Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मांगें नहीं मानीं तो सड़कों पर पढ़ेंगे हनुमान चालीसा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिंदू जागरण मंच के प्रदेशव्यापी आव्हान पर आज हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसील सदर पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के आदेश को अमल में लाते हुए मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाए जाएं, खुले में व सड़कों को अवरुद्ध कर पढ़ी जाने वाली नमाज को बंद कराया जाए, अलीगढ़ में हिन्दू विरोधी मानसिकता वाले जिलाधिकारी को बर्खास्त किया जाए, अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री तथा अन्य जिलों में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज हुए मुकद्दमे वापस लिए जायें।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मांगों को नहीं माना गया तो हिंदू जागरण मंच पूरे प्रदेश में मंदिरों के सामने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा एवं मंदिरों पर भी तेज आवाज के ध्वनि विस्तारक लगाकर आरती की जाएगी।

Read More »

उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन व कैंडल मार्च

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई घटना के विरोध में कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर नारायण प्रसाद पिप्पल की अध्यक्षता एवं सभासद विनोद कर्दम के संचालन में बैठक हुई।
बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी है क्योंकि इस तानाशाही सरकार ने उस परिवार को बहुत ज्यादा दुखी और परेशान किया है। आज प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी ताकत का जितना गलत इस्तेमाल कर सकती है, उतना गलत इस्तेमाल कर रही है और इसका जीता जागता उदाहरण विधायक कुलदीप सिंह सेंगर हैं। जिस विधायक के घर पर एक नाबालिग बेटी रोजगार मांगने जाती है उस बेटी के साथ बलात्कार किया जाता है और जब पीड़िता पुलिस में रिपोर्ट कराती है तो रिपोर्ट नहीं की जाती। कोर्ट की शरण में जाकर पीड़िता को राहत मिलती है और गिरफ्तारी भी जब होती है जब पीड़िता मुख्यमंत्री के आवास के बाहर जाकर आत्मदाह का प्रयास करती है।

Read More »

विभिन्न प्रजातियों के एक हजार पौधे लगाये

मेंड/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत द्वारा नगला रूंद मार्ग पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजातियों के एक हजार पौधे रोपे गये। इस मार्ग के अलावा समीपवर्ती इलाकों में भी वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण समारोह में मुख्य अतिथि युवा उत्थान अभियान की सूत्रधार शैलजा मिश्र मौजूद थीं। जबकि अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक किशनसिंह नेताजी ने की।
नगर पंचायत चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य के नेतृत्व में हुये वृक्षारोपण कार्यक्रम से हरित मैंडू का सपना साकार करने में मदद मिलेगी। श्री आर्य ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि जीव व वन को मिलाकर ही जीवन बना है। वृक्षों का महत्व नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने अधिकाधिक पेड़ लगाने व उनका संरक्षण करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एक सामाजिक कार्यकर्ता को बुलाकर नगर पंचायत ने सकारात्मक संदेश दिया है।

Read More »

बेटे के गम में मां ने तोडा

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मोहल्ला आशानगर में एक युवक की मौत के बाद उसकी मां ने भी कुछ घंटों बाद दम तोड दिया। जिससे मोहल्ले में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार अफसर पुत्र अनबरी पत्नी बाबू खां काफी समय से बीमार था। जिसका उपचार सरकारी और प्राईवेट चिकित्सकों से चल रहा था। बताते हैं कि सुबह अफसर की बीमारी के चलते मौत हो गई। घर में मातमी माहौल पैदा हो गया। सभी रोने लगे। मगर कुछ देर बाद बेटे के गम में मा ने भी प्राण त्याग दिए। जिससे मोहल्ले में मातम छा गया। और परिजनों में करूण क्रंदन मच गया। देर शाम मोहल्ले वालों ने परिजनों के साथ मृतकों के शवकों का अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More »

यदि बेटा पैदा नहीं किया तो संपत्ति से कर दूंगी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। यदि तेरे बेटा पैदा नहीं हुआ तो तुझे चल अचल संपत्ति से अलग कर दूंगी। यदि पत्नी बेटा देने लायक नहीं है तो तलाक देकर दूसरी शादी कर मगर मुझे नाती दे। यह वेदना गांव अकबरपुर निवासी चंद्रभान पाल सिहं पुत्र हरिपाल सिंह की है, कोतवाली में रोते हुए चंद्रभान ने एसएचओ का बताया कि उसकी मां पुराने विचारो की है, चंद्रभान ने बताया कि उसके पास दो बेटी मुस्कान और कु0 पूजा हैं। उनकी परवरिश वह खूब अच्छी तरह कर रहा है। फिर भी उसकी मां श्रीमती प्रेमवती देवी उस पर दबाव डाल रही है कि यदि घर में बेटा नहीं हुआ तो उसे संपत्ति से बेदखल कर देगी। मां के साथ उसका छोटा भाई पुष्पेन्द्र भी उनका साथ देते हुए मानसिक पीडा देता है। जिससे में काफी आहत हूूॅ। पीडित चंद्रभान ने डीएम रमाशंकर मौर्य, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, व कोतवाली में अपनी दुखभरी कहानी वयां करते हुए अपने साथ हो रहे अन्याय से छुटकारा पाने एवं अपनी पत्नी तथा पुत्रियों की रक्षा की मांग की है।

Read More »

