पहनाकर स्वागत किया।

Read More »

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकी हमले के विरोध में फूंका पुतला

सिकंदराराऊ। गत 9 जून को आतंकियों द्वारा बस पर किए गए हमले में 10 लोगों की मौत के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पंत चौराहे पर आतंकवादियों का पुतला फूंका। तत्पश्चात् उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को एक ज्ञापन सोंपा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार जिस तरीके से आतंकवाद को खत्म करने का कार्य कर रही है, बहुत सराहनीय कार्य है और हमें उम्मीद है की तीसरी बार जब नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की तो कमान संभाली हैं तो आतंकवाद पर पूर्णतः अंकुश लगा देंगे और ऐसे आतंकवादी जिनको पाकिस्तान अपने यहां शरण देता है उसके खिलाफ भी कठोर कदम भारतीय जनता पार्टी उठाने का कार्य करेगी।

Read More »

आगामी योजनाओं पर भारत विकास परिषद ने की बैठक

सासनी। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित वर्धमान सिटी में भारत विकास परिषद, शाखा सासनी की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इसमें शाखा के नियमित कार्य बिंदुओं के विस्तार एवं चल रही गतिविधियों पर चर्चा की गई। बुधवार को शाखा अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया की मौजूदगी में संस्कार, संपर्क, सहयोग, सेवा, समर्पण जैसे मूल भावना से प्रेरित कार्यक्रमों को प्राथमिकता दिए जाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं शाखा के सचिव अम्बुज जैन ने जून जुलाई माह में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा शाखा का अधिष्ठापन समारोह, पौधारोपण, शरबत वितरण, स्वास्थ जांच, भारत को जानो, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन आदि कार्यक्रम पर चर्चा हुई।

Read More »

ऑल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिसर्स एसोसिएशन ने की राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन की शुरुआत

रायबरेली। देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा में आज, बैंक की सर्वाधिक सदस्य संख्या वाले अधिकारी एसोशिएशन आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोशिएशन ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत की। इंडियन बैंक ओफिसर्स काँग्रेस से संबद्ध आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा ओफिसर्स एसोशिएशन द्वारा शुरू किए गए इन विरोध प्रदर्शनों की श्रृंखला में अपनी मांगों को लेकर शाखाओं, क्षेत्रीय कार्यालयों एवं अंचल कार्यालयों के समक्ष कार्यावधि के बाद प्रदर्शन, कार्यावधि के दौरान काली पट्टियाँ लगा कर कार्य करना शामिल है।

Read More »

गंगा दशहरा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगाएंगे यमुना में डुबकी

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। गंगा दशहरा पर्व को महज कुछ दिन बाकी रह गए है। दशहरा पर्व पर यमुना में लाखों भक्त आस्था की डुबकी लगाएंगे। कई जगह तो नालों नालियों से निकलने वाला गंदा पानी सीधे यमुना में गिर रहा है। जिससे न सिर्फ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओ और यमुना भक्तो की आस्था को ठेस पहुंच रही है बल्कि उच्च न्यायालय और एनजीटी के आदेशों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। न्यायालय द्वारा निगम अधिकारियों को आदेश दिए गए थे कि यमुना में गिरने वाले सभी नालों को टेप की जाए। जिससे कि यमुना को दूषित होने से बचाया जा सके। जिसे लेकर पूर्व में प्रशासन द्वारा सभी नालों को टैप कर दिया गया था।

Read More »