Tuesday, July 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देकर कांग्रेस ने जताई चिंता

जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देकर कांग्रेस ने जताई चिंता

मथुराः जन सामना मथुरा ब्यूरो। महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एड. के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर महिलाओं पर हो रहे यौन उत्पीड़न के आपराधिक मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि इस समय प्रदेश में अराजकता का माहौल है महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। प्रशासन ऐसे अपराधियों का सहयोग कर रहा है हाल ही में बनारस में जिस छात्रा के साथ अपराध में सम्मिलित अपराधी सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी निकले। जिनको पुलिस बचाने का प्रयास कर रही थी और जिनके फोटो बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं के साथ हैं। ं ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किए जाने, बनारस की बेटियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अपराधियों की कडी सजा दिलाया जाना सुनिश्चित करें। यदि मांगे स्वीकार नहीं होती हैं तो कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी। इस अवसर पर राजकुमार उपाध्याय, मनोज कुमार शर्मा एड., ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत, सिम्मी बेगम, बृजेश कुमार शर्मा, प्रकाश शर्मा, अश्विनी शुक्ला, अश्विनी शर्मा, मुकेश सिसोदिया, विनय बंसल, दीपक पाठक, विजय सिंह, प्रमोद गोला, सोनू सैनी, ठाकुर प्रियपाल सिंह, यासीन शमीम, बेबी ठाकुर, चंदा मलिक, बनवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।