Saturday, September 21, 2024
Breaking News

संपूर्ण समाधान दिवस में 104 शिकायतों में चार निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। बीते 6 नवंबर को आयोजित होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस दीपावली की छुट्टी के चलते आज स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हो गया। इस मौके पर सीएमओ अशोक कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी मीनू राणा, सीओ शैलेंद्र सिंह, तहसीलदार अमित गुप्ता ने भी शिकायतें सुनी। जिसमें पुलिस से संबंधित 45, राजस्व की 37, वीडियो 24, विद्युत की ०9, सप्लाई की बाराह, नगर पालिका की तीन सहित कुल 140 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। तहसील दिवस में पहुंचे तहसील दिवस में पहुंचे कस्बा के जवाहर नगर पूर्वी निवासी अनिरुद्ध सिंह के पुत्र अनुराग सिंह ने दबंग द्वारा उसकी कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की है।

Read More »

धेनु ग्रुप गौ उत्थान के नाम पर 150 करोड़ रुपये आम जनता से ठगे

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। धेनु ग्रुप के निवेशकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मालरोड कानपुर में प्रधान कार्यालय खोलकर गौ उत्थान के नाम पर रिजर्व बैंक तथा कृषि मंत्रालय के फर्जी प्रपत्र बनाकर कंपनी के निदेशकों ने उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यो में 40 कार्यालय खोलकर 150 करोड़ रुपये आम जनता से ठग लिए 2016 से भुगतान करना बंद कर दिया तथा सभी कार्यालय भी बंद कर कंपनी संचालक अनिल तिवारी, देवेंद्र तिवारी व उनके साथी फरार हो गए निवेशकों के अब तक लगभग 20 मुकदमे विभिन्न जिलों से लिखाये गये लेकिन सही कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रधान कार्यालय थाना छावनी में होने के कारण मुख्य कार्यवाही यही से होनी है 2 निदेशकों को जेल भेजकर थाना छावनी ने मुख्य लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। सारे निवेशकों का धन डूबता नजर आ रहा है जबकि अभियुक्त भय मुक्त होकर घूम रहे हैं। शीघ्र गिरफ्तारी व संपत्ति सीज करने तथा त्वरित विधिक कार्यवाही करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री जी को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के द्वारा ज्ञापन दिया गया।

Read More »

प्रधानाचार्य को प्रबंधक ने दी जान से मारने की धमकी

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम रवाईपुर स्थित मथुरा प्रसाद आदर्श इंटर कॉलेज रवाईपुर के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार अग्रवाल ने आज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायत की है। कि वह विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर सेवार्थ है तथा वर्तमान में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे है। विद्यालय के प्रबंधक अखिलेश वर्मा द्वारा फर्जी व कूट रचित प्रपत्र तैयार कर कुछ नियुक्ति विधि विरुद्ध तरीके से की गई थी। जिस पर जानकारी होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर सतीश तिवारी द्वारा अखिलेश वर्मा के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 696 सन 2018 धारा 420, 467, 468, 471, 511 आई0पी०सी० के तहत थाना घाटमपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रबंधक के वित्तीय अधिकार भी समाप्त कर दिए गए हैं। प्रबंधक अखिलेश वर्मा प्रार्थी पर अपने पक्ष में झूठा बयान देने का दबाव डाल रहे है। प्रार्थी के इंकार कर देने पर प्रबंधक द्वारा 12 नवंबर की दोपहर अपने सहयोगी व मुकदमे के सह अभिंयुक्त करन वर्मा को भेजकर उनके मोबाइल फोन पर फोन मिलाकर प्रार्थी को गाली गलौज कर मुकदमे में सहयोग करने तथा झूठी गवाही देने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत पर प्रशासन मामले की जांच करवा रहा है।

Read More »

आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिक समारोह धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर स्थित आदर्श विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल का 21 वां वार्षिक समारोह आज धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कमल रानी वरुण, विशिष्ट अतिथि रविंद्र सिंह चौहान, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण का जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप बाजपेई द्वारा साल उढ़ा कर व फूल माला द्वारा स्वागत किया गया। मुख्यअतिथि ने छात्र छात्राओं को शिक्षा के उच्च मुकाम पर पहुंचने व प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजक संदीप बाजपाई को धन्यवाद दिया और जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आयोजक संदीप बाजपेई को धन्यवाद दिया और ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहने की सलाह दी। और अपनी ओर से हर संभव मदद का वादा किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री अमित सचान, मोहित शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान, सत्यम चौहान, लालू शिवहरे, आदि को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे आयोजक संदीप बाजपेई द्वारा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद अदा किया गया कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत वंदे मातरम, शिव तांडव, सुदामा नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का खूब मनोरंजन किया।

