Saturday, November 30, 2024
Breaking News

विशाल कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाए अपने दाव-पेंच

फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में बुधवार को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पहलवानों ने अपने दाव-पेंच दिखायें।बुधवार को रामलीला मेला महोत्सव समिति अध्यक्ष डा. दिलीप यादव एवं दंगल संयोजक मनोज यादव ने कहा कि विशाल कुश्ती दंगल में ओल्मपिंक विजेता धर्मेन्द्र यादव जो कि अंर्तराष्ट्रीय कुश्ती के कोच, पन्नेलाल यादव अंतराष्ट्रीय पदक विजेता यश भारती व लक्ष्मन पुरस्कार से सम्मानित एवं महाबली राम आसरे यादव हिंद केसरी, एशियन चैम्पियन ने शिरक्त की। इसके अलावा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पहलवानों ने भी कुश्ती दंगल में अपने दाव-पेंच दिखायें। समिति सचिव आरपी सिंह यादव व मेला संयोजक श्याम सिंह यादव ने कहा कि कुश्ती दंगल में दिल्ली, गोरखपुर, भरतपुर, आगरा, मथुरा व अन्य जिलों के पहलवान ने भी शिरक्त की।

Read More »

विजय दश्मी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया शस्त्र पूजन

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में विजय दश्मी के उपलक्ष्य में ब्रजराज सिंह इंटर काॅलेज के प्रागण में हवन पूजन के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. चन्द्रसेन जादौन, अध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम व क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम डा. चन्द्रसेन जादौन ने कहा कि आज हमें संगठित होने की आवश्यकता है। जिससे हम अपने समाज का उत्थान कर सकें। कार्यक्रम अध्यक्ष ठा. विश्वदीप सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज ही एक मात्र समाज इस दुनिया में ऐसा है जो हमेशा ही सदैवे दलित, शोषित एवं कमजोर वर्गाो की रक्षा करता है और आगे भी करता रहेगा। इस दौरान संगठन मंत्री योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, रीमेश सिंह वैश, विजय सिंह गौर, राजधाकरे, राघव, विक्रम, ललित जादौन, ठा. राष्ट्रदीप सिंह, पवन जादौन, उदय प्रताप सिंह, बलबंत सिंह धाकरे, विमला सिंह आदि ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। महासभा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने समस्त आगुंतकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन यादव कुमार तोमर एवं पुष्पेन्द्र पाल सिंह ने किया।

Read More »

अरूणाचल प्रदेश की अवैध शराब सहित दो लोग गिरफ्तार

फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना पुलिस ने कई लोगो को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है।
थाना रामगढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान सूचना मिलने पर उनि फतेहबहादुर सिंह ने नूर नगर गली नम्बर तीन से सलीम पुत्र मुन्ना, नईम पुत्र सुलेमान, महराज पुत्र बाबूखाॅ, निवासी नूरनगर, शमसुल पुत्र अब्दुल हसन निवासी हसमत नगर को सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर ताॅश पत्ते खेल रहे थे, माल फड जामा तलाशी से 680 रूपये बरामद किये। उक्त लोगो को सम्बन्धित धारा 13 जी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की। वही दूसरी घटना में थाना नारखी पुलिस उनि मुकेश कुमार की टीम ने एटा रोड पिपरौली की तरफ से आते हुए शिवालय पुत्र विपिन, मुकेश पुत्र रामनाथ निवासी पहाडपुर को 48 क्वाटरों सहित दबोच लिया। वही थाना नगला सिंघी है.का. राधेश्याम छारी गोला अंग्रेजी ठेका शराब की दुकान के पास से कमल सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी ठार हीरा को 20 क्वाटर देशी शराब सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ भी अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।
थाना एका पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान शीशिया पुल हजारा नहर पर सधन चैकिंग के दौरान बुलेरो यूपी 82 बाई 7400 को रोककर चैक किया।

Read More »

मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता आवश्यक

हाथरस। ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ विश्व में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता लाने और मानसिक स्वास्थ्य के सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस वर्ष 2019 की थीम ‘आत्महत्या को रोकने के लिए मिलकर काम करना’ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों में जागरुकता लाने के लिए गोष्ठी और बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
डिप्टी सीएमओ और नोडल डाॅ. मधुर कुमार के अनुसार वर्ष 1992 में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की शुरुआत हुई थी। उन्होंने बताया कि जो लोग डिप्रेशन या अवसाद में जी रहे हैं। उन्हें अकेला नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि अधिकतर अकेले में रहने वाले डिप्रेशन और अवसाद के चलते आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसे लोगों का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है। मानसिक बीमारी किसी भी उम्र में हो सकती है। वर्तमान समय में बच्चों पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता लाने के लिए ‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस’ के अवसर पर रैली का आयोजन किया जाएगा। डॉ. मधुर कुमार ने बताया कि मानसिक रोग कई प्रकार के होते हैं। इनमें डिमेंशिया, डिस्लेक्सिया, डिप्रेशन, तनाव, चिन्ता, कमजोर याददाश्त, बाइपोलर डिसआर्डर, अल्जाइमर रोग, भूलने की बीमारी आदि शामिल हैं। मानसिक बीमारी के लक्षण उन्होंने अत्यधिक भय व चिन्ता होना, थकान और सोने में समस्यायें होना, वास्तविकता से अलग हटना, दैनिक समस्याओं से निपटने में असमर्थ होना, समस्याओं और लोगों के बारे में समझने में समस्या होना, शराब व नशीली दवाओं का सेवन, हद से ज्यादा क्रोधित होना आदि बताए। मानसिक बीमारी से बचाव के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. मधुर कुमार ने बताया कि यदि किसी को मानसिक बीमारी है तो उसे तनाव को नियंत्रित करना होगा, नियमित चिकित्सा पर ध्यान देना होगा, पर्याप्त नींद लेनी होगी। समस्या से ग्रसित व्यक्ति पौष्टिक आहार लें व नियमित व्यायाम करें।

Read More »

उप्र की राज्यपाल आनन्दीबेन 11 को आयेंगी

फिरोजाबाद। राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनन्दीबेन पटेल के जनपद में 11 व 12 अक्टूबर दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह व नगर मजिस्टेट कुंवर पंकज के साथ मक्खनपुर स्थित सन ग्लास फैक्ट्री, फिरोजाबाद ग्लास सेल इण्डस्ट्रीज, सीताराम कारखाना, चाइस ग्लास व पाइनियर कारखाने का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जनपद भ्रमण के दौरान ग्लास फैक्ट्री में ग्लास उत्पादनों एवं कारीगरों द्वारा बनते हुये ग्लास आइटमस् को देखेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने सन ग्लास फैक्ट्री एवं फिरोजाबाद ग्लास सेल इण्डस्ट्रीज, सीताराम कारखाने का चयन किया है। इसकी सभी व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी ने फैक्ट्री मालिक कृष्ण मोहन गुप्ता उर्फ सोनू व सुनील मोहन गुप्ता से बातकर व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। राज्यपाल के ग्लास फैक्ट्री भ्रमण के दौरान ग्लास कारीगरों के लिए जुते, मौजे, ग्लब्स व आई कार्ड आदि की व्यवस्थाऐं की जायेंगी।

Read More »

कांशीराम का परिनिर्वाण दिवस मनाया

हाथरस। भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा आज खंदारी गढी स्थित अम्बेडकर पार्क में मान्यवर कांशीराम का 13 वां महा परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र द्वारा कांशीराम के संघर्षो के बारे में बताया गया और उन्होंने दलित शोषित व पिछडे समाज के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन बहुजन समाज को समर्पित कर दिया था। साथ ही कहा कि कांशीराम का पूरा जीवन सादगी, संघर्ष और त्याग भरा रहा। कांशीराम जी ने अपने जीवन में कठोर प्रतिज्ञा ली कि मैं जीवन भर अविवाहित रहूंगा और कोई धन सम्पत्ति इकट्ठा नहीं करूंगा और उन्होंने बामसेफ, डीएसफोर व बहुजन समाज पार्टी का गठन किया।

Read More »

धूमधाम के साथ निकली भगवान आदिनाथ की रथयात्रा

रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
टूंडला। श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत समिति के तत्वावधान में भगवान आदिनाथ की रथयात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। जिसका शुभारंभ प्रवीन चन्द्र जैन सर्राफ तथा जसवीर प्रसाद जैन ने फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर किया।
श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन की रथयात्रा जिनेन्द्र भवन सांवले प्रसाद रोड से प्रारंभ होंकर दीपा चैराह, बल्देव रोड, मुख्य बाजार, बिहारी विलास, जीजीआईसी, भारत माता चैक, नगला राधेलाल, सुभाष चैराह, एटा रोड स्थित दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर पहुंची। रथयात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रथयात्रा पुनः शिखराश्रम टूंडला पर आकर समाप्त हुई। रथयात्रा मेला का ध्वजारोहण शिखर चन्द्र जैन ने किया। इस अवसर पर जैन मेले का उद्घाटन सेठ साहू लालता प्रसाद जैन ने भगवान जिनेन्द्र की पूजा-अर्चना कर किया। इसके उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर रथयात्रा में करीब आधा दर्जन भव्य झांकिया निकाली गई।

