Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

हत्या के आरोपी 25 हजार के इनामियां से हुई पुलिस की मुठभेड़

फिरोजाबाद। युवक की पीट-पीट कर हत्या करने वाले हिस्ट्रीसीटर 25000 के इनामियां से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। हत्यारोपी पर थाना जसराना में सात मुकदमे पंजीकृत हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रण विजय सिंह ने बताया कि थाना जसराना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि पटीकरा नहर पुल के पास हत्या का आरोपी खड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया।

Read More »

सपा युवजन सभा की बैठक में संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

फिरोजाबाद। समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अक्षय यादव को जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष मोहित राठौर ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है। इसलिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी युवजन सभा पर है। आगामी लोकसभा चुनाव में अक्षय यादव के साथ अग्रिम भूमिका निभाने का कार्य करेगी एवं उनकी जीत सुनिश्चित करेगी। प्रदेश सचिव छात्र सभा जगमोहन यादव ने कहा हमारे लोकसभा के नेता अक्षय यादव युवा हैं। हम छात्र नौजवानों की जिम्मेदारी है उनकी जीत में युवा उनके साथ रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता अमर सिंह राठौर एवं कुशल संचालन युवा नेता डॉ जाकिर भाई ने किया। बैठक में सचिन शर्मा, अजय राठौर, योगेश वाल्मीकि, अफजल खान, साकिब खान, विष्णु सविता, डॉक्टर मंजेश, रामू सागर, पवन कुमार, पंकज बघेल, निखिल गुप्ता, मनीष अग्रवाल, विनय शंखवार आदि मौजूद रहे।

Read More »

व्यापारी 22 जनवरी को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर जलाएं दीपक

फिरोजाबाद। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के अंतर्गत उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों से 22 जनवरी को अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर पांच-पांच दीपक जलाने का आवाहान किया। बुधवार को उ.प्र उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र लाल तिवारी ने भगवान श्रीराम के दीपोत्सव के लिए शास्त्री मार्केट से व्यापारी जागरूक रथ का शुभारम्भ किया। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें जिलाध्यक्ष रवीन्द्र लाल तिवारी एवं युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि सभी व्यापारी भाई 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर पांच-पांच दीपक जलाकर प्रभु श्रीराम का कार्य समझ कर आर्शीवाद प्राप्त करें।

Read More »

हाइवे की सर्विस रोड पर अतिक्रमण बन रहे हादसों का कारण

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। हाईवे की सर्विस रोड पर अतिक्रमण हादसों का कारण बन रहे हैं। अब हाइवे आथरटी ने अतिक्रमणों को हटाने के लिए अभियान चलाया है। कोसीकलां में हाईवे किनारे हो रहे अतिक्रमणों को प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर पूरी तरह से साफ सफाई कर दी। अब टीम की कोटवन पर इलाके में हो रहे अतिक्रमण पर नजर है। इसके लिए प्राधिकरण अधिकारियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सुरक्षा संबंधी अपनी चिंताएं व्यक्त की। थाना पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। जिसके बाद प्राधिकरण ने सोमवार को कोटवन क्षेत्र में अभियान चलाए जाने की घोषणा की है। यूपी हरियाणा बॉर्डर से शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान महीनों से विरोधाभास एवं नियमों के पालन के कारण टलता चला आ रहा था। अब प्राधिकरण ने कोसीकलां में अतिक्रमणों का साफ कर दिया।

Read More »

जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देकर कांग्रेस ने जताई चिंता

मथुराः जन सामना मथुरा ब्यूरो। महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एड. के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर महिलाओं पर हो रहे यौन उत्पीड़न के आपराधिक मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि इस समय प्रदेश में अराजकता का माहौल है महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रशासन ऐसे अपराधियों का सहयोग कर रहा है हाल ही में बनारस में जिस छात्रा के साथ अपराध में सम्मिलित अपराधी सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी निकले।

Read More »

जिलाधिकारी ने किया ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन

मथुरा। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर एनआईसी के सामने ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का उद्घाटन जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने अपने कर कमलों से किया। ईवीएम प्रदर्शन केन्द्रों के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता लायेंगे। जिलाधिकारी ने अपील की है कि 18 वर्ष से ऊपर कोई भी मतदाता कलेक्टरेट या जनपद के सभी तहसीलों में बनाये गये ईवीएम तथा वीवीपैट केन्द्रों पर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। श्री सिंह ने कहा कि ईवीएम तथा वीवीपैट में पारदर्शिता हेतु अपना अपना मतदान कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, जिससे आगामी चुनावों में नवयुवक व नवयुवतियों को मतदान करने में कोई समस्या न हो। सभी युवा व युवतियों आगामी चुनावों में मतदान देकर अपनी अपनी अहम भूमिका निभा सकें। यह प्रशिक्षण दिनांक 10 जनवरी से दिनांक 25 जनवरी 2024 तक प्रारम्भ करते हुए फरवरी माह के अन्त तक समाप्त किया जायेगा। उद्घाटन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, एनआईसी के अधिकारी, कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी तथा अधिवक्ताओं ने ईवीएम तथा वीवीपैट के माध्यम अपना अपना मतदान कर प्रदर्शन केन्द्र पर प्रशिक्षण प्राप्त किया और जागरूक होने हेतु मतदान भी किया।