Read More »

यूपी टीईटी परीक्षा 18 नवम्बर को

डीएम ने नकल विहीन, शुचितापूर्ण व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दिए निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यूपी टीईटी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त परीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 18 नवम्बर 2018 को में जिले में 18 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होने वाली यूपी टीईटी परीक्षा को नकलविहीन एवं शांति व शुचितापूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्व है और इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी व व्यवस्थायें परीक्षा पूर्व ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होने कहा कि उक्त परीक्षा को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका केन्द्र व्यवस्थापकों की होती है। इसलिए सम्बन्धित स्कूलों के प्राचार्य तथा केन्द्र व्यवस्थापक अपने-अपने स्कूलों में सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्व में ही पूरी कर लें ताकि परीक्षा के समय पर किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा न होने पाये।

Read More »

डॉ ओमप्रकाश प्रजापति को ’पत्रकारिता गौरव’ सम्मान 18 को

दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राजधानी से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका ट्रू मीडिया के संस्थापक व मुख्य संपादक डॉ ओम प्रकाश प्रजापति को उनकी पत्रकारिता क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ’पत्रकारिता गौरव’ सम्मान से 18 नवम्बर को नवाजा जाएगा।
हिंदी साहित्य सम्मेलन दिल्ली के संस्थापक एवं राष्ट्रकवि डॉक्टर सीएम गुप्ता ने बताया संस्था का 32 वा वार्षिक अधिवेशन 18 नवंबर को कांति नारायण चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला मथुरा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ ओमप्रकाश प्रजापति सहित अन्य साहित्यिक विभूतियों का सम्मान किया जाएगा। एवं राष्ट्र कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह विशिष्ट अतिथि मथुरा नगर निगम के महापौर मुकेश आर्य तथा अध्यक्षता मुकेश गंभीरपुर (कमिश्नर सेल्स टैक्स फरीदाबाद) करेंगे।
समारोह में संस्था द्वारा गीत ऋषि सोम ठाकुर, डॉ कुंवर बेचैन, पंडित सुरेश नीरव, को हिंदी साहित्य गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा तथा गोपाल सिंह बघेल, डॉ देवेंद्र नाथ साह, वृंदावन त्रिपाठी, गंगा प्रसाद सुमन, डॉ रमेश कटारिया, डॉ अशोक बत्रा, डॉक्टर चंद्रमणि ब्रह्मदत्त को हिंदी साहित्य श्री सम्मान से तथा विवेक कुमार सक्सेना, रविंद्र प्रसाद, देशपाल राघव वाचाल, प्रदीप गर्ग, नीरज अग्रवाल को विद्यावाचस्पति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे चरण में काव्य पाठ गीत ऋषि ठाकुर, डॉ कुंवर बेचैन, पंडित सुरेश नीरव, डॉ सी एम गुप्ता, डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव, गया प्रसाद मौर्य, महावीर सिकरवार, उमा शंकर बाजपेई, डॉ अशोक गहलोत, शिव गोपाल अवस्थी, अरविंद राय, प्रोफेसर सतीश अग्रवाल, कवयित्री डाक्टर मनोरमा जैन, मुकुंद सागर भट्ट, पदम गौतम द्वारा किया जाएगा।

Read More »

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 भारतीय पंचायत पार्टी ने जारी की 30 प्रत्याशियों की सूची

इंदौर मध्य प्रदेश, जन सामना ब्यूरो। भारतीय पंचायत पार्टी ने मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सूबे के विभिन्न जिलों से अपने प्रत्याशियों की सूची शनिवार को जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ सी पी आर्य ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि सागर जिले से रामगोपाल यादव को उम्मीदवार चुना गया है वहीं अशोकनगर जिले की अशोकनगर विधानसभा सीट से दयालु दास शाक्य, चंदेरी सीट से रविंद्र यादव और मुंगावली सीट से रतन लाल प्रजापति को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त शिवपुरी जिले की कोलारस सीट से लखन सिंह यादव, सीहोर जिले की आष्टा सीट से सोभन सिंह सिसोदिया और इछावर सीट से ठा. राजेंद्र सिंह, शाजापुर जिले की कालापीपल सीट से ठा. प्रसाद वर्मा, गुना जिले की चाचौड़ा सीट से गणेशराम लोधी, गुना विधानसभा सीट से हरीश छिरावत और बम्होरी सीट से बालकराम सेहरिया को उम्मीदवार चुना गया है।

