Saturday, November 30, 2024
Breaking News

युवक द्वारा ब्लैकमेल किये जाने से तंग आकर महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पड़ोसी युवक ने नहाते समय महिला का बनाया अश्लील वीडियो, वीडियो बनाने वाले युवक द्वारा महिला को ब्लैकमेल किये जाने से तंग आकर महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या, मृतिका की बहन और भाई ने पड़ोसी युवक पर नहाते समय आश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल किये जाने का आरोप लगाया, मृतिका के परिजनों ने पड़ोसी युवक के खिलाफ थाना पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुये महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुये मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Read More »

भूमि संरक्षण अधिकारियों पर गिरी गाज दो अधिकारियों को कृषि मंत्री ने किया निलंबित

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज कृषि मंत्री सूर्य प्रताप सिंह ने रुपए की हेराफेरी करने के आरोप में भूमि संरक्षण अधिकारी समेत उप निरीक्षण इस्पेक्टर को किया। निलंबित दोनों पर आरोप यह था कि दोनों ने 5 लाभार्थियों के खाते के रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफर किए थे और इसी को लेकर 2018 में एन. एम. एस. ए. योजना के तहत यह रुपया दूसरे के खाते में ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद इस आरोप की जांच की जा रही थी और जांच में दोनों आरोपी दोषी पाए गए इसके बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है वहीं इस मामले पर कृषि मंत्री ने 15 दिन के अंदर अधिकारियों को चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं इस कार्रवाई से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। क्योंकि लंबे समय से इस तरह के मामले इटावा जनपद में देखने को मिल रहे थे जहां पर धोखाधड़ी गरीब के रुपए दूसरे के खाते में ट्रांसफर किए जा रहे थे। जिसकी वजह से आम जनता परेशान हो रही थी।

Read More »

पेट की आग बुझाने को मौत के साये में पलने को मजबूर बचपन

कानपुर नगर, महेंद्र कुमार। भूख क्या होती है ये तो बस वो मासूम ही समझ सकते है जिनका बचपन रोजाना सड़कों पर करतब दिखा 2 जून की रोटी कमाने में ही गुजर रहा है। जिस उम्र में बच्चे के कंधो पर स्कुल का बस्ता होता है, उस उम्र में इन मासूमों पर परिवार का बोझ लद जाता है और उसे पूरा करने के लिए ये रोज मौत को गले लगा, सड़कों पर करतब दिखाकर अपने परिवार का पेट पालने को मजबूर हो जाते है। ऐसा नजारा आपको शहरो में रोज कही न कही जरूर देखने को मिल जायेगा। जहां अपने जीवन यापन के लिए ये मासूम रोज अपनी ज़िंदगी को खतरे में डालते नजर आ जायेंगे। हर पल हादसे का खतरा जानते हुए भी रस्सी पर चलकर करतब दिखाते ये वो बच्चे होते है जिनका बचपन खिलौने से खेलते नहीं बल्कि मौत से खेलते बीतता है। ये बच्चे रोजाना अपना बचपन भूल जिम्मेदारियों को बोझा उठाये सड़को पर करतब दिखा लोगो का मनोरंजन करते है और बदले में तमाशा देख रहे लोग जो पैसे देते है उनसे अपनी रोटी का जुगाड़ करते है।

Read More »