Read More »

। हिन्दी दिवस ।

चंदन सी महके और दमके,
तू मलय गंध लेकर हिंदी।
बच्चों की किलकारी में तू,
भारत मां को प्यारी हिंदी।
हम सबकी पहचान है हिंदी,
हिंदुस्तान की aजान है हिंदी।
भारत का अभिमान है हिंदी
सबके लिए आसान है हिंदी
स्वर व्यंजन से बंधी ये हिंदी,
कस्तूरी सी ये महके हिंदी।
रणक्षेत्र में जैसे ढाल ये हिंदी
क्षत्रिय की तलवार यह हिंदी
मां की गोदी का लाल ये हिंदी ,
माझी की पतवार ये हिंदी ।
नववधू की कुमकुम जैसे हिंदी ,
जन-जन के हृदय बसी ये हिंदी ।
हिंदुस्तान की शान ये हिंदी ,
अपनों की पहचान ये हिंदी ।
भक्तों की अरदास ये हिंदी ,
मांओं की उपवास ये हिंदी।
मीरा रसखान कबीर तुलसी ,
है महावीर की वाणी हिंदी ।
गंगा यमुना और सरस्वती ,
संगम की यह रवानी हिंदी ।
साधक की “नाज़” बनी साधना हिंदी,
शंखों से मुखरित होती हिंदी।

Read More »

NTPC : भारत भूमि से जोड़कर रखने वाली ’हिन्दी’ हमारी आत्मा का एक अभिन्न हिस्सा – परियोजना प्रमुख

रायबरेली। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर एनटीपीसी ऊंचाहार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार की ओर एक और कदम बढ़ाया। इन प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन प्रश्नोतरी, नारा लेखन तथा लघु कथा लेखन प्रतियोगिताएं शामिल रहीं, जिनमें विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर हिंदी के प्रति अपनी प्रेम भावना को प्रकट किया।
इस अवसर पर ऊंचाहार परियोजना के परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने हिंदी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी हमारी आत्मा का एक अभिन्न हिस्सा है जो हमें हमारी भारत भूमि से जोड़े रखता है। हिंदी हमारी अपनी भाषा है। हमारे देश के उत्थान में हिंदी का प्रयोग हमेशा से ही उल्लेखनीय रहा है। आज हिंदी केवल भारत की ही नहीं पूरे विश्व की भाषा बन ऊभरकर सामने आ रही है। हमें गर्व है कि विदेशों में भी हिन्दी के पठन-पाठन और व्यवहार की स्वीकार्यता हो गई है। मानव संसाधन प्रमुख रूमा दे शर्मा ने कहा कि हमारी ऊंचाहार परियोजना राजभाषा की दृष्टि से क्षेत्र में स्थित है। हम अपनी ओर से सभी कर्मचारियों को प्रेरित करते हैं कि हमारे सभी कर्मचारी गौरवान्वित भावना के साथ हिंदी में काम करें। इस भावना को और अधिक बल देने के लिए हम वर्षभर समर्पित होकर हिंदी में कार्य करने वाले कर्मचारियों को राजभाषा सहयोग सम्मान भी देते हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एनटीपीसी ऊंचाहार को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भी राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है। जोधपुर, राजस्थान में आयोजित एक समारोह में वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) श्रीनिवास शर्मा व महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव ने ऊंचाहार परियोजना की ओर से इस पुरस्कार को प्राप्त किया।

Read More »

आवारा पशुओं की धर पकड़ में तेजी लाएंः जिलाधिकारी

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी एवं गोआश्रय स्थलों के निर्माण/गोवंश समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान सभी बिंदुओं पर निराशाजनक प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने माह के अंत तक सभी बिंदुओं पर कार्य पूर्ण करते हुये जियो टैगिंग कर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ऐसा नही करने पर संबंधित के साथ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी सीधे नाली में न बहने पाए उसके लिए सोख्ता गढ्ढे का निर्माण कर उस गंदे पानी का निस्तारण सोख्ता गढ्ढे के माध्यम से करे।

Read More »

सर्द रातो में कम्बल पाकर खिल उठे गरीबो के चेहरे

मथुरा। निर्भय सेवा संस्थान (रजि0) एनजीओ जो गरीबो, निःसहाय एवं जरुरतमंदो की गत कई वर्षाे से सहायता कर रही है इस वर्ष भी गत पांच दिनों से मथुरा जंक्शन, भूतेश्वर रेलवे स्टेशन, भूतेश्वर महादेव मन्दिर के आसपास ठंड में सोते हुये जरुरत मन्द व्यक्तियों को कम्बल वितरित कर रही है जिससे ठंड में सिकुड़ते लोगो के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। इस पुनीत कार्य में निर्भय सेवा संस्थान के सर्व श्री श्याम बिहारी भार्गव (अध्यक्ष), डा0 बी वी सिंह (उपाध्यक्ष), हेमन्त ठाकुर (सचिव), गीता भार्गव (कोषाध्यक्ष), पूनम, शशि सिंह, मोहित सिंह, शिवम् तोमर, नवनीत सिंह चौहान, ऋषि कुमार भार्गव (एडवोकेट), खुशबू सिंह केशव भार्गव आदि का विशेष सहयोग रहा।

Read More »