Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सुभाष तिराहे से रामनगर चलने वाले आटो चालकों ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुभाष तिराहे से रामनगर जाने वाले आटो चालको ने मंगलवार को नगर विधायक से मुलाकात की। उन्होंने नगर विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि सुभाष तिराहे से रामनगर जाने वाले लगभग पांच दर्जन आटो रोजना अपनी रोजी रोटी कमाकर गुजार कर रहे है। लेकिन प्रशासन द्वारा हम लोगों को आटो खड़ा करने के लिए सच्चा बच्चा बुक सेंटर के पास स्थान दिया गया था। लेकिन दुकानदारो के चलते प्रशासन द्वारा हम लोगों के आटो वहाॅ से हटा दिए गए है। वहाॅ पर केवल तीन आटो खड़े करने की जगह दी गई है। जबकि वहाॅ से लगभग पांच दर्जन आटो रोजना चलते है। वहीं महेन्द्र सिंह दरोगा जी द्वारा आटो को सीज एवं चालन काटे जा रहे है। पूरे दिन मेहनत मजदूरी करने के बाद 500 रूपये बचते हैै। अगर यही क्रम रहा तो हमारा परिवार भूखमरी की कगार पर आ जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं आटो एसोसियेशन के द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने समस्या समाधान की बात कही थी। इसके बाबजूद पुलिस द्वारा हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है। आटो चालकों ने नगर विधायक मनीष असीजा से सुभाष तिराहे पर आटो खड़ा करने एवं पुलिस द्वारा उत्पीड़न न किये जाने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में नीतेश, विनोद, उमेश, अमित राठौर, आशोक राठौर, देवू, सोनू, सुनीता ठाकुर, जितेन्द्र, मुकेश राठौर, उदय सिंह, नितिन मिश्रा, संजय आदि मौजूद रहे।

Read More »

टेंण्डर निरस्त होने पर पार्षदों ने नगर निगम में काटा हंगामा, नारेबाजी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार द्वारा मंगलवार को लगभग सात-आठ दिन पहले हुए टेंण्डरों को निरस्त कर दिया गया। जिसको लेकर पार्षदों ने नगर निगम में हंगामा काटा। वहीं पार्षदो द्वारा नगर निगम के गेट को बंद कर दिया गया।
नगर निगम में सात-आठ दिन पहले हुए टेंण्डरों की शिकायत कृष्णमुरारी अग्रवाल के द्वारा शासन को भेजी गई थी। जिसमें कहा गया था कि गलत तरीके से टेंण्डर कराये गये। जिसको लेकर नगर आयुक्त ने सभी टेंण्डरों को निरस्त कर दिया। जिसको लेकर महापौर नूतन राठौर ने पार्षदों की एक बैठक बुलाई। जिसमें पार्षदों ने कहा सभी टेंण्डर सही तरीके डाले गये हैं। इसके बाबजूद नगर आयुक्त द्वारा टेंण्डर निरस्त किये गये है। जिसको लेकर पार्षदो ने नगर निगम में जमकर हंगामा काटा। वहीं पार्षदों ने नगर निगम का गेट भी बंद कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर नगर मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त नगर निगम पहुंचे। जहाॅ पार्षदों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More »

करंट लगने से वेल्डर गंभीर घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम लहुरी मऊ स्थित पावर प्लांट कंपनी में आज दोपहर वेल्डिंग करते समय करंट लगने से वेल्डर रणधीर 26 वर्ष पुत्र छोटे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हमीरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर घायल को हैलट कानपुर के लिए रेफर किया गया है। पीड़ित की हालत नाजुक बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया सोमवार को करंट लगने से लोकेंद्र 35 वर्ष पुत्र किशन पाल की मौत हो गई थी। मृतक के भाई रवि प्रताप ने हत्या की आशंका प्रकट की है।

Read More »

बाइक से गिरकर युवक घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला कूष्मांडा नगर निवासी मुकेश कुमार घाटमपुर से कुरियाँ बाइक द्वारा जा रहा था। कुरियाँ मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुये डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया है।

Read More »

शिक्षामित्र से ढाई लाख की टप्पे बाजी

न्याय के लिए घाटमपुर कोतवाली पुलिस से लगाई कार्यवाही की गुहार
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बन्द बीमा पालिसी का लाखों रुपया दिलाए जाने का झांसा देकर टप्पर बाजो ने शिक्षामित्र से ढाई लाख रुपए ठग लिए ठगी का अहसास होने पर शिक्षामित्र न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाजपुर निवासी रिटायर्ड कानूनगो नेम चंद्र का पुत्र जय किशोर शिक्षा विभाग में शिक्षा मित्र है पीड़ित जय किशोर ने पुलिस को बताया कि उसने सन 2017 में फ्यूचर जनरली लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस की मनी बैक पॉलिसी ली थी। लेकिन आर्थिक कारणों के चलते पालसी उसे बंद करना पड़ी थी। बीती 30 जनवरी 2018 को भरत शास्त्री का फोन उसके पास आया जिसने उसे फ्यूचर जनरली इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बताते हुए कहा कि आपकी पाल्सी में अब तक अमाउंट ₹866490 है। अगर आप अपना पैसा लेना चाहते हैं तो कुल धनराशि का 7% यानी कि ₹56000 जमा करना होगा।

Read More »

