Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

अभाविप ने स्थापना दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। नौ जुलाई 1949 को जबसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई है। तब से इस दिन को अभाविप ‘‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’’ के रूप में मनाती है। इसी क्रम रविवार को अभाविप द्वारा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए एस.आर.के. पीजी कॉलेज के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, मुख्य वक्ता प्रदेश सह मंत्री अभाविप शुभम कश्यप एवं कार्यक्रम अध्यक्ष मयंक भटनाकर ने 588 मेधावी छात्रों को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश सहमंत्री शुभम कश्यप ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को आज शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में हाथ बढ़ाना चाहिए।

Read More »

रामलीला चौराहा बाजार समिति के अध्यक्ष बने रवि यादव

फिरोजाबाद। दम्मामल नगर रामलीला चौराहा बाजार समिति की एक बैठक व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से दम्मामल नगर रामलीला चौराहा बाजार समिति का अध्यक्ष रवि यादव का चुना गया।
रविवार को महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा की अध्यक्षता में दम्मामल नगर रामलीला चौराहा बाजार समिति का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से रवि यादव को अध्यक्ष, आलोक जैन एवं प्रशांत जैन को महामंत्री, आशीष वर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं संरक्षक राकेश अग्रवाल, प्रदीप मिश्रा, उपाध्यक्ष विनोद, मनीष कुमार, चिराग जिंदल, राजेश कुमार, प्रवीन कुमार श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौैंपी गई। कार्यक्रम का संचालन रामबाबू झा महामंत्री ने किया।

Read More »

थाने के जीवोंद्वार व सौंदर्यीकरण का एसपी ने किया निरीक्षण

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शाही द्वारा प्रभारी निरीक्षक कक्ष व सीसीटीएनएस कक्ष का जीवोद्वार व सौंदर्यीकरण करवाया गया है । जिसका उद्घाटन करने के लिए पुलिस अधीक्षक रविवार की देर शाम किशनपुर थाने पहुंचे । उद्घाटन पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने चौकीदार से फीता काट कर उद्घाटन करवाया इसके बाद चौकीदार खुशी से गदगद हो गया ।
रविवार देर शाम उद्घाटन के लिए पुलिस अधीक्षक के थाने पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने सलामी दी इसके आगे का कार्यक्रम शुरू हुआ । इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण किया । इसके तत्पश्चात उद्घाटन का समय आया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन के लिए थाने पर तैनात सबसे उम्र दराज चौकीदार चंद्रपाल पासवान निवासी चंदापुर को बुलाया । पुलिस अधीक्षक के आवाज लगाते ही चौकीदार भवचक्का रह गया । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकीदार के हाथों फीता काटकर उद्घाटन करवाया । ज्ञात हो कि चौकीदार चंद्रपाल पासवान करीब 40 साल से किशनपुर थाने में फीता काटने के बाद चौकीदार तेरी आंखों में आंसू आ गए ।

Read More »

मनोज जैन अध्यक्ष व अशोक जैन पुनः महासचिव बने

बागपत। तरुण मित्र परिषद की 47 वीं वार्षिक सभा में मनोज कुमार जैन को अध्यक्ष व अशोक जैन को पुनः महासचिव चुना गया। उनके अध्यक्ष व महासचिव बनने पर उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है।
द्विवार्षिक चुनाव में मनोज कुमार जैन अध्यक्ष, अशोक कुमार जैन उपाध्यक्ष, अशोक जैन महासचिव, आलोक जैन सहसचिव, राकेश जैन संगठन सचिव, फूल चंद जैन-कोषाध्यक्ष व अजय जैन, अनिल जैन, महेश कुमार जैन, पी के जैन, राकेश जैन, रविन्द्र कुमार जैन, राम किशोर शर्मा, राम अवतार शर्मा एवं विनीत शर्मा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। चुनाव अधिकारी कमल मेहरोत्रा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को तरुण मित्र परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप जरूरतमंद मानवों की सेवा-सहायतार्थ और अधिक रुचि लेने की शपथ दिलाई।

Read More »

कनपुरवा, धाता पावर हॉउस की विद्युत आपूर्ति धडाम

बूंद बूंद पानी को तरस रही क्षेत्र की आम जनमानस
फतेहपुर। खागा क्षेत्र के कनपुरवा विद्युत उपकेंद्र में हमेशा से बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ता रहा है खास तौर से कोट फीडर की लाइन लंबी तथा अव्यवस्थित होने के चलते दर्जन भर से अधिक गांवों को बसंत जैसी सुहानी हवा चलने पर भी आंधी के नाम पर बिजली गायब हो जाती है। एक दशक से अधिक समय से समस्या का समाधान नहीं खोजा जा सका।
खखरेरु क्षेत्र में बिजली को लेकर कई बार आंदोलन धरना प्रदर्शन किए गए। धरने के समय ऊपर से आए प्रशासनिक एवं बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा आश्वासन के सिवा क्षेत्र को कुछ भी नहीं मिल सका।
विद्युत आपूर्ति को लेकर वर्तमान की स्थित इतनी दूभर है की लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है बिजली का हिसाब लगाया जाए तो चार घंटे लगातार बिजली मिल पाना असम्भव है। वहीं राजधानी से निर्देश के ऊपर निर्देश आ रहे हैं कि किसानों को 18 घंटे बिजली देने की व्यवस्था की जाए चाहे इसके लिए अतिरिक्त बिजली खरीदनी पड़े। लेकिन देहात क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था जस की तस बनी हुई है।

Read More »

