Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

यूपी बीजेपी में क्यों नहीं उभर रही है दलित लीडरशिप

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश से जो झटका मिला है, उससे बीजेपी आलाकमान अभी तक उबर नहीं पाया है। हार की कई स्तरों पर लगातार समीक्षा हो रही है। बीजेपी प्रत्याशियों की हार और वोट प्रतिशत में गिरावट के लिये फिलहाल कई छोटे-छोटे के अलावा दो-तीन बढ़े कारण नजर आ रहे हैं। इसमें प्रत्याशियों के प्रति जनता की नाराजगी के अलावा ओबीसी और दलित वोट बैंक के खिसकने को सबसे बड़ी वजह समझा जा रहा है। इसी के चलते पार्टी के सजातीय मंत्रियों और पदाधिकारियों की लगाम कसने के साथ अब इस वोट बैंक को वापस भाजपा की तरफ लाने की जिम्मेदारी भी सजातीय नेताओं को सौंपी गई है।

Read More »

एक सप्ताह से खाली पड़ी ARTO की कुर्सी, ठप हुआ कामकाज

⇒ हर दिन निराश होकर लौट रहे आवेदक
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों का असर अब धीरे-धीरे समाप्त होता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए भी है कि जिले के सरकारी विभागों में कुर्सियां खाली पड़ी होने पर जिलाधिकारी इन खाली कुर्सियों पर नजर उठाकर नहीं देख रहे हैं। बताते चलें विगत एक सप्ताह से अधिक होने को है लेकिन रायबरेली जिले के संभागीय परिवहन अधिकारी का कार्यभार संभालने वाला कोई नहीं हैं। इस कारण से यहां हर रोज आने वाले आवेदकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बिना मुख्य अधिकारी के हस्ताक्षर हुए उन्हें उनके कागज, लाइसेंस इत्यादि जारी नहीं हो रहे हैं।

Read More »

फिरोजाबाद सेवा समिति ने रक्तदानियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। स्व. रामवती देवी अग्रवाल की स्मृति में फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन होटल गर्ग में किया गया। जिसमें अतिथियों द्वारा 200 रक्तदानियों को प्रशस्त्री पत्र व शॉल उड़ाकर मंच से सम्मानित किया गया।
रविवार को रक्तदाता सम्मान समारोह का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 200 रक्तदानियों का प्रशस्ति पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। स्व. प्रवीन अग्रवाल हिटलर को 70 बार रक्तदान करने के लिए मरणोपरांत रक्तवीर योद्धा रत्न से सम्मानित किया, यह सम्मान उनके परिजनों को भेंट किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष असीजा व महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि रक्तदान इस दुनिया का सबसे महान दान है। जनपद फिरोजाबाद में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रक्तदानियों को समिति द्वारा सम्मानित कर एक सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य किया है। कार्यक्रम संयोजक डॉ अमित गुप्ता रक्तवीर व समिति सचिव असलम भोला ने कहा कि रक्तदानियों का सम्मान समारोह युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया।

Read More »

नगर में वसुंनंदी गुरुदेव महाराज का होगा चातुर्मास

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर की समस्त जैन समाज में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई। नगर में आचार्य वसुंनंदी गुरुदेव महाराज का अपने संघ सहित चातुर्मास होगा।
इस अवसर पर नगर की जैन समाज द्वारा गुरुदेव के चातुर्मास को पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराने हेतु एक समारोह में महावीर जिनालय में चातुर्मास समिति का गठन कर कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। जिसमे संभव प्रकाश जैन को अध्यक्ष, अजय जैन एडवोकेट को महामंत्री, सुरेंद्र कुमार जैन जीएम को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। तत्पश्चात् चातुर्मास समिति के कार्यालय का फीते की गांठ खोलकर सेठ छदामीलाल जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन ने उद्घाटन किया। आचार्य विद्यानंद गुरुदेव एवं आचार्य वसुंनंदी गुरुदेव के चित्र का अनावरण राहुल जैन एमआर एवं राजा जैन गोल्ड पैलेस ने किया। चित्र के सम्मुख दीप प्रजावलित धीरेन्द्र जैन ने किया। अरुण जैन पीली कोठी एवं राजेंद्र प्रसाद जैन राजू ने सदन में उपस्थित सभी आगुंतको से इस चातुर्मास को सफल बनाने के लिए निवेदन किया। महामंत्री अजय जैन ने बताया कि 17 जुलाई को गुरुदेव का नगर में मंगल प्रवेश होगा। प्रातः 6 बजे थाना रसूलपुर पर नगर जैन समाज द्वारा गुरुदेव की अगुआनी की जाएगी।

