Saturday, September 21, 2024
Breaking News

सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जारी हुए आवश्यक दिशा निर्देश

कानपुर देहात। यह खबर उन बेसिक शिक्षकों के लिए बुरी है जो अभी तक न तो स्कूल समय से पहुंचते हैं और यदि पहुंचे भी तो छुट्टी होने से पहले ही घर के लिए रुखसत हो जाते हैं। शासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि शासनादेश को अमल में लाया जाएगा। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में शासन बेसिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाना चाहता है। इसके लिए नित नये-नये प्रयोग हो रहे हैं। सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के लिए कई सुविधाएं भी दी जा रहीं हैं। बावजूद इसके लाइन से उतरी चल रही बेसिक शिक्षा पटरी पर नहीं आ पा रही है। शासन ने उसे लाइन पर लाने के लिए फिर एक नया आदेश जारी किया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने प्रदेश के सभी डाइट प्राचार्य और बेसिक शिक्षाधिकारियों को यह आदेश भेज दिया है। इस आदेश के तहत अब प्रत्येक शिक्षक को विद्यालय में नयी व्यवस्था के तहत शिक्षकों को और क्या-क्या करना होगा यह भी तय कर दिया गया है।

Read More »

कसोलर सहकारी समिति पर 15 साल बाद जल्द पहुँचेगी खाद

सन्दलपुर, कानपुर देहात। न्याय पंचायत स्तर पर किसान साथियों की सबसे बडी़ हितैसी सरकारी संस्थाओं के रुप मे काम कर रहीं सहकारी समिंतिया ज्यादातर दम तोड़ चुकी नजर आती हैं। वहीं केन्द्र सरकार एंव प्रदेश मे भाजपा सरकार ने विशेष योजना बनाते हुये अब इन संस्थाओं के लिये पुनः संचालन पर कमर कसी है। वहीं कानपुर मण्डल सहकारिता के अपर आयुक्त एंव अपर निबंधक विनोद पटेल की अच्छी रणनीति के चलते जनपद कानपुर देहात मे निष्क्रिय समितियों के संचालन के लिये रुपरेखा तैयार कर ली गयी है।

Read More »

हाईवे किनारे पेड़ से रस्सी के सहारे लटका मिला शव

भोगनीपुर, कानपुर देहात। आपको बता दें पूरा मामला 26 जुलाई 2023 सुबह 8 बजे थाना भोगनीपुर क्षेत्र का है जहां सोम ढाबे के निकट कानपुर झांसी हाईवे किनारे पिलखनी गांव निवासी 28 वर्षीय वीरू पुत्र गाजेलाल का सड़क किनारे खड़े पेड़ से रस्सी के सहारे शव को लटका राहगीरों द्वारा देखा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव पेड़ से लटका देखा तो रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना भोगनीपुर पुलिस ने शव को नीचे उतार कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पूछताछ में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की शादी को 9 वर्ष हो चुके हैं दो बच्चे बताए जा रहे हैं मृतक की पत्नी लगभग 15 दिन से किसी लायक सिंह नामक व्यक्ति के साथ फरार हो गई थी।

Read More »

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु दिये निर्देश

कानपुर देहात। जनपद की स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़, सजग, संवेदनशील बनाने के लिए जिलाधिकारी लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा जैन ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण व जिले में हो रही नशबंदी की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम आकस्मिक वार्ड में गई जहां उन्होंने रनिया क्षेत्र में हुए बस दुर्घटना में घायल मरीजों से मिली तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी घायल मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसी दौरान वह औषध वितरण कक्ष से दवा ले रहे।

Read More »

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन की बनाई रूपरेखा

कानपुर देहात। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जनपद कानपुर देहात के ब्लाक पदाधिकारियों ने 18 सूत्रीय मांगो को लेकर चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन की रूप रेखा तैयार की है। जनपद कानपुर के ब्लाक पदाधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक बीआरसी अकबरपुर मे 2 बजे आहूत की गई है। इस बात की जानकारी ब्लाक अध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी एंव मंत्री अरूण कटियार ने दी।

Read More »

