Saturday, November 30, 2024
Breaking News

किसान मेला में जल संरक्षण पर दिया जोर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मंगलवार को जलशक्ति अभियान के तहत कृषि विज्ञान केंद्र हजरतपुर द्वारा किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। कार्यक्रम में सांसद चंद्रसेन जादौन एवं भारत सरकार से आई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रेरणा सिंह मौजूद रहे।
मंगलवार को विकास भवन परिसर में आयोजित किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी में भूगर्भ जल संरक्षण एवं कृषि कार्यों में पानी की कम खपत में अधिक पैदावार पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद रहे कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कम से कम पानी में उचित व अधिक कृषि उपज प्राप्त करने के टिप्स दिए। मुख्य अतिथि सांसद चंद्रसेन जादौन ने किसानों सजग करते हुये कहा कि पानी नहीं रहेगा तो कुछ भी नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि किसान भाई ऐसी तकनीकी विकसित करें। जहां पानी की कम खपत व पैदावार ज्यादा हो।

Read More »

विद्युत विभाग चेकिंग, फर्जी बिल के नाम पर कर रहा अवैध वसूली-डा.अखिलेश

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चाणक्य फाउण्डेशन द्वारा विद्युत विभाग पर चेकिंग एवं फर्जी बिल के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। इसके विरोध में शीघ्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
चाणक्य फाउण्डेशन की कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रबंधक पं. अखिलेश शर्मा ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मनमाने तरीके से चेकिंग तथा अवैध वसूली से जनता परेशान है। मनमाने तरीके से बिल भेजकर फिर कम कराने के बहाने वसूली की जा रही है। वहीं अघोषित कटौती लोगों के लिये सिरदर्द बनी हुई है। शहरी क्षेत्र में बिजली की दरे बहुत अधिक है आदि समस्याओ को लेकर जल्द रणनीति बनाकर भूख हड़ताल और आंदोलन किया जाएगा। महामंत्री धर्मवीर सिंह निर्भय ने कहा कि जनता का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर समाजसेवी संगठनों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बैठक में उपाध्यक्ष पूरन सिंह झा, राजकुमार टिंचू, डा. जितेंद्र कठेरिया, भोला कटारा, विवेक जोशी, भूरी सिंह, योगेश शरण, बब्बू पंडित, रघुराज सविता, राशिद, सलीम आदि मौजूद रहे।

Read More »

संदिग्ध हालत में महिला की मौत, मायका पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

चार माह पूर्व हुई थी दूसरी शादी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूपुर में एक महिला की संदिग्ध हालत में आग से झुलस ने मौत हो गयी। मृतका की मौसी ने हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया है।
थाना दक्षिण क्षेत्र के हिमांयूपुर निवासी जगतपाल सिंह की पत्नी 38 वर्षीय इन्द्रा मंगलवार की सुबह संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको उसका देवर रंजीत आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की जानकारी होने पर सूचना पर पहुंची उसकी मौसी परिवार के लोगों ने पति सहित ससुराल के कई लोगों पर आग लगाकर जान से मारने का आरोप लगाया। मौसी प्रेमवती ने बताया कि इन्द्रा की शादी को मात्र चार माह जगतपाल सिंह के साथ हुए है। उससे पूर्व उसकी ससुराल आगरा में थी जिसके पति श्याम की मौत होने पर दूसरी शादी की गयी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखवाया।

Read More »

रामगढ़ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जुआरियों से हजारों की नगदी तांस के पत्ते बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ पुलिस ने रात्रि में गस्त के दौरान हारजीत की बाजी लगा रहे पांच लोगों को हजारों की नगदी सहित दबोच लिया। जिनके पास से तांस के पत्ते भी बरामद किये गये है।
थाना रामगढ़ के उ0नि0 जाबिद खाॅ, उ0नि0 सूरजमल सिह अपने साथियों के साथ रात्रि में गस्त कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम रैपुरा हरीसिंह के खाली प्लाट में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए मौके से रैपुरा निवासी जनवैद सिंह पुत्र भूरीसिंह, बाबूराम पुत्र मटरू गुलाब सिंह पुत्र रामदयाल, अमर सिंह पुत्र सीताराम, राहुल पुत्र राकेश जाटव आदि लोग थे। जिनके पास से 650 माल फड, ताॅस के पत्ते, जामा तलाशी पर 3010 रूपये बरामद किये गये। पुलिस ने उक्त सभी लोगों के खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज कर जेल भेजा।

Read More »

टूण्डला विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए भाजपा की ग्रामों में चौपाल का हुआ शुभारम्भ

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। उपचुनाव को देखते हुए भाजपा ग्राम चौपाल अभियान चलाएगी। इसके लिए पार्टी के जनप्रतिनिधियों, प्रदेश, जिले एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
गांव ओखरा में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल वर्मा द्वारा चौपाल लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बृज क्षेत्र मंत्री उदयप्रताप सिंह ने कहा कि टूंडला विधानसभा क्षेत्र की 65 ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाई जाएंगी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री नगर में चौपाल लगाएंगे, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला उसायनी में, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री रजावली में, जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र लोधी नगला डूंगर, गंगापुर, मनी की मढ़ैया, मोहम्मदाबाद में, सांसद डा. चंद्रसैन जादौन भीतरी, राजपुर, गांगनी, कातिकी, पिपरौली, गढ़ी हंसराज में, विधायक फिरोजाबाद मनीष असीजा कोटला बर्तरा, चनौरा, मिलिक, हलपुरा, नगला रामकुंवर, जाटऊ, नारखी, चुल्हावली, कायथा सहित 10 स्थानों पर चौपाल लगाएंगे मेयर फिरोजाबाद नूतन राठौर, रामगढ़, सेवला, असन, जौंधरी, बछगांव, गढ़ी रंछोर, रामपुर, कटेलिया, जाखई में चैपाल लगाएंगी।