बेटियां अब बनेगी सशक्त, देगी अराजक तत्वों को मुंह तोड़ जवाब

मास्टर ट्रेनर ने शिक्षकों को किया प्रशिक्षित, छात्राओं को सिखाएगे आत्म रक्षा के गुण
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाज के अराजक तत्वो से निपटने लिए बेटियां पूरी तरह से सक्षम हो रही है ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लेकर आत्म रक्षा के लिए तैयार होकर अराजक तत्वों को मुहँ तोड़ जवाब देगी। वही प्रशिक्षित शिक्षक अपनी अपनी ग्राम पँचायत के स्कूल में पढ़ने वाली छात्र छात्राओं को मार्शल आर्ट व ताईक्वांडो की ट्रेनिंग देकर आत्म रक्षा के लिए तैयार करेंगी। लडकिया सशक्त बनेगी और खुद की रक्षा के साथ दूसरों की रक्षा भी कर सकेगी। परिषदीय स्कूलों में छात्राओं को ट्रेनर की कमी की वजह से आत्म रक्षा के गुर सीखने में आ रही समस्या अब नही होगी। खेल शिक्षक व अनुदेशक को ही मास्टर ट्रेनर बनाया गया है अब ये ट्रेनर ग्राम पंचायत स्तर पर दो दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।

Read More »

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल के द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मंत्री, स्टाम्प, पंजीयन एवं न्यायालय शुल्क, रवीन्द्र जायसवाल द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस, कानपुर नगर के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की गयी तथा जनपद कानपुर नगर के उप निबन्धक प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया गया। मंन्त्री श्री जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार की राजस्व /आय में वृद्धि के भरसक प्रयास किये जाये। जिन-जिन क्षेत्रों में बाजारी मूल्य अधिक हो, वहां पर मूल्यांकन सूची में संशोधन भी किये जा सकते है, परन्तु गरीब एवं सामान्य जनता पर कर का अधिक बोझ न पड़े, इस हेतु मूल्यांकन सूची में सामान्यतः कोई वृद्धि न की जाये। उन्होंने आगे कहा कि कार्यालय में कार्मिकों के अभाव को दूर करने हेतु सेवाप्रदाता व अन्य माध्यम से कार्मिकों को अनुबन्धित किये जाने पर भी विचार करने का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार की जीरो टोलरेन्स नीति पर शत-प्रतिशत अमल किया जाये।

Read More »

इलाज के लिये आए युवक की बाइक ले उड़े चोर

मऊआइमा/प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मऊआइमा थाना क्षेत्र के उमरिया सारी गांव का एक युवक अपनी बहन का इलाज कराने आया था जहां उसकी बाइक को चोर ले उड़े। उमरिया सारी गांव का भारत पटेल अपनी बहन का इलाज कराने स्थानीय थाना स्थित एक निजी अस्पताल में आया था। अस्पताल परिसर में बाहर बाइक खड़ी कर वह अपनी बहन के साथ अंदर दवा लेने चला गया और जब दवा लेकर बाहर निकला तो अपनी बाइक ना देखकर उसके होश उड़ गए। उसने आसपास खोजबीन की जब कहीं कोई पता नहीं चला तो थक हारकर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी और मदद की गुहार लगाई है।

Read More »

जिलाधिकारी ने बक्शी बांध एसटीपी का किया निरीक्षण

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। प्रयागराज में गंगा यमुना का जलस्तर दिनों दिन बढ़ रहा है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है लोग अपने घरों को छोड़कर जान माल की रक्षा के लिए सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर है। प्रयागराज में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बक्शी बांध एसटीपी का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित अधिकारियों से मौजूदा जलस्तर की जानकारी ली तथा एसटीपी के कार्यों को देखा इसके बाद भूसी बांध की सब्जी मंडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनकी नजर कुछ लोगों के द्वारा पॉलिथीन प्रयोग पर गई। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई तथा पॉलिथीन के प्रयोग करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी।

Read More »