Read More »

गुर्जर समाज और सर्व समाज की दहेज बन्दी पर महापंचायत

फतेहाबाद/आगरा, राहुल परिहार। आगरा जिले के ब्लॉक फतेहाबाद के गांव रूपपुर में बाबा हरिगिरि महाराज के सानिध्य में गुर्जर समाज की दहेजबन्दी की महापंचायत हुई। पहले बाबा हरिगिरि महाराज ने देव नारायण भगवान के मन्दिर निर्माण की नीव रखी। बाबा हरिगिरि महाराज के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित हुए। बाबा जी के विचारों को सुनने के लिए भक्तों में उत्साह भरा हुआ था। जब बाबा जी दहेज बन्दी पर बोलने आये तो बाबा जी के जयकारे गूंजने लगे। बाबा हरिगिरि महाराज ने गुर्जर समाज के लोंगो से आग्रह किया कि दहेज लेना और दहेज देना बन्द करो। अगर दहेज देना है तो ग्यारह सौ से ज्यादा नहीं दे सकते। बाबा हरिगिरि महाराज की अपील को समस्त गुर्जर समाज ने स्वीकार किया। बाबा हरि गिरि महाराज ने गुर्जर समाज को शराब, मृतभोज और शादियों में होने वाली फिजूलखर्चा से भी मुक्ति दिलाई है। जो अब तक वरदान साबित हुई है। बाबा हरिगिरि महाराज ने गुर्जर समाज के लोगों को कड़ा संदेश भी दिया कि जो लोग दहेज बन्दी को स्वीकार नहीं करेंगे। उनको समाज में कोई अधिकार न मिले।

Read More »

केडीए उपाध्यक्ष ने पीएम आवास योजना महावीर नगर का किया निरीक्षण

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पनकी के महावीर नगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बन रहे फ्लैटों का केडीए उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण।
पनकी के महावीर नगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 5040 फ्लैटों का केडीए उपाध्यक्ष किंजल सिंह ने निरीक्षण कर योजना के बारे जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि कार्य को समय से पूरा किया जाये साथ ही योजना की विशेषताओं की जानकारी साइन बोर्ड पर लगाएं।
इसके साथ ही उपाध्यक्ष ने हार्वेस्टिंग सिस्टम, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट, सड़क, पार्क, विधुत कनेक्शन एंव पीएम आवास योजना से लगी निजी कास्तकारों की जमीन के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर प्राधिकरण की योजनाएं प्रस्तावित है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यरूप से मुख्य अभियंता डी सी श्रीवास्तव, अधीक्षण अभि. एस के नागर, अधि.अभि. आशू मित्तल, तहसीलदार आत्म स्वरूप श्रीवास्तव सहित सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

Read More »

मुख्य सचिव से नीदरलैण्ड्स के राजदूत ने भेंट की

राजदूत के साथ आए प्रतिनिधिमण्डल में लगभग 15 उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल
प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, एग्रो प्रोसेसिंग, पर्यटन, डेयरी, इलेक्ट्राॅनिक्स, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, नागरिक उड्डयन एवं अन्य कई क्षेत्रों में असीमित अवसर हैं: मुख्य सचिव
डच कम्पनियों ने उ0प्र0 में निवेश किए जाने की इच्छा जतायी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय से आज यहां नीदरलैण्ड्स गणराज्य के राजदूत श्री मार्टेन वन डेन बर्ग की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल में लगभग 15 उद्योगों जैसे-पर्यावरण, डेयरी, कृषि, एग्रो प्रोसेसिंग, औद्यानिक विकास, चीनी उद्योग, पशुधन विकास, बायोफ्यूल एवं ग्रेजिंग इत्यादि के प्रतिनिधि सम्मिलित थे।
मुख्य सचिव ने नीदरलैण्ड्स के राजदूत से प्रदेश में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति से प्रदेश में निवेश का एक उपयुक्त वातावरण बन रहा है। प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर, एग्रो प्रोसेसिंग, पर्यटन, डेयरी, इलेक्ट्राॅनिक्स, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, नागरिक उड्डयन एवं अन्य कई क्षेत्रों में असीमित अवसर हैं।

Read More »