Read More »

पर्यटन मंत्री ने आवास पर सुनीं जनता की समस्याएं

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को सिरसागंज स्थित अपने कैंप कार्यालय पर सुबह 10 बजे से दूर दराज क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना और उनका निस्तारण कराया। उन्होने कुछ फरियादियों के प्रार्थना पत्र को सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर मौके पर ही निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को उपस्थित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के अतिरिक्त मैनपुरी, इटावा, एटा, फिरोजाबाद सहित अन्य जनपदों से भी फरियादी आए। उनकी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निस्तारण कराया। उन्होने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यों में लापरवाही व शिथिलता की प्राप्त एक शिकायत पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्हे निर्देश दिए कि वह अपने विभागीय सभी कार्यों में तेजी लाऐं। उन्होने कहा कि सड़कों के गढढे व सड़कों के किनारें जलभराव की निकासी एवं सड़कों की पटरियों की मरम्मत आदि कार्यों को तेजी से कराया जाए। उन्होने जन शिकायतें सुनने के दौरान कहा कि अधिकारी जन शिकायतों के प्रति संवेदनशील रहें। आमजन की शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापरक निराकरण किया जाए। ताकि किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या के समाधान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें।

Read More »

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।
थाना उत्तर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दुष्कर्म की धारा में वांछित चल रहे आरोपी पिन्टू उर्फ अजीत कुमार गुप्ता निवासी कायमखेड़ा पटरा कालोनी एशबाग स्टेशन थाना नाका हंडोला लखनऊ को झील की पुलिया से शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, उनि अशोक कुमार मौजूद रहे।

Read More »

थाना दक्षिण के नए भवन के लिए हुआ भूमि पूजन

♦ 7.5 करोड़ की लागत से बनेगी तीन मंजिला बिल्डिंग
♦ डीएम, एसएसपी और विधायक ने हवन में दी आहुतियां
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर की थाना दक्षिण कोतवाली के नए भवन के निर्माण के लिए शासन ने 7.50 करोड़ रूपया स्वीकृत कर दिया है। बजरिया स्थित पुरानी कोतवाली की जगह पर विधि विधान से भूमि पूजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि अधिकारीगण मौजूद रहे।
बजरिया सब्जी मंडी के पास थाना दक्षिण के नए भवन के निर्माण के लिए शहर विधायक मनीष असीजा, डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, ने भूमि पूजन के साथ ही हवन यज्ञ किया। विधि विधान से नए भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। विधायक श्री असीजा ने कहा कि थाना भवन के निर्माण के लिए साढ़े सात करोड़ रूपया स्वीकृत हुआ है। जिसमें डायल 100 रूम के साथ ही रिक्रिएशन रूम, 36 व्यक्तियों के लिए बैरक, मीटिंग हाल, स्टोर, किचिन, डायनिंग हाल, दो गैराज, पावर बेकअप रूम, सीसी रोड, वाटरलाइन, नलकूप समेत विभिन्न काम कराए जाएंगे। यह थाना तीन मंजिला होगा। डीएम ने कहा कि तय समय के अंदर इस थाने का निर्माण कराने के लिए संबंधित ठेकेदार और एजेंसी मालिक को निर्देशित किया गया है।

Read More »

महिला आयोग की शिकायत पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ केस दर्ज

