Saturday, November 30, 2024
Breaking News

बेकाबू होकर दौड़ा टैक्टर3 रौंदेः1 की मौत

हाथरस। थाना चंदपा क्षेत्र के गांव तुरसैन में आज सुबह एक नया ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दौड़ गया और ट्रैक्टर ने 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और एक व्यक्ति की जहां दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बालिका व वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा घटना की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। घटना से पूरे गांव में भारी हड़कंप एवं अफरा-तफरी मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

Read More »

अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का चेतन शर्मा व एडीजी ने किया उद्घाटन

हाथरस। बागला इंटर कॉलेज के मैदान पर रविवार से हाथरस क्रिकेट लीग अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का श्री गणेश हो गया है। अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एवं भारतीय क्रिकेट बोर्ड चयन समिति के चेयरमैन चेतन शर्मा, डॉ. आर. के. स्वर्णकार एडीजी प्रोन्नति व भर्ती बोर्ड लखनऊ व स्वप्लिन जैन चेयरमैन पावना ग्रुप इंडस्ट्रीज, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। पहले मुकाबले में सहारा क्लब अलीगढ़ ने एसपी एकेडमी हाथरस को हरा दिया। आयोजक अनिल वर्मा माही ने सभी अतिथियों को बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पहले मुकाबले में टॉस जीतकर सहारा इलेबिन के कप्तान ने पहले खेलने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 182 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। ओपनर बल्लेबाज अंकुर चौधरी ने 45 गेंद में पांच छक्के व सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 83 रन की पारी खेली।

Read More »

कश्मीर की घटना पर बनी फिल्म को सामाजिक संस्थाओं आयोजित कराया शो

हाथरस। कश्मीर की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स का कल मैटिनी शो कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर आयोजित किया गया और शहर के सैकड़ों लोगों को फिल्म दिखाई गई तथा फिल्म का शो पूरी तरह से हाउसफुल रहा। कश्मीर की घटना को लेकर आधारित फिल्म द कश्मीर फाइल्स का कल मैटिनी शो 3 बजे से 6 बजे तक सामाजिक संस्थाओं विश्व संवाद केंद्र, एडीएचआर, सेवा भारती तथा प्रमुख उद्यमियों के सहयोग से आनन्द टाकीज में आयोजित किया गया और शो में लोगों को फिल्म दिखाई गई। सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिखाई गई फिल्म द कश्मीर फाइल्स के शो में भारत के कश्मीर में हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। उस समय की सरकार ने कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचारों का विरोध नहीं किया और इसी कारण कश्मीर के पंडितों व हिंदुओं को वहां से पलायन करना पड़ा। इस कारण भारत में सभी प्रांतों के बड़े शहरों में शरणार्थियों के रूप में आज भी कश्मीरी पंडित अपना निवास कर रहे हैं।

Read More »

फायरिंग रेंज पर पुलिस कप्तान व पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर किया अभ्यास

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा 38 वीं बटालियन पी.ए.सी. अलीगढ फायरिंग बट पर चल रहे वार्षिक फायरिंग अभ्यास के दौरान फायरिंग बट पहुँच कर अभ्यास किया गया। फायरिंग अभ्यास, फायरिंग अभ्यास कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को फायरिंग बट पर अनुशासन बनाये रखते हुये अभ्यास करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा 38 वीं बटालियन पी.ए.सी. अलीगढ फायरिंग रेंज पर चल रहे वार्षिक फायरिंग अभ्यास के दौरान फायरिंग बट पहुँचकर निरीक्षण एवं फायरिंग का अभ्यास किया गया।

Read More »

सीडीओ ने पंचायत घर व शौचालय का किया निरीक्षण

हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने ग्राम सिधामई और सिकतरा विकासखंड हसायन के पंचायतघर, सामुदायिक शौचालय, खेल के मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य संतोष जनक पाया गया। उन्होंने बीडीओ को निर्देशित किया कि सिकतरा में निर्माणाधीन पंचायत घर की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा बीडीओ स्वयं किये जा रहे निर्माण कार्य का समय समय पर निरीक्षण करते रहें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम सिधामई के पंचायत घर में फर्नीचर लगवाना सुनिश्चित करें, साथ ही शौचालय भी ठीक कराए तथा कब्जा मुक्त कराए गए खेल के मैदान पर कार्य करायें।

Read More »