कलश स्थापना के साथ चातुर्मास प्रारम्भ

फिरोजाबाद। श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनिश्री अमित सागर ससंघ एवं श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर सदर बाजार में गुरु माँ पुराणमती एवं दिव्यमती माताजी का चातुर्मास प्रारम्भ हो गया।
रविवार को मंदिर प्रांगण में हजारों जिन भक्तों द्वारा दोनों गुरु माँ के चातुर्मास के लिए मंगल कलश की स्थापना की गई। दोनों गुरु माँ को चातुर्मास कमेटी ने श्रीफल भेंट किया। ललितेश जैन एवं दिनेश जैन दुर्गेश ने ध्वजारोहन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के पांडाल का उद्घाटन मनोज जैन परिवार ने किया। तत्पश्चात चंद्रप्रभु भगवान एवं विद्या सागर महाराज के चित्र का अनावरण अजय जैन एडवोकेट, दीपक जैन, निर्मल जैन ने किया तथा सम्यक दर्शन, ज्ञान, चारित्र ज्योति को प्रज्वलित करने का सौभाग्य चौधरी राजेश जैन एवं मुकेश जैन को मिला। गुरु माँ के चरणों में दिव्य महिला मण्डल एवं साक्षी बालिका ग्रुप ने स्वागत गीत गाया।

Read More »

12 वर्षीय बालिका के ऊपर आकाशीय विजली गिरी, हुई मौत

भोगनीपुर, कानपुर देहात । भोगनीपुर तहसील के सटटी थाना क्षेत्र के सटटी गांव में आज शनिवार शाम 5 बजे गरज तड़क के साथ झमाझम बारिश हुई जिसमें सटटी गांव की कक्षा सात की छात्रा खेतों में बकरी चरा रही थी। तभी गरज तड़क आकाशी बिजली गिरने से मौत हो गई। मौके पर थाना पुलिस तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा।
मिली जानकारी के अनुसार सटटी थाना क्षेत्र के सटटी गांव निवासी दामिनी 12 वर्ष पुत्री भारत गौतम आज शनिवार को शाम 5 बजे खेतों में भैंस और बकरियां चरा रही थी। तभी अचानक गरज तड़क कर बारिश होने लगी। तभी अकाशी बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजन आनन-फानन में शाहजहांपुर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Read More »

पवित्र आचरण से ही चरणों की पूजा संभव : मुनि विशुद्ध सागर

बागपत। बडौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान में बड़ौत नगर के ऋषभदेव सभागार में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का मंगल प्रवचन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से शुभम् जैन द्वारा किया गया। चित्र अनावरण, जिनवाणी भेंट और पाद प्रक्षालन सोनू जैन मुंबई और उनके सहयोगी द्वारा किया गया। सभा मे दिगम्बराचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज ने कहा कि जिनका आचरण पवित्र होता है, उनके चरणों की भी पूजा होती है। आचरण से चरण भी पूज्य हो जाते हैं। पवित्र-विचार ही श्रेष्ठ चारित्र निर्माण में सहायक होते हैं।
दुनिया पूछती और पूजती है, परन्तु जिनका आचरण ठीक नहीं है उन्हें कोई नहीं पूजता। अच्छे-विचारों के साथ आचरण ही श्रेष्ठ होता है। जीवन में उच्चता प्राप्त करना है, तो विचारों को पवित्र करो, आचरण को शुद्ध करो। मंगल- आचरण ही श्रेष्ठ मंगलाचरण होता है। पवित्र भावों से ही श्रेष्ठ भव प्राप्त होते हैं। भाव सँभालो, भव सँभर जायेंगे। सुखी होना है तो नशा छोड़ो, नाशवन्त पर दृष्टि डालना बंद कर दो। नशा धन नाश करता है और आकांक्षा सर्वनाश करती है।
पुण्य बढ़ाओ, पुण्यात्मा जीव के आने पर जंगल में भी मंगल हो जाता है और पापी के संयोग से महल भी श्मशान बन जाता है। पुण्य से ही सुख-सुविधायें मिलती हैं। सुख और समाधि चाहिए, तो संतोष और समता धारण करो। निसंग जीवन जियोगे तो निर्भय रहोगे।

Read More »

कलश यात्रा में उमड़ी महिला श्रद्धालुओं की भीड़

बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी में नवनिर्मित मंदिर में शिव परिवार की स्थापना हेतु सुप्रसिद्ध समाजसेवी एडवोकेट अशोक अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता अग्रवाल सुपुत्र राहुल देव अग्रवाल धर्मपत्नी श्रीमती मीनू जिंदल मुख्य यजमान के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं ने बारिश में भीगते हुए श्रद्धा के साथ कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली। यात्रा मंडी से प्रारंभ होकर आर्य समाज रोड, लाला लाजपत राय मार्केट एवं बागपत मेरठ रोड होती हुई शिवमूर्ति बीच का गेट मंडी पर पहुंची। कलश यात्रा आने के उपरांत अग्रवाल परिवार ने सभी को प्रसाद वितरित किया। कलश यात्रा में अभिमन्यु गुप्ता, मनोज सिंघल, राजीव गोयल सभासद, कैलाश चंद गोयल, अंकुर गोयल, मोहन गोयल, राकेश गोयल, मुकेश गोयल, ठाकुरद्वारा मंदिर के पुजारी विनोद कुमार सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Read More »

बागपत : पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में थाना पुलिस, सर्विलांस व एसओजी टीम की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष मिश्र ने आज यहाँ जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना सिंघावली अहीर पर वादी ने सूचना दी थी कि वह दीपक चौपड़ा फार्म हाऊस हिसावदा रोड पर काम करते है। दिनांक 3 जुलाई की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों ने आकर वादी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर 02 मोबाइल फोन 02 पंखे व कुछ तार लूटकर ले गये। बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने के साथ ही उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना भी कारित की थी। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

Read More »