राजीव रंजन नाग : नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। सुश्री शर्मा की शिकायत के आधार पर, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने रविवार को भारतीय दंड संहिता की जगह लेने वाली नई आपराधिक संहिता, भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 79 यानि किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के तहत केस दर्ज हुआ है। महुआ मोइत्रा पर सोशल मीडिया साइट के पोस्ट में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगा है।
महिला आयोग ने शुक्रवार (5 जुलाई) को दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी। स्पेशल सेल ने रविवार (7 जुलाई) को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट अब उस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल की जानकारी लेगी, जिससे रेखा शर्मा के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।
क्या है मामला?
दरअसल, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा हाल ही में हाथरस हादसे को लेकर घटनास्थल पर पहुंची थीं।

Read More »

भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

♦ सक्षम अधिकारियों ने सीयूजी नंबर पर बात करने से बनाई दूरी…
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। जिले के अंदर न्यायिक व्यवस्था को तार तार करने में जुटी ऊंचाहार पुलिस पर अब शायद क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार का भी कंट्रोल नहीं रहा। जिसकी वजह से लगातार ऊंचाहार कोतवाली में तैनात सिपाही और दरोगा पर आरोप लगते रहे हैं लेकिन अब तो पूरी ऊंचाहार कोतवाली गंभीर सवालों के घेरे में आ चुकी है। जिसके बाद कोतवाल अनिल कुमार सिंह अब अपनी कुर्सी बचाने के लिए माफी मांगते नजर आए।
बताते चलें कि आज रविवार को रायबरेली की जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी अचानक से ऊंचाहार कोतवाली पहुंची और पुलिस महकमे के विरुद्ध कोतवाली परिसर के अंदर जमीन पर अकेले ही धरने पर बैठ गई। कोतवाली परिसर के अंदर जिले की महिला जिला पंचायत अध्यक्ष के इस तरह अचानक से धरने पर बैठ जाने पर कोतवाली पुलिस के पसीने छूट गए। हालांकि उच्चाधिकारियों के पहुंचने से पहले ही कोतवाल अनिल कुमार सिंह विनती करके धरने को समाप्त करा लिया। इस बीच वह जिला पंचायत अध्यक्ष से विनती करते हुए नजर आए और उनसे कुर्सी पर बैठने का अनुरोध करने लगे। कोतवाल की की काफी विनती के बाद उन्होंने धरने को खत्म किया और फिर मौजूद मीडिया को बयान दिया, जिसमें उन्होंने ऊंचाहार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।
बता दें कि रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी की सीट से रंजना चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि करीब एक महीने से ऊंचाहार पुलिस की कार्यशैली से वह नाराज चल रही हैं।

Read More »

सांसद का प्रतीकात्मक पुतला दहन करने से कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

मथुरा: जन सामना संवाददाता। वरिष्ठ काँग्रेस नेता युवा काँग्रेस व एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीन ठाकुर जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस एनएसयूआई मथुरा सेवादल के कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों बीएसए कॉलेज मथुरा के पीछे हुए टंकी हादसे से जिसमें प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी टंकी 2 वर्ष पूर्व जिसका निर्माण भाजपा के कार्यकाल में हुआ था वह रेत की तरह ढह गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और 20 लोग गम्भीर घायल हो गए लेकिन मथुरा की सांसद एक बार भी चुनाव जीतने के बाद मृतकों के परिजनों से मिलना तो छोड़िए मथुरा ही नहीं आई है । इसके विरोध में आज हेमामालिनी का प्रतिकारात्मक पुतला होलीगेट पर दहन करने जा रहे थे जिनसे पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक डंडों के बल पर पुतला छीनने का प्रयास किया ।
इस मौके पर प्रवीण ठाकुर जी ने बताया कि सांसद जी इतने बड़े हादसे के बाद भी पीड़ितों से मिलने नही आई क्या उन्हें इसीलिए जिताया था मथुरा की जनता ने इससे बढ़िया तो हेमामालिनी जी इस्तीफा दे दे अगर वो जनता का दुख नही बाट सकती तो ।

Read More »