खाली प्लाट को लेकर दो पक्षों में विवाद, मां बेटा घायल

सादाबाद। थाना क्षेत्र के गांव मई के निकट नगरिया में दो पक्षों के आमने सामने मकानों के बीच में एक खाली प्लॉट को लेकर चल रहे विवाद को लेकर आज दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ जिसको लेकर एक महिला एक युवा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तथा दूसरे पक्ष के वीर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Read More »

नकलची पकड़ा, रिपोर्ट दर्ज

सादाबाद। क्षेत्र के गांव कुम्हरई में एमपी सिंह इंटर कॉलेज में प्रातः कालीन मैं हाई स्कूल के कला प्रथम प्रश्न पत्र के दौरान परीक्षा व्यवस्थापक रामकुमार पुत्र टीकम सिंह ने नीरज पुत्र जसवंत सिंह निवासी नगला हरजू थाना खंदौली आगरा को नकल करते हुए पकड़ लिया था उक्त घटना की रिपोर्ट थाना कोतवाली में नकल करते हुए छात्र के खिलाफ दर्ज कराई है।

Read More »

स्काउटिंग में सराहनीय योगदान देने वाले स्काउटर और गाइडर को किया गया सम्मानित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जवाहर भवन लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की कार्यकारिणी की बैठक के अवसर पर जनपद रायबरेली के स्काउटिंग में सराहनीय योगदान देने वाले स्काउटर और गाइडर को बार टू मेडल ऑफ मेरिट, मेडिल आफ मेरिट और लांग सर्विस मेडल से सम्मानित किया गया। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक संख्या जनपद रायबरेली की थी।अवार्ड पाने वालों में बार टू मेडल ऑफ मेरिट में शिव शरण सिंह लीडर ट्रेनर एवं जिला स्काउट शिक्षक निरूपमा बाजपेई लीडर ट्रेनर एवं जिला गाइड कैप्टन ,राज्य पुरस्कार से सम्मानित कांती देवी गुप्ता लीडर ट्रेनर के साथ ही मेडिल आफ मेरिट में जिला ट्रेनिंग कमिश्नर एवं लीडर ट्रेनर शत्रुघन सिंह जिला ट्रेनिंग कमिश्नर साधना शर्मा सहायक लीडर ट्रेनर मालती वर्मा सहायक लीडर ट्रेनर माता प्रसाद वर्मा एवं लोंग सर्विस मेडल का सम्मान पाने वाली जिला कोषाध्यक्ष एवं सहायक लीडर ट्रेनर डॉ. नीलिमा श्रीवास्तव एवं देवेंद्र कुमार बाजपेई जिला संगठन कमिश्नर स्काउट रहे

Read More »

एनटीपीसी के निदेशक का ऊंचाहार दौरा, एफजीडी सिस्टम का किया शुभारंभ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कीर्तिमान बनाने की श्रृंखला में एनटीपीसी ऊंचाहार के स्वर्णिम इतिहास में एक अध्याय उस समय जुड़ गया, जब एनटीपीसी कंपनी के निदेशक (परियोजनाएं) उज्जवल कांति भट्टाचार्या ने परियोजना क्षेत्र में छटवीं इकाई के प्रचालन के लिए फ्लू गैस डिस्लफराईजेशन (एफजीडी) प्रणाली का शुभारंभ किया। एफजीडी प्रोजेक्ट के चालू होने से चिमनी से निकलने वाले प्रदूषण से निजात मिल जाएगी। भारी हर्ष ध्वनि के बीच निदेशक ने जब इस सिस्टम को चालू किया तो लोगों के चेहरे खिल उठें। अपने भाव व्यक्त करते हुए निदेशक  भट्टाचार्या ने कहा कि एनटीपीसी विश्वसनीय विद्युत-ऊर्जा के उत्पादन में पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण हितैषी कंपनी के रूप में सदैव खरी उतरी है।

Read More »

अब सीमा विवाद में उलझा, बीते 1 साल से खराब पड़े ट्रांसफार्मर का मामला

खराब ट्रांसफार्मर की समस्या बरकरार और विद्युत विभाग ने समस्या समाधान का मोबाइल पर भेजा मैसेज
जनपद के कंट्रोल रूम से विशाल ने कहा आपकी समस्या ग्रामीण क्षेत्र की नहीं तहसील क्षेत्र की हैं 

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण बीते एक साल से अंधेरे में रात गुजार रहे सैकड़ों परिवारों की समस्या को उजागर करने पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी अब अपने सीमा क्षेत्र के विवाद में उलझ गए हैं। आज फिर सैकड़ों परिवार अंधेरे में ही गुजारेंगे रात।

Read More »