छात्राओं के लिए आत्म-रक्षा-प्रशिक्षण कार्यशाला ’प्रोजेक्ट शक्ति’ का आयोजन किया गया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर के महिला प्रकोष्ठ एवं आज प्रकाशन प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय की छात्राओं के लिए आत्म-रक्षा-प्रशिक्षण कार्यशाला ’प्रोजेक्ट शक्ति’ का आयोजन आज बुधवार को किया गया। आज के समय में कार्य के हर क्षेत्र में अग्रणी महिलाओं को विभिन्न परिस्थितियों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएँ निभानी पड़ती है। संस्कारों के ह्रास और नैतिक पतन के कारण समाज में महिलाओं की स्थिति बहुत संकटग्रस्त हो गई है और उन्हें अनेक दुर्भावनापूर्ण स्थितियों का अवसर सामना करना पड़ता है। महिलाओं के लिए ऐसी विषम स्थिति से निकलने का मार्ग स्वयं को मजबूत करना ही है। क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय का महिला प्रकोष्ठ अत्यंत सक्रियता और कर्मठता से कॉलेज की सभी महिला सदस्याओं एवं छात्राओं के लिए उनके कार्यक्षेत्र में स्वस्थ, सकारात्मक एवं सुरक्षित कार्य संस्कृति बनाए रखने की दिशा में सतत कार्य कर रहा है। वर्ष 2016 में स्थापित महिला प्रकोष्ठ अपने ध्येय सिद्ध करने के लिए प्रति वर्ष अनेक विशिष्ट व्याख्यान, कार्यशालाएँ, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।

Read More »

प्रभारी मंत्री ने दो दिवसीय उद्यम समागम कार्यक्रम का किया समापन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्यमंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री महेश गुप्ता नेे ईको गार्डन में चल रहे दो दिवसीय उद्यम समागम सह एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस उपस्थित होकर प्रदर्शनी का समापन किया।
जनपद प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेरे द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा समापन किया गया। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर बधाई देते है। उनका देश विदेश में लोक प्रिय है। वह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ कार्य कर रहे है। उन्होने कहा कि उनके मन में ऐसे भाव है कि लोगों को बढ़ावा दिया जाये लोग उद्योग लगाकर स्वाभिलंबी बने। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार उद्यमियों को पूरा सहयोग दे रही है। पहले कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि लोग उद्योग नही लगाना चाहते थे।

Read More »

छात्रों ने कानपुर प्रशासन का पुतला कालेज गेट पर दहन किया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। हरसहाय डिग्री कॉलेज के गेट पर अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की मांग कर रहे थे। बाद में छात्रों ने कानपुर प्रशासन का पुतला कालेज गेट पर दहन किया। पुतला दहन के अवसर पर अध्यक्ष ऋतुराज मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष विद्यालय प्रशासनने छात्र संघ चुनाव की मंजूरी दे दी थी लेकिन प्रशासन ने उसकी इजाजत नहीं दी आज देश को एक अच्छे और शिक्षित नेता की जरूरत है और शिक्षण संस्थान हमेशा से अच्छे व्यक्तित्व की नर्सरी रहे है। इसलिए शिक्षण संस्थानों से निकले हुए नेता शिक्षित और अच्छी सोच वाले होंगे। जो आगे चलकर विधानसभा लोकसभा में पहुंचकर देश हित में काम करने की क्षमता रखेंगे। लेकिन प्रशासन छात्र संघ चुनाव की अनुमति न देकर छात्र नेताओं के साथ अन्याय कर रहा है। इससे पहले भी छात्र संघ चुनाव होते रहे हैं और शिक्षण संस्थानों ने छात्र संघ के माध्यम से अच्छे नेता देश को दिए हैं यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम आगे की रणनीति बैठकर तय करेंगे। जिसमें सभी विद्यार्थी संगठन से राय लेकर अगले कदम के बारे में निर्णय लिया जाएगा। यदि शासन अपने अड़ियल रवैए पर कायम रहता है तो हम आने वाले दिनों में भूख हड़ताल करेंगे। मुख्य रूप से चित्रांशु शुक्ला, ऋतुराज मिश्रा, अंशु शुक्ला, मोहम्मद सलमान, अंकित मिश्रा, रोहन गुप्ता, हबी वर्मा, गौतम सिंह, सौरभ वर्मा आदि छात्र उपस्थित रहे।

Read More »