तैराकी प्रतियोगिता हेतु करें प्रतिभाग

कानपुर देहात। खेल निदेशालय लखनऊ के द्वारा प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका एवं जूनियर बालक/बालिका तैराकी प्रतियोगिता दिनांक 03 से 06 अगस्त 2023 तक गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज लखनऊ में आयोजित की जानी है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए क्रीडाधिकारी नीलम सिद्दीकी ने बताया कि उक्त प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका तथा जूनियर बालक/बालिका तैराकी प्रतियोगिता से पूर्व जिला स्तरीय ट्रायल्स/चयन 28 जुलाई 2023 को प्रातः 08 बजे से जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में तथा मण्डल स्तरीय ट्रायल्स/चयन 31 जुलाई 2023 को प्राप्तः 12 बजे बुडवार्डन गार्डनिया स्कूल, कल्यानपुर कानपुर में आयोजित किया जायेगा, जिसमें खिलाड़ियों को अपना आयु प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है।

Read More »

प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा प्रवेश परीक्षा हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, शास्त्री नगर नई दिल्ली के पत्र एवं निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र के अनुक्रम में जिला दिव्यागजन कल्याण अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रधानमंत्री यशस्वी छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित किये जाने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है जिसमे ओएमआर बेस्ड परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए आवेदन करने की तिथि 11/07/2023 से 10/08/2023 है। आवेदन में त्रुटि सुधार 12-08-2023 से 16-08-2023 तक किया जा सकता है, परीक्षा तिथि 29 सितंबर 2023 है, जिसमे पात्रता की शर्ते आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए। उसे ओबीसी या ईबीसी या डीएनटी श्रेणी से सम्बन्धित होना चाहिए।

Read More »

दिव्यांगजन आयोजित कैंप में पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का उठाएं लाभ

कानपुर देहात। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे- दिव्यांगजन/कुष्ठावस्था पेंशन, पूर्व से दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों का आधार प्रमाणीकरण, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना (ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, दृष्टिवाधितार्थ स्मार्टकेन, कुष्ठ रोगियों हेतु किट, मानसिक रोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र आदि), शल्य चिकित्सा योजना, दिव्यांग दुकान निर्माण/संचालन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना व दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र से अवशेष पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित कराये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाना है, आवेदन हेतु आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित बैंक पासबुक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, एक फोटो व मोबाइल नं0 लेकर दिव्यांगजन को कैम्प में उपस्थित होना होगा। आयोजित शिविरों का विवरण निम्नवत् है

Read More »

राजकीय कृषि रक्षा इकाई के सभागार कक्ष में खरीफ गोष्ठी व निवेश मेला का हुआ आयोजन

रसूलाबाद, कानपुर देहात। राजकीय कृषि रक्षा इकाई में खरीफ गोष्ठी व निवेश मेला का आयोजन इंचार्ज राज नारायण यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। रसूलाबाद में कृषि सूचना तंत्र के सुंदरीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत उप संभाग परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य जनार्दन सिंह ऋषि मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। इस दौरान खेती किसानी के तरीके बताए गए कि कैसे कम लागत में अधिक उत्पादन किया जाए और आमदनी को दोगुना किया जाए।

Read More »

नगर पालिका अध्यक्ष औरेया अनूप कुमार गुप्ता का रसूलाबाद मे हुआ स्वागत

रसूलाबाद, कानपुर देहात। औरैया सदर नगर पालिका अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता का रसूलाबाद का कस्बे में जोरदार स्वागत हुआ। वह रसूलाबाद में स्थित धर्मगढ़ बाबा मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। चुनाव से पहले उन्होंने मंदिर में माथा टेका था। जीतने के बाद उन्होंने मंदिर पर प्रसाद चढ़ाया। रसूलाबाद कस्बे में झींझक रोड तिराहा पर समाजसेवी मशरूफ नवाज़ की अगुवाई में सभासदों व स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर नगर पालिका अध्यक्ष औरैया अनूप कुमार गुप्ता का जोरदार ढंग से स्वागत किया।

Read More »