प्रशासन के साथ मिलकर जन कल्याण के लिए हाथ बढ़ाये उद्यमी:डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीएसआर की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि कंपनियों का सामाजिक दायित्व, जिसे अंग्रेजी में कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसिब्लिटी यानी सीएसआर कहते हैं, केंद्र सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन आता है। जिलाधिकारी ने बैठक में कम्पनियों के मेन सदस्य न उपस्थित होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगली बैठक में कंपनी के जिम्मेदार ही व्यक्ति उपस्थित होगे जिससे कि कोई निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि अपनी अपनी कम्पनी की रिपोर्ट तीन सप्ताह में उपलब्ध करा दे। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये कि अगली बैठक जिला उद्योग बन्धु में ही रखी जाये जिससे कि उस बैठक में सभी उद्यमी होते है और सही निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि शासन के साथ मिलकर उद्यमी जनकल्याण के लिए बढ़ाये।

Read More »

कानपुर प्रेस क्लब के पौधरोपण कार्यक्रम में पत्रकारों के फ्री इलाज का डॉ राकेश वर्मा ने किया वादा

हृदय रोगियों के लिए डिस्प्रिन और एटोरवा टेबलेट रामबाण,हमेशा रखे पास : डॉक्टर राकेश वर्मा
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। हृदय रोगियों के लिए डिस्प्रिन और एटोरवा टेबलेट रामबाण है सभी हृदय रोगी हमेशा इन दोनों टेबलेट को अपने पास रखे उक्त बात हृदय रोग संस्थान के सीनियर सर्जन डॉक्टर राकेश वर्मा ने कानपुर प्रेस क्लब के औषधीय पौधारोपण और सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कानपुर के हृदय रोग संस्थान में सभी पत्रकारों का फ्री इलाज होगा। इस दौरान डॉक्टर राकेश वर्मा ने पत्रकारों हृदय रोग से बचाव के कई टिप्स दिए। इस मौके पर पनकी हनुमान मंदिर के महंत कृष्ण दास और शहर काजी आलम रजा नूरी की विशेष मौजूदगी में डॉक्टर राकेश वर्मा का शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इससे पूर्व शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल और डॉक्टर राकेश वर्मा ने औषधीय आर्चरी पौधों का रोपण किया। शिक्षक पार्क में अमरूद, केला, पपीता, तुलसी, जामुन सहित कई औषधि पौधों को रोपित किया गया।

Read More »

डाक विभाग ने “भारतीय डाक की एक पहल : गंगाजल आपके द्वार” पर जारी किया विशेष आवरण

लखनऊ जीपीओ में डाक निदेशक केके यादव ने किया विमोचन
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। पवित्र गंगाजल का हमारे जीवन में विशेष महत्त्व हैI नित्य पूजापाठ, मांगलिक अनुष्ठानों एवं षोडश संस्कारों में गंगाजल की आवश्यकता होती हैI अत: पवित्र गंगाजल की उपादेयता, महत्ता एवं मांगलिक कार्यों में इसके सर्वाधिक उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए डाकघरों द्वारा पवित्र गंगाजल की बिक्री और वितरण आरम्भ किया गया है। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने लखनऊ जीपीओ में “भारतीय डाक की एक पहल : गंगाजल आपके द्वार” पर विशेष आवरण और विरूपण का विमोचन करते हुए कहीं। चीफ पोस्टमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश द्वारा अनुमोदित उक्त विशेष आवरण को उत्तर प्रदेश के सभी प्रधान डाकघरों में भी जन जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से जारी किया गया।

Read More »

डिफाल्टर शिकायत होने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों के एक माह का रोके वेतन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस सन्दर्भ, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस सन्दर्भों के कार्यालयवार समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा करने के पश्चात आईजीआरएस में कुल आज के दिन तक 925 डिफाल्टर लंबित शिकायते है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज व कल का दिन है सभी डिफाल्टर की श्रेणी को खत्म करे अन्यथा अगस्त माह में देखा जायेगा कि किस विभाग की ज्यादा शिकायते लंबित डिफाल्टर की श्रेणी में है उसी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में जिला उद्योग केन्द्र 2, जिला पूर्ति अधिकारी 8, मुख्य चिकित्साधिकारी 2, डूडा 4, बेसिक शिक्षा 7, प्रभागीय वनाधिकारी 2, विद्युत 3, जिला कृषि अधिकारी 1, पीडी 1, पंचायत राज 1 आदि तथा आनलाइन सन्दर्भ में डीएसओ 43, रोडवेज 17, एसडीओ रसूलाबाद 16, तहसीलदार सिकन्दरा 15, सरवनखेडा बीडीओ 11, वन विभाग 8, खण्ड शिक्षा अधिकारी सिकन्दरा 6, ईओ डेरापुर 4 आदि विभाग डिफाल्टर की श्रेणी में है।

Read More »

सभी विभाग तीन दिन के अन्दर लक्ष्य के अनुसार पौधों की कराये उठान: डीएम

बैठक में पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग की अनुपस्थित डीएम ने दिये कार्यवाही के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में 29,64,898 पौधरोपण का लक्ष्य है जिसमें वन विभाग द्वारा 12,48,430 तथा अन्य विभागों द्वारा 17,16,468 वृक्षारोपण का लक्ष्य है। उन्होंने निर्देश दिये कि 9 अगस्त को सभी विभाग लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रशित वृक्षारोपण करायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर ले। वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के शीर्ष कार्यक्रमों मे से है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। बैठक में पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग की अनुपस्थित पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है।

Read More »