Read More »

पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद आरोपियों कों गिरफ्तार न किए जाने को लेकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना नारखी के गांव हुसैनपुर निवासी संतोष सविता पुत्र होती लाल ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि 18 जून को चरन सिंह, प्रेमाल, हरेन्द्र निवासी खेड़ा उलाऊ, संजय निवासी कुतकपुर जारखी व विनोद निवासी हजरतपुर उनका अपहरण कर ले गए थे। जिसकी रिपोर्ट पुत्र द्वारा कराई थी। बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं। जिससे वह और परिवार के सभी सदस्य भयभीत हैं। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

Read More »

दंपत्ति पुरस्कार योजना का लाभ उठाये

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि शासन द्वारा विधवा महिला से विवाह करने पर दंपत्ति पुरस्कार योजना के अंतर्गत 11000 रू0 का अनुदान स्वीकृत किया जा रहा है। जनपद में ऐसे पात्र लाभार्थियों जो इस योजना से लाभान्वित होना चाहते हैं वह जिला प्रोवेशन कार्यालय विकास भवन सिविल लाइन डबरई कमरा नंबर 124 में आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित शर्तों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Read More »

वाकलपुर ग्राम के राशन डीलर की लोगों ने की शिकायत

संबंधित अधिकारी द्वारा नहीं की जा रही कार्यवाही-ग्राम प्रधान
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत वाकलपुर के राशन डीलर द्वारा पात्र व्यक्तियों को राशन वितरण न किए जाने की शिकायत ग्राम प्रधान एवं अन्य लोगों द्वारा जिलाधिकारी से की गई है। जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत वाकलपुर के राशन डीलर द्वारा काफी समय से लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन डीलर द्वारा राशन की दुकान पर अभी तक किसी भी प्रकार की कार्ड धारकों की सूची भी चस्पा नहीं की गई तथा राशन वितरण रजिस्टर पर फर्जी हस्ताक्षर एवं अंगुठा लगाकर राशन एवं मिट्टी के तेल की खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है। राशन डीलर द्वारा साल में दो या तीन बार ही मिट्टी के तेल का वितरण किया जाता है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि पिछले अक्टूबर माह में भी शिकायत की गई थी, इसके बाद मामला रफा-दफा कर दिया गया। शिकायती पत्र में कहा गया है कि उक्त राशन डीलर द्वारा राशन वितरण के उपरांत ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव एवं संबंधित लेखपाल तथा ग्राम सभा के किसी सदस्य से वितरण प्रमाण पत्र पर आज तक हस्ताक्षर नहीं कराये गए हैं।

Read More »

छात्रा की अश्लील फोटो वायरल करने का मुकदमा दर्ज

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के एक गाॅव की एक छात्रा को युवक ने पहले दोस्ती की और फिर उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसकी अश्लील फोटो खींच ली। साथ ही छात्रा को ब्लैकमेल करने के लिये फोटो को फेसबुक पर भी अपलोड कर दिया। इस सम्बन्ध में मामला 9 मार्च का है। छात्रा के पिता का आरोप है कि युवक अब उन्हें धमकी दे रहा है कि उन्होने अपनी पुत्री की शादी दूसरी जगह की तो वह उसे पुत्री को बदनाम कर देगा। पिता ने एसएसपी से आरोपी के खिलाफ मुकदमा कर न्याय की गुहार लगाई। इस सम्बन्ध में थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गाॅव निवासी बीए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा से फिरोजाबाद आसफावाद निवासी विजय कुमार पुत्र दिनेश ने दोस्ती कर ली। इसके बाद उसका घर पर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि 9 मार्च को युवक ने छात्रा को नशीला पदार्थ मिला दिया था। जिससे वह बेहोश हो गयी। इस दौरान युवक ने छात्रा के अश्लील फोटो खंींच लिये। आरोप है कि युवक अब छात्रा के पिता को धमकी दे रहा है। जिससे परेशान होकर छात्रा के पिता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। वही थाना प्रभारी अजय किशोर का कहना है। छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

Read More »

उत्पीड़न के विरोध में लेखपालों का धरना प्रदर्शन, शासन के खिलाफ नारेबाजी

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील शिकोहाबाद अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में मंगलवार को सभी लेखपालों ने शासनादेश निर्गत न करने तथा लेखपालों की मांगों के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर लेखपालों ने शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की मांगों के संबंध में मुख्य सचिव द्वारा 16 जुलाई 2018 व अपर मुख्य सचिव राजस्व के निर्णय नौ जुलाई 2019 के अनुसार शासनादेश निर्गत न करने को लेकर लेखपालों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर आज संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर लेखपालों ने कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Read More »