एंटीरोमियो दस्ते ने आधा दर्जन लोग पकड़े, पांच भेजे जेल

पुलिस और ग्रामीणों को देखकर एक भागा पांच दबोचे
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने गांव रूदायन से महिलाओ से छेडखानी करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन लोगों का एक साथी भाग जाने में कामयाब हो गया। एसएचओ पहलवान सिंह के अनुसार पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा सीओ रामशब्द यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधी धर पकड अभियान के दौरान कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशंरण यादव मंगलवार की सुबह गश्त पर थे। तभी ग्रामीणों ने सूचना दी कि कुछ लोग जंगलों को जाने वाली महिलाओं से अशलील हरकत और आवाजकशी कर रहे है। एसआई ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोखर वाली पुलिस पर पहुंचे जहां कुछ लोग महिलाआंे से अश्लील हरकत और आवाजकशी में संलिप्त थे। पुलिस को देखकर यह लोग भागने लगे। तभी एसआई ने अपने हमराहों के साथ घेराबंदी कर इन चारों लोगों को दबोच लिया और कोतवाली ले आए। उक्त लोगों से पुलिस ने एक कार भी बरामद की।

Read More »

दवा लेने आई महिला नहीं पहुंची घर

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव लहौर्रा से सासनी सीएचसी में दवा लेने आई दिव्यांग महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों की चिंता बढ गई है। महिला को काफी तलाशने के बाद भी महिला का कोेई पता नहीं चला है, गायब महिला के पति ने अपनी पत्नी के गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई है। मंगलवार को कोतवाली में दर्ज कराई गुमशुदगी में गांव लहौर्रा निवासी टीटू पुंत्र चरन सिंह ने कहा कि उसकी पत्नी दिव्यांग है, जो दोनों पैरों से चल नहीं सकती दिनांक 24 जुलाई दिन बुधवार को जब टीटू मजदूरी करने के लिए सासनी आ गया। तभी उसकी पत्नी कविता देवी करीब ग्यारह बजे चार वर्षीय पुत्री को लेकर सासनी सरकारी हाॅस्पीटल में दवा दिलाने आई दवा दिलाकर वह वापस घर नहीं लौटी। शाम जब वह घर पहुचा तो पत्नी के घर न पहुंचने की जानकारी हुई। रात को फोन द्वारा आस-पास रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया मगर कोई सुराग नहीं मिला। जिसकी टीटू ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।

Read More »

संदिग्ध हालत में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र लालऊ में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही अपने घर ले गये। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे।
थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव लालऊ निवासी 25 वर्षीय पूनम पत्नी राजेश अपने घर से आज तडके शौचक्रिया के लिए खेत की ओर गयी थी। जहां से वापस आकर अपने घर पहुंची, कि अचानक अचेत होकर गिर गयी। जिसको परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाॅ चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतक के भाई मंगल सिंह ने बताया कि उसकी मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। महिला को कुछ दे दिया है। जिससे उसकी मौत हो गयी। दोनो पक्ष के लोग महिला के पोस्टमार्टम की बात सुनकर अपने घर ले गये। उक्त मामले में थाना उत्तर पुलिस ने बताया कि महिला के बारे में किसी प्रकार की सूचना नहीं हैै अगर तहरीर आती है तो जाॅच कर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित हुई गोष्ठी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांता होटल में पर्यावरण विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओ ने पर्यावरण संरक्षण के उपायों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख बनारसी दास शर्मा ने कहा कि विकास के नाम पर एवं बढ़ती आबादी के चलते वृक्षों को अनियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिए। इसके स्थान पर प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम पांच-पांच पौधे लगाकर उन्हें बढ़े होने तक देखभाल करें। पृथ्वी की सुन्दरता पेड़ है। उनसे गर्मी में राहत मिलने के साथ-साथ पर्यावरण शुद्व रहता होता है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार शर्मा ने वर्षा का पानी जमीन में संचय करने की अपील की। साथ ही कहा कि समस्त औद्योगिक इकाईयों, शैक्षणिम संस्थान एवं सरकारी कार्यालयों में शोख्ता बनाकर पानी को जमीन में चार्ज किया जाये। वहीं कार्यक्रम में डा. एसके गुप्ता, डा. मुकेश शर्मा, नवनीत मिश्रा, उमेश शर्मा, गिरिश शर्मा, प्रभाकर विद्यार्थी, विनय, राजू शंखवार, राजीव मिश्रा, आरडी सिंह आदि ने अपने-अपने विचार प्रकट किये।

Read More »

इंडियन रोटी बैंक का सपना, भूखा न सोये कोई अपना का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। इंडियन रोटी बैंक परिवार फिरोजाबाद के द्वारा जरूरतमंदो को भूखा न सोने का संकल्प लेकर कार्य प्रारम्भ किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोंये और उसके भर पेट भोजन मिल सके।
इंडियन रोटी बैंक का सपना, भूखा न सोये कोई अपना का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश चौरसिया, संस्थापक विक्रम पांडेय, मयंक भटनागर, विकास गुप्ता, भूपेन्द्र उपाध्याय, अतुल जैन, विशिष्ट अतिथि राजीव पालीवाल (कुकू) अशोक यादव, श्याम सिंह यादव पार्षद की मौजूदगी में शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में इंडियन रोटी बैंक फिरोजाबाद के जिला कोआर्डिनेटर प्रांजल सिंघल, वाइक कोआर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह, सोमय पालीवाल, एडवायजरी हेड विकास सिंह, वर्किग टीम नमन जैन, संयोजक राघव जिंदल, बादल चेलानी, जीतू गुप्ता, आर्यन प्रजापति, जसवीर सिंह मल्होत्रा, सुधीर कुमार सिंघल, अर्जुन सिंह, आरूष सिंह आदि सक्रिय सहयोगियों की उपस्थिति में इंडियन रोटी बैंक के सपने को साकर करते हुए फिरोजाबाद के जरूरतमंदो को भूखा न सोने का संकल्प लेकर कार्य प्रारम्भ किया गया।

Read More »