Read More »

राजधानी में चोरी करने वाले दो लोगो को जीआरपी पुलिस ने दबोचा

फिरोजाबाद। जीआरपी टूण्डला पुलिस ने रेलगाडियों में चोरी करने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया।
बताते चले कि विगत दिनों राजधानी गाडी के एसएलआर डिब्बो में चोरी करने वाले दो शातिर चोरो को मुखबिर की सूचना पर जीआरपी टूण्डला ने मितावली टूण्डला के बीच रेलवे ट्रेक पर संदिग्ध हालत में घूमते दो लोगों को दबोच लिया। पकडे गये लोगो में हरिओम पुत्र भूपसिंह, लाखन सिंह पुत्र देवकी नन्दन बताये गये। दोनेा लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गयी। जीआरपी ने बताया कि विगत दिन गाडी संख्या 22824 डाउन नई दिल्ली से भुवनेश्वर राजधानी के एसएलआर डिब्बे को खोलकर सात पैकेज गिराये थे। तीन पैकेज उनके साथी रामबरन, पुष्पेन्द्र, यशपाल उर्फ टीटू मौके से लेकर भाग गये। लेकिन गाडी मे ंचल रहे जीआरपी पुलिस के लोगो को देख चार पैकेट छोडकर भाग निकले। फरार लोगो की तलाश की जा रही है।

Read More »

दुर्गा विसर्जन के लिए गया युवक की नदी में डूबा

फिरोजाबाद। विगत दिन थाना लाइनपार क्षेत्र गुदाऊ की शाला के पास मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी। जिसके शव की तलाश की जा रही है।
बताते चले कि प्रशासन द्वारा नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए रोक लगाने के बाद भी लोग यमुना, गंगा नहर में चोरी छुपे मूर्ति विसर्जन करने से बाज नही आ रहे है। जिसका परिणाम लाइनपार क्षेत्र के गुदाऊ की शाला के समीप देखने को मिला। जब दक्षिण क्षेत्र के हिमायूपुर निवासी 19 वर्षीय आदेश पुत्र हरिप्रसाद राठौर विगत दिन अपने आस-पास के लोगो के साथ दुर्गा विर्सजन यात्रा में मूर्ति का विसर्जन के लिए नदी पर पहुंचा। जहाॅ किसी तरह वह डूब गया, युवक के डूबने के बाद लोगो में हडकम्प मच गया।

Read More »

कक्षा-10 एवं 12 में प्रत्येक जनपद में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली बालिकायें होंगी पुरस्कृत

लखनऊ। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लखनऊ सहित प्रत्येक जनपद स्तर पर विभिन्न शिक्षा बोर्डों-यू0पी0बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड की वर्ष 2019 की परीक्षाओं में कक्षा-10 एवं 12 में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार धनराशि वितरित की जायेगी। कक्षा-10 एवं 12 की मेरिट प्राप्त छात्राओं को 05 हजार रुपये पुरस्कार दिये जायेंगे।
मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत पात्र छात्राओं को यथाशीघ्र पुरस्कृत कराने हेतु यू0पी0बोर्ड, सी0बी0एस0ई0 बोर्ड एवं आई0सी0एस0सी0 बोर्ड की 2019 की परीक्षा में कक्षा-10 एवं 12 में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली जनपदवार बालिकाओं की सूची यथाशीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित छात्राओं का बैंक एकाउण्ट नम्बर भी प्राप्त कर लिया जाये, ताकि पुरस्कृत धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित करायी जा सके।
श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत पुरस्कृत होने वाली पात्र छात्राओं की सूची तैयार कराने के साथ-साथ मा0 मुख्यमंत्री जी से समय का अनुरोध किया जाये, ताकि उनके कर-कमलों द्वारा मेधावी छात्राओं को सम्मानित कराया जा सके। मेरिट प्राप्त छात्राओं को दिये जाने वाले पुरस्कार की धनराशि उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से वहन की जायेगी।

Read More »